Thursday 8 February 2018

झाइयों और काले धब्बो को कैसे ख़त्म करें ?

इन Remedies को करने से आप खुद यकीं नहीं कर पाएंगे कि कैसे सारी झाइयां और Black spots गायब को गए हैं -

1 -उपाय : 50  ग्राम तिल का तेल , 50 ग्राम मोम मधुमक्खी वाला, फिर इस तेल में मोम डालकर हल्का गर्म करें जब तक  कि  मोम पूरी तरह से  पिघल न जाएँ।  इस Lotion को रात को सोते वक्त अपने चेहरे पर हलके से मालिश करे और सुबह गुनगुने पानी से अपना चेहरा धो डेलें।  फिर देखिये इसका फायदा।  इस नुस्खे से चेहरे की झाइयां, कालापन, खुश्की आदि सब समस्याएं  दूर हो जायेगी।  

2-उपाय: किसी भी प्रकार की Skin Problems के लिए, बालों की समस्याओ में,  जले के निशान मिटाने में , कील मुहासों के दाग, झुर्रियों में, काला दाग , झाइयां, घाव के निशान , दाग धब्बे  स्किन की कोई भी Problem के लिए अचूक रामबाण है।  इस उपाय में आप 2 चम्मच Coconut Oil लेकर इसमें 2 कपूर/Camphor की टिक्की को Coco Oil में अच्छी तरह से मिला  लीजिये फिर इसे Cotton द्वारा इस आयल की अपने स्किन पर Masssage करें।  इसे बालों में भी जैसे जूं  पड़ना, बाल झड़ना, सफ़ेद होना, रुसी, गंजापन  आदि सभी समस्याओं में  भी इस्तेमाल कर सकते है।  

3- उपाय : इस Face Pack  को बनाने के लिए 15 -20 तुलसी के पत्ते धो  ले और इस पत्तों को अच्छी से कूट कर रख ले फिर इसमें नीबू का एक चम्मच रस मिला लें और इसमें एक चम्मच बेसन मिला ले अब आपका Face Pack Ready हो गया अब इस Face Pack को  रोज़ाना अपने चेहरे पर लगाना है और सूखने पर पानी से साफ़ कर लें। और साथ ही रात को Aloevera Gel लेकर उसमे कुछ बुँदे शुद्ध Desi Ghee की मिला कर अपने चेहरे पर मालिश  करे और सुबह उठकर हलके गुनगुने पानी से धोये। 

आपके चेहरे पर Glow आ गया है और झाइयां और कालापन दूर हो गया है इस से हर तरह की झाइयां दूर हो जाती है बस आपको कुछ दिनों तक ये लगातार करते रहना है और चेहरे पर बहुत Glow आ जायेगा।  

No comments:

Post a Comment