Thursday 8 March 2018

सावधान! ऐसी चाय पीने से जा सकती है जान, वजह नहीं जानते होंगे


चाय helath के लिए फायदेमंद है। गर्मागर्म चाय पीते ही थकान मिट जाती है और mood fresh हो जाता है। लेकिन अगर यही चाय गलत कप में डालकर पिएं तो जानलेवा साबित हो सकती है। आमतौर पर ठेले या ढाबे पर मिलने वाली चाय plasric के cup में ही दी जाती है। हालांकि, इस तरह चाय पीना गर्म जहर पीने के बराबर है।

दरअसल, cup बनाने के लिए जिस plastic का इस्तेमाल किया जाता है उसमें बिस्फिनॉल-ए और डाईडथाइल हेक्सिल फैलेट नामक chemical मौजूद होता है। जैसे ही यह गर्म चीज के संपर्क में आता है, यह टूटकर उसमें घुलने लगता है। जब ऐसी cup में गर्म चाय डालते हैं तो ये chemicals चाय में घुलकर हमारे body के अंदर जाते हैं और हमारे health पर बुरा असर पड़ता है।

सिर्फ चाय नहीं, बल्कि plastic के बने plates में खाना खाना भी हानिकारक है। वहीं, अगर हम किसी hotel से खाना pack कराते हैं तो वह भी plastic के बर्तन या पैकेट में मिलता है। इस तरह वह खाना भी harmful बन जाता है। Plastic की जगह paper या thrmacol से बने डिस्पोसेबल कप में ही चाय-कॉफी पिएं। अगर कुल्हड़ वाली चाय मिल जाए, तो फिर कहना ही क्या!

Wednesday 7 March 2018

इन 16 Smartphone से निकल रहा है खतरनाक Radiation, आप कौन सा कर रहे यूज?



रेडिएशन प्रोटेक्शन के German Federal Office ने 16 phones की list जारी की है।

Radiation प्रोटेक्शन के German Federal Office ने 16 फोन की लिस्ट जारी की है, जिनमें mobile से निकलने वाले radiation की मात्रा बहुत ज्यादा है। यह कंपनी smartphones से निकलने वाले रेडिएशन का database maintain करके रखती है।

हालांकि अभी तक फोन से निकलने वाला कितना रेडिएशन खतरनाक होता है इसकी कोई universal guidelines नहीं है। लेकिन जर्मन फर्म ब्लू एंजल सिर्फ उन स्मार्टफोन्स को certified करता है जो 0.60 किलोग्राम पर वाट से कम radiation करते हैं।

डिपार्टमेंट ऑफ टेलिकॉम गर्वनमेंट ऑफ इंडिया के 2012 के डाटा के अनुसार इंडिया में मोबाइल से निकलने वाले radiation की लिमिट 1.6 वाट पर किलोग्राम रखी गई है। इससे ज्यादा radiation होने पर इसे harmful माना गया है।

फोन से radiation हमेशा निकलता रहता कभी ज्यादा तो कभी बहुत कम। German कंपनी ने जो रेडिएशन का standard बताया है इंडिया में भी वो इसके आस पास ही है।

फोन को जब charging पर लगाते हैं तब सबसे ज्यादा radiation निकलता है। इसलिए चार्जिंग पर फोन लगाकर बात नहीं करनी चाहिए। इस लिस्ट में Xiaomi का नाम इसलिए सबसे ऊपर है क्योंकि वो कम बजट में ज्यादा फीचर वाले फोन उपलब्ध कराती है इसलिए quality से कहीं न कहीं समझौता करना पड़ता है। ऐसा ही हाल दूसरी Chineese कंपनियों का भी है।

अभी हानिकारक रेडिएशन निकालने वाले फोन्स कि जो लिस्ट सामने आई है उसमें Chineese smartphones कंपनियों के फोन सबसे ज्यादा और सबसे ऊपर के पायदान पर है। पहले नंबर पर Xiaomi का Mi A1 है। इसमें किसी भी Indian कंपनी का मोबाइल नहीं है। ये सभी फोन इंडिया में भी उपलब्ध हैं।

16 में से 10 चीनी कंपनियों के फोन है जिसमें Huawei, oneplus आदि शामिल है। American कंपनियों के फोन भी इसमें है।अगर आप भी इन फोन में से किसी फोन को use कर रहे हैं तो ध्यान रखें। फोन निकलने वाले रेडिएशन से स्किन डिसीज से लेकर brain tumer तक होने के chances होते हैं। आईटी एक्सपर्ट के अनुसार रेडिएशन से बचने के लिए ये काम करने चाहिए।

1- फोन जब चार्जिंग पर लगा हो बात न करें

2 -फोन को तकिए के नीचे रखकर न सोएं

3 -रात में सोने के ठीक पहले फोन यूज न करें ।

4 -फोन के गर्म होने पर उसका यूज न करें।

Radiation Level :

Xiaomi MI A1 : 1.75 watt/kg

Onelplus 5T: 1.68 watt/kg

Huawai Mate 9: 1.64 watt/kg

Nokia Lumia 630: 1.51 watt/kg

Huawai P9 Plus : 1.48 watt/kg

Huawai GX8: 1.44 watt/kg

Huawai P9: 1.40 watt/kg

Huawai Nova Plus : 1.41 watt//kg

One Plus 5: 1.39 watt/kg

Huawai P9 lite: 1.38 watt/kg

iPhone7: 1.38 watt/kg

Sony Xperia XZ1 compact: 1.36 watt/kg

iPhone 8: 1.32 watt/kg

ZTE AXON 7 mini: 1.29 watt/kg

Blackberry DTEK60: 1.28 watt/kg

iPhone 7 Plus: 1.24 watt/kg