Saturday 10 February 2018

भारत के अनोखे रहस्य


हमारे देश में बहुत सारी प्राचीन कथाये प्रचलित हैं आज भी देश में बहुत wonderful Secrets हैं इन Real Stories को आपको बताते हैं -


Hampi Temple के संगीतमई Pillars: Hampi Temple में Lord Vishnu के अवतार Vithhal जी का विशाल मंदिर है इस मंदिर में 56 Pillars का इस्तेमाल किया गया है ये मंदिर प्राचीन काल की Unique शिल्प कला का Example है इसकी खूबसूरती बहुत Attractive है और साथ ही इसके अलाबा एक अद्भुत रहस्य है जो जो इसको ख़ास बनाती है. इसके Pillars पर हल्का चोट जाये अथवा बजाया जाय तो इसमें से संगीत की सातों स्वर की ध्वनियाँ निकलती हैं. इसीलिए इस मंदिर को Sa Re Ga Ma Tample भी कहा जाता है. जब अंग्रेजों को ये बात पता चली तो उन्होंने इसके Secret को जानने के लिए इसके दो Pillar को काट कर देखा लेकिन ये सिर्फ खोखले / Hollow ही दिखाई दिए कुछ भी समझ में नहीं आया.
मंदिर के Nandi बैल का बढता आकार : Andhra Pradesh के कुन्नूर में मोजूद भगवन शिव के मंदिर में बेहद ख़ास बात है इस मंदिर के नंदी बैल का आकार बढ़ता ही जा रहा है इसके आकार के बढ़ने के करण मंदिर के दो Pillars को हटाना पड़ा था, और अब परिक्रमा करने की जगह भी नहीं बची.
शिव भक्त Kobra नाग : Tamilnadu के एक गाँव के शिव मंदिर में एक अजीब नज़ारा देखने को को मिला , साल 2010 में आरती के दौरान Sadhu ने एक कोबरा नाग को बिल्व पत्र को ले जाते हुए देखा जो जाकर शिव लिंग पर चढ़ा रहा है ऐसा इस नाग ने कई बार किया और इस घटना के बाद ये किस्सा बहुत Famous हो गया.
मंदिर का सांतवा दरबाजा : Tamilnadu के Padmanabh टेम्पल को लेकर बहुत सारी कथाये प्रचलित हैं वहां एक दरवाजा मौजूद है इस दरवाजे को सिर्फ ऐसा साधु खोल सकता है जिसे Garun Mantra आता हैं कुछ लोगों के अनुसार इस दरवाजे के पीछे से Arabian Sea की आवाज़ सुनाई देती है. 

दरगाह में Magic Stone : Pune में हज़रात अली कमर दरवेश की एक चर्चित दरगाह मोजूद है जहा एक Magic Stone है. इस स्टोन को लोग उठाते हैं तो यह बिना बजन के लगने लगता है.
दरगाह में न काटने वाला बिच्छू : Uttar Pradesh के अमरोहा में 13 वीं सदी के सूफी सैय्यद सेफुद्दीन नकवी की दरगाह है. उनकी मज़ार के पर बहुत सारे जहरीले बिच्छू पाए जाते है लेकिन ये बिच्छु कभी किसी को नुकसान नहीं पहुचाते है.

Friday 9 February 2018

क्यों विवाद का कारण बन गयी फिल्म "God ,Sex and Truth " ?



Ramgopal Verma ने वैसे तो Rangeela, Sarkaar ,Stya जैसी फिल्मे बनाकर खूब नाम कमाया है लेकिन अब एक स्पेशल फिल्म बना रहे हैं जिसका नाम "God, Sex And Truth" है.  इस फिल्म को Short में GST बोल सकते हैं, इस फिल्म में रामगोपाल वर्मा ने American Porn Star मिया मालकोवा को शामिल किया है ये पूरी तरह से अश्लील फिल्म है. 

इस फिल्म का ट्रेलर You Tube पर रिलीज़ भी किया जा चुका है और इसने बहुत सारे हिटस भी ले लिए हैं.
इस फिल्म पर Andhra में महिला संगठनों, राजनैतिक दलों और कुछ अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने Objection  जताया है  और इसे Ban  करने की मांग की है. 

यह  फिल्म Nudity  और Vulgar  सामग्री की वजह से विवाद का कारण बनी हुई है जबकि रामगोपाल वर्मा अपनी इस Film  को एक दार्शनिक फिल्म बता रहे हैं, क्योकि इसमें कई दार्शनिकों के विचारों को दिखाया गया है. 

महिला संगठनों का कहना है कि रामू की फिल्म में आपत्तिजनक शब्दों  को दिखा कर समाज में Nudity  परोसी जा  रही  है और ये एक पोर्न फिल्म है जो महिला सशक्तिकरण के नाम से परोसा जा रहा है.
हालाँकि 26 जनवरी को रामगोपाल की इस फिल्म का ट्रेलर ऑनलाइन रिलीज़ कर दिया गया है जिसमे 19 मिनट का वीडियो दिखाया गया है तेलगु समाज सेवी लोगों को ये मूवी से बहुत सारी आपत्तियां हैं 

Thursday 8 February 2018

झाइयों और काले धब्बो को कैसे ख़त्म करें ?

इन Remedies को करने से आप खुद यकीं नहीं कर पाएंगे कि कैसे सारी झाइयां और Black spots गायब को गए हैं -

1 -उपाय : 50  ग्राम तिल का तेल , 50 ग्राम मोम मधुमक्खी वाला, फिर इस तेल में मोम डालकर हल्का गर्म करें जब तक  कि  मोम पूरी तरह से  पिघल न जाएँ।  इस Lotion को रात को सोते वक्त अपने चेहरे पर हलके से मालिश करे और सुबह गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो डेलें।  फिर देखिये इसका फायदा।  इस नुस्खे से चेहरे की झाइयां, कालापन, खुश्की आदि सब समस्याएं  दूर हो जायेगी।  

2-उपाय: किसी भी प्रकार की Skin Problems के लिए, बालों की समस्याओ में,  जले के निशान मिटाने में , कील मुहासों के दाग, झुर्रियों में, काला दाग , झाइयां, घाव के निशान , दाग धब्बे  स्किन की कोई भी Problem के लिए अचूक रामबाण है।  इस उपाय में आप 2 चम्मच Coconut Oil लेकर इसमें 2 कपूर/Camphor की टिक्की को Coco Oil में अच्छी तरह से मिला  लीजिये फिर इसे Cotton द्वारा इस आयल की अपने स्किन पर Masssage करें।  इसे बालों में भी जैसे जूं  पड़ना, बाल झड़ना, सफ़ेद होना, रुसी, गंजापन  आदि सभी समस्याओं में  भी इस्तेमाल कर सकते है।  

3- उपाय : इस Face Pack  को बनाने के लिए 15 -20 तुलसी के पत्ते धो  ले और इस पत्तों को अच्छी से कूट कर रख ले फिर इसमें नीबू का एक चम्मच रस मिला लें और इसमें एक चम्मच बेसन मिला ले अब आपका Face Pack Ready हो गया अब इस Face Pack को  रोज़ाना अपने चेहरे पर लगाना है और सूखने पर पानी से साफ़ कर लें। और साथ ही रात को Aloevera Gel लेकर उसमे कुछ बुँदे शुद्ध Desi Ghee की मिला कर अपने चेहरे पर मालिश  करे और सुबह उठकर हलके गुनगुने पानी से धोये। 

आपके चेहरे पर Glow आ गया है और झाइयां और कालापन दूर हो गया है इस से हर तरह की झाइयां दूर हो जाती है बस आपको कुछ दिनों तक ये लगातार करते रहना है और चेहरे पर बहुत Glow आ जायेगा।  

गोरा होने के लिए फेस मास्क कैसे बनाये ?


Beauty और Skin Care Remedy से खुद को जवान और गोरा बना सकते हैं। ... 

1-गोरा रंग पाने के लिए उपाय: एक Spoon  बेसन, Half Spoon बादाम पाउडर, आधा स्पून नींबू का रस, आधा स्पून दूध लेकर इसका एक पेस्ट बना लीजिये फिर इसे अपने चेहरे पर लगा कर छोड़ दीजिये और आधा घंटे के बाद सादे पानी से चेहरा धो लीजिये। ऐसा Week में  2 बार करते रहने से चेहरा साफ़ होता है और निखार आने लगता है। 

2-कालापन दूर करने का उपाय: ये नुस्खा गर्दन, हाथों और पैरों के कालेपन को दूर करने के लिए बहुत अच्छा उपाय है। इसको बनाने के लिए 3 Spoon बेसन, इसमें एक चौथाई Spoon  हल्दी पाउडर, एक Spoon लेमन का रस, और एक Spoon दही डाल कर मिला लीजिये और Paste बना लें.. और इसको आधा घंटा तक अपने शरीर पर लगा रहने दे फिर इसे पानी से धो लीजिये। ऐसा week में 3 बार करते रहना है. इस Pack को जहाँ भी डार्कनेस या गर्दन, हाथ पैरों पर लगा लीजिये इससे Black Spots दूर हो जायेगे । 

3-ड्राई स्किन में निखार लेन का उपाय: इस पैक को बनाने के लिए एक चम्मच बेसन, आधा चम्मच दूध की मलाई, आधा चम्मच नीबू का रस, और आधा चम्मच Honey मिला लीजिये फिर इसे अच्छे से मिलाकर इस मास्क को अपने चेहरे पर लगाकर 30 मिनट के लिए बाद Wash कर  लीजिये ऐसा week में 3 बार करते रहने से चेहरे की Dryness ख़त्म होती है साथ ही चेहरा Clean And Soft हो जाता है. 

4 - Oily Skin के लिए उपाय: एक चम्मच बेसन, इसमें आधा चम्मच संदल वुड पाउडर, आधा चम्मच दही, एक चुटकी हल्दी और एक चम्मच नीबू का रस मिलकर Paste बना लें. अब इस Mask को चेहरे पर लगाकर 1 घंटे के लिए लगा छोड़ दीजिये, ऐसा सप्ताह में 3 दिन करने से चेहरे को ग्लो मिलता है.  

5-चेहरे के बाल हटाने के लिए उपाय: एक चम्मच बेसन लेकर उसमे आधा चम्मच नीबू का रस और थोड़ा सा पानी मिलाकर Paste बना लीजिये अब इस Paste को Face पर लगाकर छोड़ दीजिये और 20 मिनट बाद अच्छी तरह से सूखने पर Paste को ऊपर की तरफ रगड़कर उतार लीजिये और फिर पानी से चेहरा Wash कर लीजिये। ऐसा week  में दो बार करते रहने से चेहरे के अनचाहे बाल धीरे धीरे ख़त्म होने लगते हैं. 

कैसे करें घर पर रूसी उपचार?


Dandruff, जिसे Seborrhoea भी कहा जाता है, ये लोगों, युवा और बुजुर्गों के सिर को Target करता है इसका कारण क्या है। Dandruff के कारण जैसे खराब ब्रशिंग,शैम्पूिंग, सूखी त्वचा, तनाव और अनुचित आहार हैं, आपके सिर को रूसी ग्रस्त बना देते हैं । अगर आप निम्न कारणों से अवगत हैं, तो यह रूसी से बचा जा सकता है। 

1. नारियल तेल और नींबू मालिश
Coco Oil अपने बाल पोषण करता है, जबकि नींबू का रस हानिकारक Chemicals के उपयोग के बिना घर पर Dandruff के इलाज में मदद करता है। नीचे दी गई सबसे आसान रूसी का घरेलू  उपाय है:

1: Coco Oil के 2 बड़े चम्मच गरम करें और नींबू का रस के बराबर मात्रा में मिलाएं।
2: मिश्रण के साथ धीरे से अपने सिर को मालिश करें।
3: शैम्पू के साथ बंद होने से पहले इसे 20 मिनट के लिए छोड़ दें।

2. Methi का उपयोग एक Dandruff  उपाय के रूप में उपयोग करने के लिए रूसी के इलाज के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें:

1: रात में कुछ Methi या मेथी के बीज पानी में भिगोएँ।
2: बचे हुए पानी को निकाल का फेंक दें और नरम बीज को पेस्ट के रूप में मैश करें।
3: Paste को लगभग एक घंटे तक लगा के रखा रहने दें।
4: एक हल्के Shampoo के साथ इसे धो लें।

3. दही
दही के साथ घर पर रूसी का उपचार करना थोड़ा गन्दा है, लेकिन ये बहुत प्रभावी है। Dandruff के लिए घरेलू  उपाय के रूप में दही का उपयोग करने के लिए विधि नीचे दी गई है:

1: अपने बालों पर  कुछ दही लगाएं और मसाज करें 
2: इसे करीब एक घंटे तक लगा रहने दो।
3: इसे अब एक शैम्पू से धो लें ।

4. Baking Soda  Dandruff के लिए एक अच्छा घर उपाय है
रूसी उपचार को घर में Baking Soda के साथ भी किया जा सकता है रूसी उपचार के लिए Baking Soda का उपयोग करने का उपाय नीचे दिया गया है:
1: थोड़ा अपने बालों को गीला करें।
2: अपने बालों को गीला रखते हुए, अपने सिर पर एक चम्मच बेकिंग सोडा रगड़ें।
3: इसे धोने से पहले इसे 60-90 सेकंड के लिए छोड़ दें।

5. Tea Tree oil :चाय के पेड़ के तेल घर पर रूसी का इलाज करने का एक और तरीका है। अपने घर में आसानी से रूसी के इलाज के लिए नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करें:

1: अपने सिर पर चाय के पेड़ के तेल की कुछ बूंदें डालें और इसे समान रूप से फैलायें।
2: इसे 5 मिनट के लिए भिगो दें।
3: इसे हल्के शैम्पू के साथ धो लें।

6. Apple Cider Vinegar भी इस्तेमाल किया जा सकता है, घर पर रूसी के उपाय में. घर पर रूसी और बालों के झड़ने का इलाज थोड़ा मुश्किल हो सकता है। Apple Cider Vinegar  रूसी और बालों के झड़ने के लिए सबसे अच्छा घरेलू उपचार में से एक है। Apple Cider Vinegar  के साथ रूसी के उपचार के तरीके जानें:

1: Apple Cider Vinegar  और पानी को  बराबर भाग मिलाएं और इसे एक तरफ सेट करें।
2: नियमित बाल धोने के बाद, अपने गीले बालों पर इस मिश्रण लागाएँ ।
3: अपने सिर को अच्छी तरह से मालिश करें और इसे 15 मिनट के लिए रगड़ने से पहले छोड़ दें।

7. हिना या मेहंदी
इस सरल उपाय के साथ रूसी का इलाज करें। हिना आपके बालों को नरम करता है, जबकि नींबू का रस रूसी उपचार में अपने आश्चर्य का काम करता है।

चरण 1: चम्मच शराब, दही और नींबू के रस के साथ हिना या मेहंदी मिलाएं।
चरण 2: इस मिश्रण को लगभग 8 घंटे के लिए अलग रखें
चरण 3: इसे अपने सिर और बालों पर लगायें 
चरण 4: इसे लगभग 2 घंटे तक छोड़ दें और फिर अच्छी तरह से धो लें। 

8. नीम रस रूसी इलाज में मदद करता है
नीम में Anti Bacterial गुण हैं और रूसी के लिए एक बढ़िया घर उपाय है। नीचे दी गई विधि आसान और गंदगी-मुक्त है.

चरण 1: एक मोटी Paste बनाने के लिए  Grinder में नीम के पत्तों का एक गुच्छा पीस लें।
चरण 2: इस Paste को अपने सिर पर लागू करें और इसे 10 मिनट या उससे ज्यादा समय तक बैठें।
चरण 3: इसे पानी से धो लें

9. मुल्तानी मिट्टी हेयर पैक
Multani Mitti बाल स्वास्थ्य को बहाल करने में मदद करता है मुल्तानी  मिट्टी का उपयोग करके यह सरल Dandruff उपाय आपको नरम, रेशमी बाल और रूसी-मुक्त बाल देता है।

चरण 1: Multani Mitti, पानी और नींबू के रस का उपयोग करके मोटी पेस्ट बनायें।
चरण 2: अपने बालों और खोपड़ी पर इस मिश्रण को लागू करें और इसे लगभग 20 मिनट तक छोड़ दें
चरण 3: पानी के साथ इसे धो डालें।

10. orange Peel पैक एक घरेलू रूसी उपचार के साथ अच्छी तरह से काम करता है  रूसी हटाने के लिए Orange Peel पैक का उपयोग कैसे करें? 

चरण 1: Food Processer में Orange Peel  डाल कर इसमें कुछ नींबू के रस में भी निचोड़ लें।
चरण 2: सभी सामग्री को एक पेस्ट में पीस लें।
चरण 3: इस Paste को अपने सिर  पर लगा लें  और इसे हल्के Shampoo से धोने से 30 मिनट के लिए बैठें।

याद रखें, इन सभी उपचारों को Best Results के लिए कम से कम तीन बार एक सप्ताह में लागू करना होगा; तब तक ऐसा करते रहें जब तक आप अंतर को नहीं देखते। 

बालों के झड़ने को रोकने के उपाय


अत्यधिक बालों के झड़ने का कारण कई कारणों के कारण होता है- आनुवंशिकी, बीमारी, दवाएं, या यहां तक कि एक खराब आहार भी। यह बेहद परेशान और शर्मनाक हो सकता है और बालों के झड़ने की रोकथाम के लिए ---

क्या करें?
-Coconut Milk  पोषक तत्वों का एक बड़ा Source है बालों के झड़ने को कम करने के लिए सिर पर मालिश करें।

-Aloevera Jel भी अच्छा काम करता है Aloevera Jel के साथ सिर की मालिश करें, कुछ घंटों के लिए छोड़ दें और फिर गर्म पानी से धो लें।

-Aloevera जेल, Coco Milk  और गेहूं के बीज का तेल, बालों के झड़ने से लड़ने में मदद करने के लिए एक महान बाल कंडीशनिंग उपचार करता है।

-Hot Oil बालों की Massage  एक अच्छा उपचार है Massage की सहायता से सिर में Blood Circulation बढ़ता है । Better Results के लिए नारियल, जैतून, सरसों या बादाम का तेल चुनें सिर की Massage करने के दो फायदे होते हैं बालों के रोमखुलते हैं और आपको आराम महसूस भी करते हैं।

- तेल में डूबे नीम और आमला बालों को गिरने से रोकते हैं और उनको मजबूत काला घना बनाते हैं. 

-वास्तव में गंभीर बालों के झड़ने के मामले में, अंडे या दही से बने बाल पैक का उपयोग करें ताकि सिर को शांत किया जा सके और बालों को पोषण किया जा सके। बेशक, Hair Spa Saloon समान रूप से प्रभावी हैं।

-आप क्या खाते हैं इसके बारे में सावधान रहें - तनाव से दूर रहें, तथा एक Balance Diet लें ।

क्या न करें ?
-भीगे  बालों को जोर से रगड़ने से बाल टूट जाते है । इसके लिए भीगे  बाल में Brush करने से बचें।

-अपने बालों को कसकर बांधे नहीं  क्योंकि बाल गिर सकते  हैं।

-किसी भी रूप में बाल के लिए गर्मी बुरी होती है जैसे गर्म पानी, बाल dryers और Hair style Devices बालों को Dry बनाते हैं इसीलिए उनके उपयोग को सीमित करें

-बहुत ज्यादा Hair Products का उपयोग न करें, क्योंकि अवशेषों का निर्माण हो सकता है Shampoo अच्छी तरह से करने के लिए सुनिश्चित करें कि बाल follicles नहीं भरा हुआ है।

-Product Directions का Carefully पालन करना सुनिश्चित करें यदि आप बहुत अधिक उत्पाद का उपयोग करते हैं, तो यह अधिक बालों के झड़ने का कारण बन सकता है

बालों के झड़ने की आपकी Problem  को हल करने के लिए, इन Natural Remedy में से कुछ का प्रयास करें इसके अलावा, उचित आहार के बाद अपने बालों को स्वस्थ रखने और बालों के झड़ने को कम करने में मदद मिलेगी। तो, जितना संभव हो उतना Green Vegetables और Fruit Juice खाएं।



Tuesday 6 February 2018

हिन्दू लोग उपवास क्यों रखते हैं ?

उपवास रखने के क्या लाभ हैं ?


उपवास हिन्दू धर्म में एक Religious  कर्म होने के साथ साथ इसको चिकित्सा की नज़र में भी बहुत अच्छा माना जाता है, उपवास Health के लिए बहुत ही आवश्यक है उपवास करने से शरीर को आराम मिलता है और इसकी सफाई भी होती है. शरीर का संतुलन ठीक बना रहता है.

कभी कभी एक दो दिन का उपवास करने से साधारण रोगों में बहुत लाभकारी असर होता है इसी के साथ साथ कुछ घातक रोग जैसे diabetes, बवासीर(Piles) आदि में बहुत फायदेमंद है. 

कुछ लोगों का ये मानना है कि उपवास करने से शरीर कमजोर हो जाता है किन्तु ऐसा नहीं है इससे तो मन में ख़ुशी आती है और स्फूर्ति आने लगती है. 
T.B, Heart Patient और गंभीर बीमारीओं के रोगियों को उपवास नहीं रखना चाहिए। Pregnancy के दौरान भी उपवास नहीं करना चाहिए। 

उपवास के दौरान कभी Hard Food  (देर में पचने बाले भोजन) नहीं करने चाहिए, इसमें फलों का सेवन उचित रहता है. 

उपवास समाप्त करने के तुरंत बाद कभी भरपेट भोजन नहीं करना चाहिए क्योकि उपवास से पाचन अंगों की क्रियाशीलता कम हो जाती है जो धीरे धीरे बढती है.

क्या हैं दूध के औषधीय गुण ?



दूध हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत आवश्यक माना जाता है क्योंकि दूध में Protein, Vitamins,Carbohydrates, Minerals, Fat, Engymes और Iron, Calcium तत्व पाए जाते हैं. दूध एक Nnaturally Complete Diet  है. 



दूध बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक सभी उम्र के लिए अमृत के सामान है, ये सभी जीवों को जीवत्व प्रदान करता है जीवनी शक्ति को बढ़ाता है. आइये हम आपको बताते हैं कि दूध की क्या क्या विशेषताएं है - 

-दूध में Natural Sugar Lactose पायी जाती है. 

-शरीर को Energetic और Active  बनाने के लिए कार्बोहायड्रेट की जरुरत पड़ती है जो दूध से मिल जाती है. 

- दूध में पाए जाने वाले आयरन से RBC का निर्माण होता है जो  शारीरिक शक्ति के लिए आवश्यक है. 

-दूध में पाए जाने वाले कैल्शियम और फोस्फोरस से दांतों और हड्डियों को मजबूत रखने में सहायता मिलती है. 

-दूध में Vitamin-A पाया जाता है जो आँखों को रौशनी और स्किन को Healthy बनाये रखता है. 

-दूध में पाई जाने वाली विटामिन C से शारीरिक रोगों के लिए प्रति रोधक क्षमता पैदा होती है और विटामिन D से सूखा रोग से बचाव में सुरक्षा मिलती है. 

- रात में रोज दूध पीने से Blood बनने में मदद मिलती है और Toxic Elements को शरीर से बहार निकलता है. 

- सुबह दूध पीने से Digestion  ठीक से काम करने लगती है. 

-दूध में गुड और काली मिर्च मिलाकर लेने से सर्दी जुकाम ठीक हो जाता है. 

-दूध में सबसे कम कोलेस्ट्रोल होने के कारण Diabetes रोगियों के लिए भी फायदेमंद है. 

- दूध पीने से High BP रोगी को लाभ होता है. 

- दूध में चने का सत्तू मिलकर पीने से अल्सर रोग जल्दी ठीक हो जाता है. 

-दूध पीने ने अच्छे विचार, मानसिक शांति, और दिमाग तेज़ बंनता है.

इसीलिए सभी को दूध पीना चाहिए। 

क्या आप आधा सिर दर्द से परेशान है ?

Headache/सिरदर्द: 


तनावभरी भागदौड़ की Lifestyle में Headache होना एक आम बात हो गयी है इस Problem से हर कोई पीडित रहता है इसीलिए आज आपको एक ऐसी चिकित्सा बताते हैं जो बिना किसी पैसे और दवा के आपको ठीक कर देती  है. 
जब भी आपको Headache हो सिर्फ ये उपाय करना है-
Headache होने पर दोनों हाथों की कोहनियों (Elbow) के ऊपर किसी कपडे या रस्सी से अच्छी तरह से कसकर बांध देना चाहिए ये बंधन इतना टाइट बांधना चाहिए कि रोगी को दर्द महसूस हो. जब सर दर्द ठीक हो जाये बंधन खोल देना चाहिए ऐसा करने ने आपका सिर दर्द गायब हो जायेगा.

जिस रोगी को half headache का दर्द या माइग्रेन का  रोग रहता हो ये नुस्खा इस  रोग में भी असरदार लाभ करता है. सिर के जिस भाग में दर्द मालूम पड़े उसी Side की कोहनी के ऊपर जोर से रस्सी या कपडा बांध देना चाहिए. थोड़ी ही देर में दर्द शांत हो जायेगा और फिर रोग जाता रहेगा, जैसे ही दर्द बंद हो रस्सी खोल देनी चाहिए, Next Day भी अगर दर्द हो तो ऐसा ही करें, इसी के साथ साथ एक दूसरा उपाय भी प्रयोग करना चाहिए, रोग के समय नाक से चलने वाली श्वास करवट लेकर बदल देना चाहिए और कोहनी को बांध कर रखना चाहिए. Headache के आधा सिरदर्द में ऐसा करने से आश्चर्यजनक रूप असर देकने को मिलेगा।

क्या आपको कब्ज की शिकायत है तो करें फ्री का उपाय

कब्ज भगाने का प्राकृतिक इलाज: 


जिन लोगों का पेट ठीक से साफ़ नहीं होता या उनको मल नहीं आने की शिकायत रहती है तो ये Habbit एक रोग में बदल जाती है जिसे Constipation कहते है, और जब ये  Constipation कुछ पुरानी  हो जाती है तब Piles की बीमारी में बदल जाती है जिसमे रोगी को घातक परिणाम भुगतने पड़ते हैं इसिलए थोड़ी सी जानकारी से इन रोगों से बचा जा सकता है. 

हमको ऐसा भोजन करना चाहिए जिसमे Fibre वाले तत्व पाए जाते हों, मैदा से बने सामान या बाजारू डिब्बाबंद खाने के सामानों का पूरी तरह से त्याग कर देना चाहिए, ऐसे खाना खाने से मल साफ़ नहीं आता और पेट खुलकर साफ़ नहीं होता, जो बहुत सारे रोगों को बढ़ावा देता है. 

गोमूत्र से Constipation दूर होती है शाम को त्रिफला चूर्ण गर्म पानी में मिलाकर पियें। अपने भोजन में Desi Ghee का अवश्य प्रयोग करना चाहिए।

जब किसी को Constipation की शिकायत बनी रहती हो और खाना Slow Digestion हो तो हमारे इस नुस्खे को अजमाकर देख सकते हैं- 

जब भी आप भोजन करे तो सबसे पहले ये देखें कि आपकी nose के किस नथुने से Breathe निकल रही है अगर बांये नथुने से Breathe चल रही है तो आप कैसा भो भोजन करेंगे तो वो शीघ्र ही पचा जायेगा, और अगर बांये नथुने से श्वास चल रही है तो आप उसी साइड का करवट लेकर कुछ देर के लिए लेट जाये जिसे से कुछ ही देर में आपका Breathe बदल कर दांये नथुने में हो जायेगा, ऐसा नियम अपनी Routine में शामिल कर लें तो हमेशा के लिए Constipation की शिकायत नहीं रहेगी.

एलियंस के शव पाए गए

अमेरिका के Roswell में एक घटना घटी जिसने सारी दुनिया का ध्यान अपनी ओर  खींच लिया था ऐसा माना जाता है कि Rosewell में एक UFO क्रैश हुआ था और उसमे से एलियंस की डेड बॉडी बरामद की गयी थी इस  बात को वहा के कुछ Newspapers में भी पब्लिश किया गया था लेकिन अमेरिकी सरकार के दबाब के आगे Newspaper ने  इस घटना को बदल दिया था. 

1947 में अमेरिका के Rosewell में एक Flying Saucer का क्रैश होने का दावा किया जाता है इस घटना को सबसे पहले देखने वाला व्यक्ति का नाम मैक ब्रिजल, जो एक किसान था ये किसान नजदीक के एयर फोर्स बेस पर गया और इसकी जानकारी दी। जिसमे एलियंस के शव पाए गए थे लेकिन US ने इस secret को छुपाने के लिए बताया कि मौसम का हाल बताने वाले Balloon Crash हुआ था। 

US ने एलियंस की बॉडीज को अपने कब्जे में लेकर Area 51 में उन पर  गुप्त रिसर्च भी किये। FBI ने भी एक खुलासा किया था कि बहुत सारे लोगों ने इसे टकराते हुई देखा था. 

1961 में Aliens द्वारा Kidnapping हो जाने का एक केस आया था इस दावे में England  के Couples को एलियंस उठा कर ले गए थे जब इस महिला को सम्मोहित करके जानकरी ली गयी तो उसने एक अंतरिक्ष का नक्शा बनाया उसने ये रास्ता Aliens के Ship के अंदर देखा था  ये नक्शा एकदम सही पाया गया था. 

कुतुबमीनार का भूतिया रहस्य

कुतुबमीनार  निर्माण कुशलता का दुनिया का एक नायाब नमूना है।  कुतुबमीनार को कुतुबुद्दीन एवक ने सन 1112 ईस्वी में किया था. 

इसे देखने के लिए आपको अंदर और ऊपर नहीं जाने दिया जाता है क्योकि ऐसा सरकारी आदेश के अनसार है, कुतुबमीनार लगभग 900 साल पुरानी है। 

कई बार इसे देखने आये लोगों ने ऐसा दावा किया कि इसके पास किसी के होने का आभास होता है और पारा नार्मल इन्वेस्टिगेटर्स ने यहाँ अज्ञात शक्तिओं के पाए जाने का दावा किया था.

साल 1983 के पहले लोगों को इसके अंदर जाने दिया जाता था लेकिन 4 दिसंबर 1984 को कुछ ऐसा हुआ कि इसके दरवाज़ों को बंद करना पड़ा. इस दिन करीब 400 लोग इसके अंदर थे इसमें ज्यादातर स्कूल के बच्चे थे और ये सीढ़ियों से ऊपर चढ़ रहे थे.  इसकी सीढ़ियां बहुत छोटी हैं कि कोई  एक ही उन पर जा सकता है और अंदर रौशनी का कोई बाहरी स्रोत नहीं था, सिर्फ बिजली के बल्ब लगाए गए थे लेकिन अचानक Power Supply बंद  हो गयी और अँधेरे में सभी लोग डर गए और लोग नीचे की ओर भागने लगे लेकिन सीढ़ियां इतनी छोटी होने के कारण इस भगदड़ में 45 लोगो की मौत हुई, तभी से कुतुबमीनार के अंदर जाना बंद कर दिया गया.  इसीलिए इसे सरकारी तौर पर बंद कर दिया गया. 

Para Normal Research में पाया गया कि यहाँ अजीब सा अहसास महसूस होता है इसमें अंदर जाने वाले लोगों का कहना है की इसके अंदर किसी के होने है अहसास होता है.  

इस सदी का सबसे बड़ा राज ?

अमेरिका को मिला पुष्पक विमान 

Afganistan की Cave में 5000 साल पुराना महाभारत कालीन भारतीय Vimaan मिला जो एक ऊर्जा कवच के घेरे में था इस विमान को American 8 फौजी निकालते समय गायब हो गए और उसके बाद America ने  कई देशों के प्रमुखों को Call करके Afganistan बुलाया, American President के आलावा 3  और अन्य देशों के Presidents ने भी इस जगह का दौरा किया, इसी दौरान रूस के Presidents को भी खबर लग गयी.

क्या  Afganistan की पहाड़ियों में कैद है 5000 साल पुराना विमान जिसका जिक्र भारतीय प्राचीन ग्रंथों में मिलता है जिसकी तस्वीरें प्राचीन चट्टानों पर उकेरी गई? 

सन 2012  में  सबसे चौकाने वाली इस खबर को इस सदी का सबसे बड़ा Secret माना जा रहा है ऐसी खबर मिली थी।  Afganistan की किसी गुफा में महाभारत कालीन विमान मिला है. 

एक American website ने एक Video डाला जिसमे दावा किया गया कि ये American Army से Leak किया गया था. इस Video में 8 अमेरिकी मरीन कमांडो किसी Mission पर जाते नज़र आते हैं, इसमें कहा गया कि  5000 सालों से एक विमान एक गुफा में कैद है जिसको बाहर निकालने की जिम्मेदारी इन Marine Comando को दी गयी थी।  जब वो वहा गए तो फिर उन कमांडो का कोई पता नहीं चला लेकिन एक कैमरा गुफा के पास पड़ा  मिला था जो ये लोग गुफा का वीडियो शूट कर रहे थे. इसके बाद दुनिया के बड़े नेताओं ने Afganistan  के चक्कर लगाने शुरू कर दिए. 

ये Secret Open हुआ सबसे पहले Russian की Secret Agency की खबर से जिसमे बताया गया कि अफगानिस्तान की पहाड़ियों में कुछ रहस्य अवश्य  है अमेरिका के President Barak Obama ने खुद इस पहाड़ी का ख़ुफ़िया दौरा किया। ये बाद में सच सामने आ ही गया था कि  अमेरिकी फ़ौज को 5000 साल पुराना  एक विमान मिला था और अगले एक हफ्ते के भीतर ही अन्य 3  देशों के Presidents भी अफगानिस्तान की उसी गुफा का दौरा किया। Obama के बाद ,ब्रिटैन के प्रधानमंत्री डेविड कैमरन , फ्रांस के प्रेजिडेंट निकोलस सरकोजी, जर्मनी के चांसलर देखने गए थे. 

American Air Force  अपनी Report में बताया कि .... 

- 8 American सैनिक उस Cave में गए और उस विमान को हटाने की कोशिश की तो टाइम वेल में खिंच कर वो सैनिक गायब हो गए.  

-Mahabharat के वक्त का ये प्राचीन Viman एक अद्भुत Energy कवच से घिरा हुआ था ये कवच ही उसे इतने सालों से बचाये हुए था. 

-एयरक्राफ्ट विमान है  जिनमे Jet Engine जैसी ताकत देने वाले इंजन थे ये सच है, कोई फ़साना नहीं है क्योंकि तमाम Sanskrit के ग्रंथों में इनका जिक्र मिलता है यहाँ तक लिखा है कि जब ये विमान आते थे तो Elephants डर कर भाग जाते थे और Vimman के असर से जमीं उखड जाती थी। 

रंग महल मंदिर का रहस्य

आज आपको Vrindavan के महा रहस्यमई  एक ऐसे Temple  के बारे में बताएंगे जहा रात में किसी को भी रुकने की इज़ाज़त नहीं हैं, ऐसा कहा जाता है कि  रात में Shri Krishna यहां आते हैं और रात में अपना रास रचाते हैं। 

अभी कुछ साल पहले एक व्यक्ति मंदिर के अंदर रह गया जो सुबह मरा हुआ पाया गया अगर कोई रात में यहाँ रुका उसने अपनी सुधबुध खो दी या मरा पाया गया. इस Temple के आपपास वाली Houses के Window   नहीं खुलते हैं यहाँ रहने वाले लोगों के अनुसार ----

- सुबह  आरती होने बाद ही लोग अपनी Window खोलते हैं, यहाँ शाम होते ही सारे घरों की खिड़कियां बंद हो जाती हैं. 

-50 सालों से रह रहे एक परिवार ने बताया की  रात में मंदिर से घुंघरुओं की आवाज़े बहुत बार सुनी गयी हैं एक बार इस घर में maid ने रात में ये सब सुना तो वो निष्प्राण हो गयी और अगले ही दिन यहाँ रहना छोड़ दिया। 
- यहाँ जो भी रुका वो दुनिया में कभी जिन्दा नहीं मिला। 

-  एक बार आदमी Temple  रह गया सुबह  उसने अपनी सुधबुध खो दी.

5000 हज़ार सालों से ये एक Forest  भी है जिसे  Nidhivan  के नाम से पुकारा जाता है जो अपने आप  में कई राज समेटे हुई है, इस बन में बहुत सारे Monkey  पाए जाते हैं , रात होते ही वानर, Birds  सब इस जगह को छोड़ देते हैं , दिन भर यहाँ सारे वानर रहते हैं मगर रात होते ही निधिबन को छोड़ कर चले जाते हैं. यहां किसी भी वनस्पति पर किसी चिड़िया का घोंसला नहीं मिलेगा। ये अजीव से दिखने वाले वनस्पति है इनमे कोई भी पौधा सीधा नहीं मिलेगा ये सभी वनस्पति गोपिकाओं का स्वरुप हैं। 

मंदिर के पुजारी के अनुसार, जब मंदिर को शाम की आरती के बाद भोग, फलों, श्रंगार के सामानों के साथ 6 तालों में बंद किया जाता है और जब सुबह मंदिर खोला जाता है तो Make Up के सारे सामान बिखरे मिलते हैं भोग खाया हुआ मिलता है, दातुन मिलती है की हुई, साड़ी बिखरी मिलती है.  

भूतों का किला ?

Haunted Place : Bhangarh Fort 

क्या है इस किले का रहस्य ? क्या यहाँ भूत हैं? , क्या यहाँ आत्माएं भटकती हैं?
Rajasthan के Alwar जिले के Bhangarh किले को सबसे Haunted किला माना जाता है. भानगढ़ के इस किले में भूतों का अड्डा है? 

-क्या यहां सचमुच एक Night गुजरने वाला अगली सुबह नहीं देखता?

-रानी के महल से आतीं हैं जिस किले से घुंघरुओं की Sounds आती हैं ?

- जिन्न के Temple में किसी के होने की आहट लगती है ?

-सूर्य ढलने के बाद जिन्दा हो जाता है 300 साल पहले मर चूका ये शहर ?

आज से 500 साल पहले आमेर के राजा ने भानगढ़ का किला बनबाया था और इस शहर को बसाया था, जो 300 साल पहले एक श्राप की वजह से भानगढ़ किला पूरी तरह से Destroy हो गया था, उसकी एक कहानी है....... 

यहाँ की Princess रत्नावती बहुत Beautiful हुआ करती थी जिस पर एक तांत्रिक का दिल उस पर आ गया और उसे पाने की लालसा में एक Magic Oil की Bottle राजकुमारी के पास भेजी, इस Oil को लगाने से वो तांत्रिक के मोह में पड़ जाता और पीछे पीछे चला आता. गलती से ये Bottle राजकुमारी से टूट गयी और सारा तेल एक पत्थर पर गिर पड़ा और राजकुमारी की जगह वो पत्थर उस तांत्रिक के पीछे पड़ गया और वो उससे कुचल कर मारा गया पर मरने से पहले Bhangarh को बर्बादी का श्राप दे गया. जिसके कारण ये किला और शहर एक रात में ही बर्बाद हो गए. जिसके कारन लोग इसे भुतहा किला कहने लगे. 

भानगढ़ से एक नहीं ऐसे अनगिनत रहस्य जुड़े हैं, जहा अँधेरा होते ही कदम रखने पर पावंदी है, यहाँ रात के सन्नाटे में बहुत सारी चीज़े देखने का दावा किया है. 

कई राज जानने के लिए अंधकार में जाना पड़ता है ,स्थानीय लोगो के अनुसार --

-अंदर से डरावना सा लगता है 

-किसी को घुंघरुओं की आवाज़ आती थी 

-किसी ने चीख की आवाज़ सुनी 

-यहाँ डांस होता है रात को चूड़ियों का Market लगता है 

-कहा जाता है कि भानगढ़ के गलियारों में इंसानी आवाज़े सुनाई देती हैं 

-यहाँ जिन्न का एक मंदिर है , जिन्ना के मंदिर में की अद्रश्य शक्ति का वास है जिसमे लोग जिन्नो की पूजा करते है. 

-नर्तकियों (Dancers) की हवेली से घुंघरुओं की Sounds आती हैं. 

-राजा के तहखाने में प्रवेश करने वाला परलोग सिधार जाता है वहा राजा आज भी सज़ा सुनाता है 

और गांव के कुंए पर लोग पानी भरने आते है. 

ऐसे बहुत सारे किस्से वहां के लोगो के द्वारा बताये जाते हैं। 

Indian Paranormal Society जो कि गुप्त एनर्जी पर Research करती है और उन पर खोज करती है, इसके पास उपलब्ध उपकरणों से किसी भी भूत प्रेत को महसूस किया जा सकता है या उसकी उपस्थिति की पहचान की जा सकती है. इस सोसाइटी के लोगों ने भी यहाँ ऐसी एनर्जी को अपनी devices के माध्यम से महसूस किया है। 

Google ने Launch किया Online Certificate Programme

गूगल ने Coursera Programme लांच किया है जो एंट्री लेवल की आईटी नौकरियों के लिए मददगार होगा

यह कार्यक्रम आठ से 12 महीनों का होगा , इसमें entry lavel के लिए आईटी नौकरीयों के लिए मैनपावर तैयार करेगा , इससे स्टूडेंट्स को अनुभव पाने का मौका मिलेगा 

Google और अमेरिका शिक्षा कंपनी Coursera ने बुधवार को Google आईटी समर्थन Professional Certificate Programme लॉन्च किया है जो भारत में विश्व स्तर पर entry-level की नौकरियों को दिलाने में अनुभव देने में मदद करेगा।

उद्योग-संबंधित पाठ्यक्रम, शिक्षार्थियों को बैंक ऑफ अमेरिका, वॉलमार्ट, स्प्रिंट, जीई डिजिटल, पीएनसी बैंक, इन्फोसिस, टीईकेसिस्टम, यूपीएमसी और गूगल सहित एंट्री-स्तरीय समर्थन पेशेवरों को काम पर रखने वाली कंपनियों के साथ उनकी जानकारी साझा करने की अनुमति देगा।

यह कार्यक्रम आठ से 12 महीनों में एक प्रवेश स्तर के आईटी समर्थन की नौकरी के लिए तैयार होने के पूर्व अनुभव वाले किसी को भी मदद करेगा।

Google के Vice President और Chief Information Officer बेन फ्राइड ने कहा, "हमने इस समस्या को हल करने के लिए इस पाठ्यक्रम को विकसित किया है। हम हजारों शिक्षार्थियों के लिए अवसर बनाने के लिए, हमारे NGO और Selp Help Organizations के साथ काम कर रहे हैं।"

Google आईटी सपोर्ट प्रोफेशनल सर्टिफिकेट में सीखने वालों को Google वाली प्रयोगशालाओं में जॉब मिलेगी 

2012 में लॉन्च होने के बाद से, कोरसरा में 30 मिलियन से अधिक पंजीकृत विद्यार्थियों की संख्या बढ़ी है, जो 2,400 पाठ्यक्रमों, 236 विशेषज्ञताओं और चार मास्टर डिग्री में से चुन सकते हैं।

Google ने लांच की Audiobooks





Google ने लांच की Audiobooks ?
भारत में बढ़ती हुई मांग को देखते हुए ,हाल ही में गूगल ने Audiobooks को लांच करने की घोसणा की है जो गूगल प्ले स्टोर पर उपलब्ध होंगीं 

अब ग्राहक Google Assistant की सहायता से अपने पसंदीदा literature को भी ऑडियो में पढ़ सकेंगे, ऐसा करने के लिए "Ok Google, read my book" कहना होगा 

ये ऑडीओबुक्स 9 भाषाओँ में 45 देशो में उपलब्ध होंगी.


अब कोई भी इन ऑडियो बुक्स को अपने android ,iOS स्पार्टफोने के साथ साथ वेबसाइट से भी सुन सकते हैं, बस Google Assistant होना बहुत जरूरीहै।

आ गया Whatsapp Business App

भारत में Whatsapp Business app अब उपलब्ध है आपको केवल जानने की जरूरत है
भारत में छोटे व्यवसायों के लिए Whatsapp ने आधिकारिक तौर पर "Whatsapp Business" App को launch किया है। जो फ्री में Download होने वाला एंड्रॉइड ऐप है। इसका का उद्देश्य अपने Customer के साथ व्यवसायों को बेहतर Communication करने में सहायता करना है।

यह App Google Play Store पर उपलब्ध है , नया App, कंपनियों के ग्राहकों के साथ जुड़ने के लिए आसान बनाता है, और अपने Users के लिए उनके लिए महत्वपूर्ण व्यवसायों के साथ Chat करने के लिए अधिक Comfortable होगा।

Whatsapp Business App अभी तक भारत में Apple App Store पर आने के लिए उपलब्ध है , इसे यूज़ करने के लिए उपयोगकर्ता को आप अपना अलग खाता बनाना पड़ेगा। 

पिछले हफ्ते Indonesia, Itli, Mexico, ब्रिटेन और अमेरिका में व्हाट्सएप बिजनेस लॉन्च किया गया था।

लोग हमेशा की तरह व्हाट्सएप का उपयोग जारी रख सकते हैं क्योंकि इसमें कुछ नया डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है।

व्यावसायिक प्रोफाइल (Business Profiles): ग्राहकों को उपयोगी जानकारी जैसे व्यवसाय विवरण, ईमेल या स्टोर पते और वेबसाइट आदि की सहायता करेगा। 

मेसेजिंग टूल्सMessaging Tools:: स्मार्ट मैसेजिंग टूल्स के साथ समय बचाएं - जो अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्नों के quick reply देते हैं, जब ग्राहकों के संदेश का ऑटो रिप्लाई भी दे सकता है जैसे आप व्यस्त हैं।

अब आएगा Foldable स्मार्टफोन?

 Foldable स्मार्टफोन , OPPO ने पेटेंट कराया डिजाइन

चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी OPPO ने एक Foldable स्मार्टफोन विकसित किया है ये कंपनी अन्य की तरह ऐसा करने की दौड़ में शामिल हो गयी है. ओप्पो ने अब एक Tablet डिवाइस के लिए एक डिज़ाइन पेटेंट कराया है जिसका इस्तेमाल टैबलेट के रूप में भी किया जा सकता है।

पेटेंट को चीन की मोबाइल कंपनी (GSMArena के माध्यम से) द्वारा कराया गया है यह उन लोगों के लिए एक रोमांचक संभावना प्रस्तुत हो सकती है जो लोग सचमुच Foldable किये जाने वाले हैंडसेट का इंतजार कर रहे हैं।

"Android Authority  ने मंगलवार को बताया," Patent  का संकेत दिया है , बताया गया है कि डिवाइस एक नियमित स्मार्टफोन डिवाइस की तरह दिखता है - ये एक तरफ पेनल के बिना - जबकि दूसरे तरफ एक कॉन्फ़िगरेशन में होगा , लेकिन यह कॉम्पैक्ट टैबलेट के समान खुल सकता है, ।

Oppo को उन निर्माताओं में से एक कहा जाता सकता है जो Samsung, LG और Apple के साथ-साथ एक ऐसे उत्पाद की श्रेणी में है।

सैमसंग अपने "Galaxy " श्रृंखला में दक्षिण कोरिया में भी ऐसे अपने सचमुच foldable OLED स्मार्टफोन के साथ परीक्षण किया है । यह बहुत ही कम स्मार्टफोन निर्माताओं में से एक है

पिछले साल नवंबर में, Apple ने अभी तक एक अनाम फ़ोल्डर के लिए एक Patent आवेदन दायर किया था, जिसे "पुस्तक की तरह खोला और बंद किया जा सकता है"

टाइटैनिक के राज ?


टाइटैनिक को कभी न डूबने वला जहाज माना जाता था , 15 अप्रैल 191 2 में नार्थ अटलांटिक ओसियन से टकरा गया था इसमें 3547 यकूल यात्री मौजूद थे ये आमिर लोगो के लिए था 

टाइटैनिक जहाज को 64 लिफोएटस को लेकर जाया जा सकता था पर उसमे २० लाइफ बोट्स ही थीं जो सिर्फ ६० लोगों को लेकर जाया जा सकता था 
- टाइटैनिक हादसे की भविष्य बानी सं 1988 में,लगभग 14 साल पहले अमेरिकी लेखक Morgan Robertson ने एक Nobel लिखी जिसका नाम "Futility or the wreck of the titan " में कर दी गयी थी ये नोबल एक ब्रिटिश के समुद्री जहाज पर लिखी गयी थी जो रियल स्टोरी से काफी मैच स्टोरी थी 

- टाइटैनिक 882 feet 9 inches थी और उसका वज़न 52310 टन था