Saturday 24 February 2018

हाई ब्लड प्रेशर कारगर उपाय ?

High BP को काबू करने के लिए अपनाए ये घरेलू उपाय
http://go.oclasrv.com/afu.php?zoneid=1566515
आज high blood pressure या उच्च रक्त चाप आज गंभीर समय बन चुकी है, जिसके लिए लोगों अस्पतालों के चक्कर लगा रहे हैं। ऐसा नहीं है कि सिर्फ़ allopathy system में ही इसके लिए उपचार उपलब्ध है बल्कि allopathy system का Home remedies भी संभव है। यह बहुत प्रभावी भी है।

मेथी का दाना/fenugreek seeds आधा चम्मच रात को एक गिलास गर्म पानी में भिगो दें। सुबह मेथी का दाना ख़ूब चबा-चबाकर खा लें और पानी पी लें। अधिकतम दो माह में यह औषधि blood pressure.को नियंत्रित कर देगी।

* अर्जुन की छाल को तेज़ धूप में सुखा लें और पत्थर पर पीसकर पाउडर बना लें। आधा चम्मच powder को आधा गिलास पानी में उबालें, जब एक कप रह जाए तो उसे चाय की तरह पी लें।

* देशी गाय का मूत्र/urine भी high blood pressure को नियंत्रित करता है। आधा कप रोज सुबह खाली पेट पीने से high blood pressure के साथ ही low high blood pressure को भी नियंत्रित कर diabetes में भी आराम पहुंचाता है।

* दालचीनी/cinnamon को आप सभी जानते हैं। यह high blood pressure की कारगर औषधि है। दालचीनी का पाउडर यदि रोज़ सुबह आधा चम्मच खाली पेट गर्म पानी से लें तो high blood pressure जल्दी नियंत्रित होता है।

* High blood pressure के लिए एक कप लौकी का रस पर्याप्त है। लौकी के रस में पांच धनिया, पांच पुदीना व पांच तुलसी का पत्ता व तीन काली मिर्च पीसकर मिला लें तो यह heart, cholesterol व sugar को भी कम करता है।

* पांच बेलपत्र लेकर पत्थर या सिल पर पीस कर चटनी बना लें और उसे एक गिलास पानी में डालकर उबालें। जब पानी आधा रह जाए तो आग से उतार लें और ठंडा होने पर पी लें।


Bread को कुरकुरा/crisp ब्राउन करके खाते हैं तो हो जाइए सावधान?

आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी में खान-पान को लेकर हर कोई लापरवाही बरत रहा है। Healthy food खाने की बजाए झट से बननेे वाला और चटपटा,मसालेदार खाना ज्यादा पसंद किया जाने लगा है। Bread, स्नैक्स snacks, chips तो जैसे लोगोें की lifestyle का खास हिस्सा बन गए है। कई वैज्ञानिक तो cancer फैलने की बड़ी वजह भी खाने की गलत आदतें ही मानते हैं।

 ज्यादा तापमान पर पके खाने में acrylamide नाम का तत्व पैदा हो जाता है जो सेहत के लिए नुकसानदायक है। अब कुरकुरी ब्रैड को ही ले लीजिए, खाने में taste बढ़ाने के चक्कर में लोग bread को ज्यादा तापमान पर पका लेते हैं,जिससे खाने में acrylamide नाम का यह chemical पैदा हो जाता है। बाद में यही chemical बाद में सेहत के लिए भारी पड़ता है। यह chemical चिप्स, ब्रेड,दालों, बिस्किट, क्रैक्स, केक और कॉफी में जो 120 डिग्री सेल्सियस तक पकाए जाते हैं, उसमें पाया जाता है। इसका ज्यादा मात्रा में सेवन करने से cancer होने का खतरा बढ़ जाता है।

जितना ज्यादा पका खाना उतना ज्यादा एक्रिलामाइड/acrylamide जरूरत से ज्यादा तापमान पर पकाए गए ब्रैड toast में एक्रिलामाइड की मात्रा भी बढ़ जाती है। जब bread का रंग भूरा होने लगता है तब इसमें aminoacid, शर्करा/ sugar मिलकर एक्रिलामाइड बनते हैं। जिससे bread में सुगंध भी पैदा होनी शुरू हो जाती है। Food Standards Agency (FSA) ने खाने से को ज्यादा पका कर न खाने की सलाह दी है।

इन रोग का कारण भी बन सकता है acrylamide
* Research में यह बात सामने आई है कि इस chemical के साथ cancer होना का खतरा तो बढता ही है साथ ही इससे प्रजनने क्षमता/ breeding capacity पर भी बुरी असर पड़ता है।

* इसके अलावा इस research में यह भी कहा गया है कि आलू को फ्रिज में रखने से भी इसमें sugar बढ़ जाती है। जब इसे पकाया जाता तो इसमें एक्रिलामाइड जैसा खतरनाक chemical पैदा हो जाती है। इससे health को बहुत नुकसान हो सकता है।

QR Code क्या है ?

क्या आपको पता है QR कोड  क्या है और ये कैसे काम करता है ? मुझे लगता है की आप सभी ने कभी न कभी QR codes को कहीं न नहीं जरुर देखा होगा. जैसे कि आपके आधार कार्ड मे छोटे  स्क्वायर आकार के बक्से जिसमें कि कुछ अजीब सा  पैटर्न बना होता है. आपके मन में भी ये जरुर आया होगा की आखिर ये है क्या और इसे क्यूं इस्तेमाल किया जाता है. इन्हें आप लोगों ने विज्ञापन, बिलबोर्ड  या किसी Products के ऊपर जरुर देखा होगा. लेकिन शायद ही किसी को इसे Scan करते हुए भी देखा होगा.

इस कोड के पीछे कुछ TEXT या URL embedded होता है जिसे की हम यदि अपने स्मार्टफोन से स्कैन करें तो हमें मालूम चलेगा अन्यथा ये छुपा रहता है. जैसे ही हम उस कोड को स्कैन करते हैं तो वो हमें किसी एक website के URL में redirect कर देती है. इसी कारण ही उसे बनाया गया है. वैसे तो बहुत से Internet schemes ऐसे आये और गये . लेकिन कोई चीज़ जो सालों से चल रही है वो है यह QR code या Quick Response Code. तो आज हम इस ये जानेगे की आखिर ये QR Code क्या होता है और ये कैसे काम करता है. इसी के बारे में आज हम पूरी details में जानेंगे.

किसने QR Code का आविष्कार किया?

Denso-Wave जो की एक subsidiary company है Toyota Group के उन्होंने ही सबसे पहले QR Code का आविष्कार किया सन 1994 में. Originally इसे डिजाईन किया गया था उस company के विभिन्न पार्ट्स को track करने के लिए, लेकिन समय के साथ साथ इसका इस्तमाल भी काफी बढ़ गया स कारण इसे commercialize करना पड़ा.

QR Code क्या है

QR Code का full form है “Quick Response code”. ये दिखने में Square Barcode के तरह ही हैं जिसे सबसे पहले Japan में develop किया गया था. ये दिखने में traditional UPC barcodes से बिलकुल है जो की horizontal lines की तरह हैं. लेकिन ये ज्यादा attractive हैं और इसमें ज्यादा information भी store किया जा सकता है. इसके साथ साथ इस बड़ी आसानी से capture किया जा सकता है. इसकी दूसरी परिभाषा दी जाये तो ये Machine Readable labels होते हैं जिसे computer  किसी text को समझने के मुकाबले बड़ी आसानी से समझ सकता है.

QR codes का इस्तेमाल हर जगह होता है ,जैसे की किसी Product को ट्रैक करने में या उसे identify करने में. यूं कहें तो ये typical barcode का upgraded version है. ये अपने आपको किस ऐसी technology में कैद नहीं रख लिया है की इसे केवल warehouse में product को track करने में ही इस्तमाल कर सकें. बल्कि इसका इस्तमाल काफी बढ़ गया है जैसे आजकल इसे हम Advertisement, billboard और business window में भी देख सकते हैं. यहाँ तक की इसका इस्तमाल कुछ websites भी कर रहे हैं.

ये इतना important क्यूं है?

आपको थोडा बहुत idea तो हो गया होगा के QR Code क्या है . अगर आपने पहले कभी QR Code के बारे में नहीं सुना तब शायद आप अपना सर पे ज्यादा दवाब दे रहे होंगे. जो लोग Internet से पहले से जुड चुके हैं उन्हें शायद इनके बारे में पहले से पता हो की ये Sqare Shaped Barcode क्या है. ये दिखने में भले ही थोडा odd लग रहा हो लेकिन ये इसके बारे में छोटे Business Owner और enterprenure को जरुर पता होना चाहिए. इसे हम क्यूआर कोड का extention भी कह सकते हैं जिसे mid 1970 से इस्तमाल में लाया जा रहा है. पहले इसे Supermarket के grocerries में इस्तमाल किया जाता था चीज़ों तो track करने के लिए. लेकिन हम इसका इस्तमाल सभी बड़े और छोटे company अपने sales और productivity को बढ़ाने के लिए करते हैं.

हमारे जैसे consumer की बात करें तो QR Codes की मदद से हम बड़ी आसानी से अपने SmartPhones को इस्तेमाल कर कुछ action जल्दी से कर सकते हैं. NFC (Near Field Communication) की तरह इसमें कोई Fancy electronic नहीं लगी है या इसमें कोई special technology का इस्तमाल भी नहीं हो रहा है. ये तो बस एक grid हैं white और black का जिसे किसी paper में print किया गया होता है और इसे बड़ी आसानी से phone की कैमरा में कैद किया जा सकता है.

QR Code को scanner app की मदद से पहले capture किया जाता है, फिर वो app उस कोड को किसी valuable information में बदल देता है. जिसे की हम समझ सकते हैं. उदाहर के तोर पे अगर किस advertising board में आपने कोई क्यूआर कोड देखा और उसे आपने स्कैन कर लिए तब वो आपको किसी website में ले गया, इसका मतलब है की उस QR Code में किस website का URL embeded था. इसी तरह ही काम करता है QR कोड.

QR Code के Business में क्या फायदे हैं

किसी भी conventional Barcode के मुकाबले ये बहुत ही ज्यादा फ़ायदे हैं. इसका सबसे महत्वपूर्ण फ़ायदा यह है की इसमें हम 100 गुना ज्यादा information store कर सकता हैं किसी Barcode के मुकाबले. क्यूआर कोड को हम किसी भी direction से scan कर सकते हैं जो की barcode में possible नहीं है. इसकी next advantage यह है की ये marketing point of view से काफी रोचक है जिससे की ये Costumers को बड़ी आसानी से engage कर सकता है. जिससे कंपनी को बहुत ही कम investment में अच्छी marketting हो जाती है.

एक QR Code reader को बड़ी आसानी से download कर इस्तमाल किया जा सकता है जो की एकदम मुफ्त है. वैसे ही कोई भी customer किसी business में बड़ी आसानी से सिर्फ अपने SmartPhone की मदद से enter कर सकता है. ऐसी बहुत सी Websites हैं जो की मुफ्त में QR Code generate करने का अवसर देती है. इसलिए company अपने जरुरत के अनुसार ही अपने option choose करती हैं.

Disadvantage of QR Code

इतने सब advantages होने के वाबजूद इसके कुछ disadvantage भी हैं जैसे की कुछ security problem की issue. इसे बड़ी आसानी से बदला जा सकता है या यूँ कहे तो इसमें dangerous चीज़ें डाली जा सकती है. उदहारण के तोर पे यदि कोई attacker चाहे तो कोई ऐसी QR Code पर अपने किसी malicious URL को डाल सकता है और उसे किसी ऐसी जगह fix कर देगा जहां की बहुत अधिक ट्रैफिक आती है इससे वह किसी के भी मोबाइल में घुस सकता है। जिससे उस उपयोगकर्ता को काफी खतरा है.

डायबिटीज कंट्रोल ऐसे करें आसानी से ?

भिंडी diabetes को control रखती है। सब्जी के अलावा अगर भिंडी को दो भागों में चीर कर उसे रातभर पानी में रख दिया जाए और morning में  उस पानी का सेवन किया जाए तो sugar हमेशा control में रहेगा। भिंडी कब्ज को भी दूर करती है।

 यह डायटरी फाइबर/ dietary fiber, का सबसे अच्छा source मानी जाती है, जो हमारी पाचन क्रिया digestionsystem के लिए काफी लाभकारी होती है।

इसमें पाए जाने वाले तत्व body में मौजूद पानी में घुल जाते हैं, जिससे हमारा पाचन digestion ठीक रहता है। भिंडी में vitamin-A भी प्रचूर मात्रा में पाया जाता है। 

यह हमारी आंखों की रोशनी के लिए काफी फायदेमंद होता है। यह मोतियाबिंद/cataract को भी रोकता है।

कैप्सूल किससे बनते हैं?


अक्सर बीमार होने पर आपको Doctors ने भी capsules लिखे होंगे। कुछ दवाएं इतनी कड़वी और बेस्वाद होती हैं कि उन्हें खाना आसान नहीं होता है। इसलिए उन्हें एक खास तरह के खोल में pack करके दिया जाता है, जिन्हें capsule कहा जाता है। मगर, क्या आपने कभी सोचा है कि इसके खोल किस चीज के बने होते हैं।

Capsules किस चीज से बने होते हैं। ज्यादातर लोग ये सोचते हैं कि capsules का ऊपरी हिस्सा plastic से बना होता है। मगर, उन्हें gelatine से बनाया जाता है। यह एक animal product और यह collagen से निर्मित होता है।

Gelatine यह एक रेशेदार/fibrous पदार्थ होता है, जो गायों और भैंसों जैसे जानवरों की हड्डियों/bones, उपास्थि और कण्डरा में मिलता है। Gelatine का एक अन्य उपयोग jelly बनाने में होता है। यही वजह है कि ज्यादातर pharmaceutical manufacturers के लेबल पर स्पष्ट रूप से नहीं बताते हैं कि capsule का ऊपरी हिस्सा gelatine बनाने के लिए किस product का इस्तेमाल किया गया है।

Health Ministry ने gelatine से बने capsule की जगह पौधों से बने capsules बनाने के लिए विशेषज्ञों की एक समिति का गठन बीते साल मार्च में किया। committee का गठन Central Women and Child Welfare Minister मेनका गांधी द्वारा Health Ministry को gelatine capsule की जगह पौधों से बने capsules के इस्तेमाल के सुझाव के बाद किया गया था।

वर्तमान में करीब 98 प्रतिशत दवा कंपनियां पशुओं के उत्पादों से बनने वाले जिलेटिन कैप्सूल का इस्तेमाल कर रही हैं। इसे पशुओं के tissue, bones और skin को उबालकर निकाला जाता है। इसके विकल्प/substitute के रुप में cellulose के इस्तेमाल की बात कही जा रही है, जो पेड़ों की छालों से निकाले रस और दूसरे chemicals से बना होता है।


Friday 23 February 2018

सबसे लंबा है प्राइवेट पार्ट?


दुनिया के सबसे Long Penis वाले शख्स को विकलांग/Disability में दर्ज किया गया है। ऐसा इसलिए क्योंकि Penis की लंबाई के कारण वह अपने कपड़े तक नहीं पहन पाता। न ही अपने घुटने टेक कर बैठ सकता है।

Maxico के सैल्टिलो शहर में Roberto Esquel Cabrera नाम है इस शख्स का।  वह 55 साल के हैं। Private Part के कारण उनकी जिंदगी नर्क के समान है। 18.9 Inch का Penis knees  तक लंबा है, कोई काम भी नहीं कर पाते हैं।

उन्होंने इस बारे में कहा, “मैं अपनी कपडे भी नहीं पहन पाता। मैं इसके अलावा अपने घुटनों पर बैठ भी नहीं पाता हूं। तेज चलना और दौड़ना भी मेरे बस की बात नहीं।

Penis की लंबाई के कारण एक बार तो उनके Porn Industry में जाने को लेकर चर्चा होने लगी थी। वह खबरों में तब छाए, जब उन्होंने Penis की लंबाई के मामले में World Record तोड़ा था। पहले American एक्टर जोना फैल्कन का Penis सबसे लंबा माना जाता था, जो शिथिल अवस्था में 9.5 Inch लंबा था। जबकि, सक्रिय होने के दौरान वह 13.5 Inch का होता था।

रॉबर्टो लंबे Penis के कारण न केवल बाहरी दिक्कतों का सामना कर रहे हैं। बल्कि उन्हें Health Problems भी झेलनी पड़ रही हैं, जिसमें पेशाब की नली में संक्रमण भी शामिल है। इतना ही नहीं, वह अपने पेट के बल सो भी नहीं पाते।

आराम करने से पहले उन्हें अपने Penis को पट्टियों में लपेटना पड़ता है। फिर वह उसे तकिए पर रख कर सोते हैं, ताकि रात में उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो। सभी दिक्कतों के बावजूद वह अपने Penis के आकार को कम नहीं कराना चाहते।

Guinness Book Of World Record  में वह अपना इस वजह से नाम दर्ज कराना चाहते हैं। उन्होंने इस बाबत बताया, “मैं गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल होना चाहता हूं, लेकिन वह मुझे शामिल ही नहीं करते। दुनिया में मेरा Penis सबसे बड़ा है, इसलिए मैं Famous हूं। मैं इससे खुश हूं। मुझे पता है कि किसी के पास इतना लंबा Private Part नहीं होगा।”

उनके डॉक्टर जीसस डेविड सैल्जर गोंजालेज का कहना है, “हमने उन्हें सलाह दी है कि वह Surgery करा लें, ताकि उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो। चाहे Sexual Relation हो या फिर बच्चे पैदा करने का मसला। लेकिन वह इलाज कराने से मना कर देते हैं।”

वैसे Latin Culture में माना जाता है कि जिसका Penis लंबा होता है, वह Macho होता है। यह ऐसी चीज है, जो उस शख्स को बाकी लोगों से अलग और खास बनाती है। डॉ.गोंजालेज ने आगे बताया, “वह Penis की लंबाई को लेकर जुनूनी है। जवानी के दिनों से ही उनके Private Part का आकार बढ़ने लगा था।”

विकलांग घोषित किया जा चुका है। ऐसे में हर 4 महीनों पर उन्हें कुछ आर्थिक मदद मिलती है। लेकिन वह उसे नाकाफी बताते है.

Wife ने पति के साथ कर दिया ये काम ?

Taiwan में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक शख्स को ऐसी हालत में Hospital लाया गया जिसे देखकर सभी हैरान रह गए। दरअसल, इस शख्स के साथ जो घटना घटी उसे जानकर Doctors भी हिल गए।

‘The Sun’ की Report के मुताबिक Taiwan का यह शख्स जब अपनी Wife के साथ Physical Relationship बना रहा था तो उसकी Wife ने अधिक उत्तेजना में शख्स को गलती से Testicle पर काट लिया। इस चलते शख्स का Right Testicle कटकर Body से अलग हो गया। स्थानीय समयानुसार रात 2 बजे ही व्यक्ति को जख्मी हालत में Treatment के लिए Hospital ले जाया गया।

शख्स को इस हाल में देख Doctors भी हैरान रह गए। 51 वर्षीय वांग अपना अलग हुआ Testicle Part एक कटोरी में लेकर खड़ा था। बता दें वांग पेशे से एक कार Repair Shop पर काम करते हैं।

इनकी Wife का नाम शाय है। दोनों की काफी साल पहले शादी हुई थी। खुशी से दोनों दो बच्चे के साथ जीवन व्यतीत कर रहे थे। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ताईचुंग मेट्रो हार्बर अस्पताल के कर्मचारियों ने बताया कि जब वे Ambulance लेकर पहुंचे तो घबराया हुआ यह कपल घर के दरवाजे पर ही इंतजार कर रहा था।

इसके बाद वांग को फौरन Hospital ले जाया गया। जानकारी के मुताबिक वांग का जख्म अब सूख चुका है लेकिन उनके दाएं वीर्यकोष को Infection के डर से दोबारा जोड़ा नहीं गया। फिलहाल, उन्हें Hospital में ही रखा गया है।

Mobile फ़ोन से Free में बनायें Website?

Social Media के इस युग में आपने कई लोगों को खुद की Website का Content शेयर करते हुए देखा होगा। अगर आप भी अपनी खुद की Website बनाना चाहते हैं तो इसके लिए Smartphone App का सहारा ले सकते हैं। गूगल Play Store और iTunes Store पर Free में Website बनाने की सुविधा देने वाले कई Application उपलब्ध हैं। आइए जानते हैं इनके बारे में। गूगल Play Store पर Free में मौजूद हैं। 

Weebly :– Create A Free Website App से अपने Phone पर टच करके खुद की Website बना सकते हैं। इसके अलावा आप Website पर Content लिखने और फोटो Upload करने के लिए Phone का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस App से Website बनाने के लिए किसी तरह के तकनीकी ज्ञान की जरूरत नहीं है।

इसमें Layout के कई विकल्प दिए हैं जो आपकी Website को आकर्षक लुक देते हैं। इस Application में दिए गए Dashboard के विकल्प पर जाकर आप अपनी Website पर मौजूद Content को Internet उपभोक्ताओं से मिल रही प्रतिक्रिया के बारे में भी आसानी से जान सकते हैं। इस App को गूगल Playstore पर 4.2 रेटिंग दी गई है।

Jimdo Web Builder:- आइट्यूंस और गूगल Play Store पर मौजूद एक्स Jimdo वेबसाईट बीडर एप को Download करने के बाद यूजर Free में Website बना सकते हैं। इसके साथ ही App से वेबसाइट पर मौजूद Data और Content को Edit भी किया जा सकता है। App में दिए गए एक खास फीचर से यूजर अपनी Website को मिल रही प्रतिक्रिया के बारे में जान सकते हैं। साथ ही इसके Content को सीधे Social Media पर साझा भी कर सकते हैं।

डिजाइन का विकल्प :- Jimdo वेब बिल्डर में ढेरों प्रकार Layouts दिए गए हैं, जो Website को आकर्षक रंग-रूप देने में मददगार हैं। इससे Site बनाने पर उसके नाम के साथ वंबसाईट नेम Jimdo.com काॅम लिखा मिलेगा। जिमडो वेब बिल्डर का Web Version भी उपलब्ध है। Browser में Jimdo.com  टाइप करके यूजर को Site पर अपना Account बनाना पड़ता है।

इसके बाद वे इसकी मदद से जैसी चाहें, वैसी Website Design कर सकते हैं। वेबसाइट बिल्डर फॉर एंड्रॉयड:- वेबसाईट बिल्डर फाॅर एंड्रायड एप से यूजर Internet की दुनिया में अपनी खुद की Website बना सकते हैं। इस वेबसाइट का यूजर इंटरफेस अन्य Application के मुकाबले ज्यादा आसान है।

क्या आप जानते है Anti Rape App के बारे में ?

एक American  ने ऐसा App बनाया है, जिसमें प्रेमी Couples Sex से पहले इसके लिए अपनी सहमति के बारे में बताएंगे। बोफिन गेराल्ड मार्क ने ‘इलेक्ट्रॉनिक रूप से स्टोर किए जाने वाले सहमति से सेक्स की पुष्टि करने वाला सिस्टम और Method’ बनाया है, जिसका Patent करने के लिए उन्होंने Apply किया है।

 इसकी मदद से Rape के बढ़ते मामलों को कम करने में मदद मिल सकेगी और कानूनी मामलों को सुलझाने में सहायता मिल सकेगी। Sex करने से पहले लड़की और लड़के को App के जरिये एक Selfie लेनी होगी। इसके बाद उसे Central Computer System पर भेजना होगा, जिसे उसके Partner के साथ मिलाया जाएगा, जिसने एक Selfie  भेजी है।

एक बार Computer को यह विश्वास हो जाएगा कि दोनों में से किसी को भी Sex करने में मजबूर नहीं किया जा रहा है, तो यह प्रेमी जोडे़ को Unique Password भेज देगा। इसके बाद वे Physical Relation बना सकेंगे। उन्हें यह पता होगा कि मार्क के डाटाबेस में उनका Record है।

Patent Application  में लिखा है कि Social Media की Popularity और विकास के साथ समाज यौन उत्पीड़न से संबंधित घटनाओं के बारे में अधिक जागरूक हो गया है।

College परिसर में हमले की रिपोर्टों में वृद्धि हो रही है और परस्पर विरोधी कहानियों ने भी Sexual Relationship बनाने की सहमति के मुद्दे को आगे किया है। इस बढ़ी हुई जागरूकता ने उच्च शिक्षा संस्थानों पर दबाव बढ़ाया है कि वे यौन उत्पीड़न से जुड़ी हुई शिकायतों को निपटाने के लिए नीतियां बनाएं या उन्हें संशोधित करें। इस Problem को हल करने का एक Method यह है कि सहमति के Suspense को खत्म किया जाए।

Google से 2 लाख Dollar कमाने का मौका

Judy’ नाम के Malware से 3.65 करोड़ Android Phone के प्रभावित होने के एक दिन बाद ही Google गूगल ने Android OS में Bug ढूंढने वाले को दिए जाने वाले इनाम को बढ़ाकर 2 लाख डॉलर (करीब 12,884,579 रुपए) कर दिया है. Cyber Security Firm  चेक प्वाइंट के मुताबिक, Play Store से दर्जनों मालवेयर App 45 लाख से 1.85 करोड़ बार तक Download किए गए.

इनमें से कई Malware App तो कई सालों से Play Store पर हैं. प्रौद्योगिकी वेबसाइट www. Extremetrack.com की रिपोर्ट के मुताबिक Mobile में Malware और सुरक्षा उल्लंघन की ज्यादातर घटनाएं पुराने OS वाले फोन में पाई गई है.

Android के नवीनतम संस्करण सुरक्षित हैं, खतरा उन Operating Systems  को है जिसे Google ने सालों पहले विकसित किया था. इसलिए अभी तक Google के नए Android में कोई भी Bug ढूंढकर इनाम पाने में सक्षम नहीं हुआ है.

कंपनी ने अपने OS को और अधिक सुरक्षित बनाने तथा ज्यादा से ज्यादा शोधकर्ताओं और Engineers को जोड़ने के लिए Prize की राशि बढ़ाकर 2 लाख डॉलर कर दी है.

अभी तक कोई भी यह Prize नहीं जीत सका है.

Google से पैसा कैसे कमाये?


क्या आपको पता है कि सर्च इंजन Google से आप घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते है। बिना Extra Time दिए Google से पैसे कमा सकते हैं। तो आपको बताते है उन तीन चीजों के बारे में जो आप Google के लिए कर सकते हैं।

* Google ने भारत में गूगल Opinion Rewards Launch किया है। इस पर आपको कुछ Survey के लिए अपनी Suggestion देनी होती है और बदले में आपको प्रति Survey 10 रुपये मिलते हैं। अगर आप हर दिन 10 Survey तक कर ले जाते है तो आप एक दिन के 300 रुपये तक कमा सकते हैं। इन रुपयों से आप Google  Playstore  से कुछ भी खरीद सकते हैं। इस App को आप गूगल Play Store से आसानी से Download कर सकते हैं।

* Google से पैसे कमाने के लिए बस आपको Screenwise Media पैनल डाउनलोड करना होगा। इस App को सिर्फ Download करके अपने फोन में रखना होगा। इस App को सिर्फ Signup करने के लिए आपको 300 रुपये मिलेंगे। इसके साथ ही हर दिन आपके 10-10 रुपये बढ़ाए जाएंगे। इस App के जरिए Google ये Track करता है कि आप किन Sites पर जा रहे हैं और क्या Search कर रहे हैं।

अगर आपको ये जानकारी साझा करने में दिक्कत नहीं है तो ये App आपको फायदा दिला सकता है। इस App के जरिए कमाए गए इन रुपयों से जो पैसे Credit होंगे उन्हें Google आपको Cash-Mitra, Shoppers Stop और LifeStyle के कूपने के तौर पर देता है।

* Google से पैसे कमाने का तीसरा तरीका Google Maps पर फोटो Upload करना है। दरअसल गूगल Maps Guide के जरिए आपको गूगल Maps पर कुछ प्रश्नों का जवाब देना होता है।

इसके साथ ही दूसरों को Guide करने के लिए आर मार्केट प्लेस के फोटो और Review भी Upload कर सकते हैं। दरअसल इससे Google Maps पर Search करने वाले दूसरे लोगों को मदद मिलती है।

इसमें कामए गए पैसों से आपको Ola सेलेक्टर एक्सोस कूपन दिए जाएंगे। इसके जरिए आप Ola की Prime Car को कम किराए में Book करा सकते हैं।

पत्नी किसी गैर मर्द से शारिरिक संबंध?


Wife किसी गैर मर्द से Physical Relations को लेकर हर पति के मन में कभी न कभी सवाल जरुर आता है। वैसे तो शादी का रिश्ता प्यार व भरोसे का होता है लेकिन फिर भी Wife अगर खूबसूरत हो तो शक बना रहता है। आपका यह शक यकीन में बदल जाए इससे पहले हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताते हैं जिन्हें अपनाने से आपकी Wife कभी किसी गैर मर्द से Sexual Relationship स्थापित नहीं करेगी।

अपनी Wife को खुश करने के लिए उन्हें बिना किसी ओकेजन के Gift या Surprise दें। ऐसा करना आपकी Wife को अच्छा लगेगा।

आपको भले ही गाना न गाना आता हो, लेकिन कभी-कभी आपनी Wife के लिए गाना गुनगुना कर आप उन्हें खुश कर सकते हैं।

आज कल पति-पत्नी दोनों Working होते हैं। ऐसे में पत्नी पर घर, बच्चों और office की जिम्मेदारी होती है। Wife की दिन भर की थकान के बाद अगर आप उनकी पीठ की Massage करेंगे तो उन्हें अच्छा लगेगा।

कभी-कभार आप अपनी Wife  को खुश करने के लिए उन्हें खाना बनाकर खिला सकते हैं। आपका ऐसा करना उन्हें अच्छा लगेगा और वो आपसे बहुत Impress होंगी।

महिलाओं को Flower पसंद होते हैं। बिना किसी मौके का इंतजार किए आप उन्हें Flower, गजरा या बुके देकर उन्हें खुश कर सकते हैं।

Wife का Mood कितना भी खराब क्यों न हो। आप उन्हें Shopping पर ले जाकर उनका Mood सही कर सकते हैं। महिलाओं को Shopping करना अच्छा लगता है।

बस इन आसान तरीकों को अपनाकर आप अपनी खूबसूरत Wife को Lifetime अपने प्रति Faithful बना सकते हैं।

तंबाकू से बढ़े सबसे बढ़ा Cancer ?


एक Report  में सामने आया है कि देश में सबसे ज्यादा Cancer के मरीज तंबाकू/ Tobacoo का सेवन करने से बढ़े हैं।

Central Health Ministry के Tobacco Control Department ने वर्ष 2015 में संशोधित सिगरेट/Cigarettes एवं अन्य Tobacco Product Act (कोटपा) को वापस ले लिया है। नए कानून में इंसानों का DNA तक बदल देने वाली E-Cigarette को भी शामिल किया गया है। इस कानून के लागू होने के बाद भारत में ई-सिगरेट और उससे जुड़े Products पर पूरी तरह से रोक लगेगी।

देश में Tobacco Products के बढ़ते चलन को रोकने के लिए 2015 में Govt. ने पुराने कानून में संशोधन कर नया कानून लागू किया था। इससे देश में Tobacco Products का प्रचार प्रसार पूरी तरह से Ban हो गया। लेकिन इसी दौरान China और Japan जैसे देशों से भारी मात्रा में ई-सिगरेट का व्यापार शुरू हुआ जिसे रोकने के लिए सरकार के पास अब तक कोई कानून नहीं है।

New York University of School Medicine  के Research में सामने आया था कि शहरों में ई-सिगरेट का चलन बढ़ा है। लोगों को लगता है कि इसके सेवन से Nicotine शरीर में नहीं जाएगा जबकि ई-सिगरेट Nicotine से भी ज्यादा घातक होता है। 

ई-सिगरेट के सेवन से Cancer को पैदा करने वाले तत्व Carcinogens ज्यादा मात्रा में शरीर में पहुंचते हैं।

चाय देती है मौत को दावत? जानिए कैसे

 बेहद गर्म या खौलती Tea पी कर अनजाने में आप Cancer को निमंत्रण दे रहे हैं। साथ ही भोजन नली को भी Damaged कर रहे हैं। Tea जानलेवा भी साबित हो सकती है।  Tea लोगों को तरोताजा करती है.

 गरमा गरम Tea पीने से वो अपनी थकान, Stress दूर कर सकते हैं,  लेकिन लोग Tea के नुकसान से अनजान होते हैं। गरमा गरम Tea आपकी भोजन नलिका को उतना ही झुलसा भी देती है, जितना आपको तरोताजा करती है। United Nations of Cancer Agency  द्वारा किए गए Research में यह बात सामने आई है।

International Agency for Research on Cancer  के निर्देशक के अनुसार, इस Research के परिणाम से यह पता चलता है कि जो लोग ज्यादा गर्म और सामान्य तापमान से अधिक गर्म पेय पदार्थों का सेवन करते हैं उन्हें भोजन नली का Cancer होने की संभावना बनी रहती है। यह गर्म पदार्थ Vitamin B17 को नष्ट करता है और Vitamin B17 की कमी से ही Cancer होता है।

लगभग 1 हजार Scientists ने Research की समीक्षा करने के बाद यह परिणाम निकाला है। हालांकि सामान्य तापमान वाले या इससे कुछ कम गर्म पेय पदार्थों को इसमें शामिल नहीं किया गया है। इस Research के लिए उन ख़ास स्थानों को चयन किया गया जहां बहुत अधिक गर्म पेय पदार्थों का सेवन किया जाता है।

इनमे China, Iran, Turkey व South America शामिल हैं। यहां किये गए Research के मुताबिक, 65 डिग्री सेल्स‍ियस के अधिक गर्म पेय पदार्थों का सेवन करना न केवल भोजन नली को अंदर से झुलसाकर Damage करता है बल्कि भोजन नली में Cancer भी पैदा करता है।

अपने आपको सुरक्षित रखने के लिए आवश्यकता से अधिक गर्म पदार्थों का सेवन न करें। गर्मागर्म Tea या Coffee पीने की बजे ठंडा करके या फिर गुनगुना करके पिएं। इससे भोजन नली को भी नुकसान नहीं होगा और Cancer का खतरा भी कम होगा।

Thursday 22 February 2018

अब अमेजन ला रहा है Amazon-Tube?

Google के Video Plateform  यूटूयूब को टक्कर देने के लिए Amazon जल्द ला रहा है अपना Amazon-Tube, Amazon ने American  पेटेंट दफ्तर में अपने वीडियो प्लेटफॉर्म के नाम के लिए आवेदन दाखिल किया है. Amazon के इस प्लेटफॉर्म पर User को Photo, Video, Text और अन्य Content शेयर करने का Option मिलेगा.

अमेरिकी Patent और Trademark ऑफिस को Amazon से 'Amazon-Tube' और 'Open-Tube' के Trademark के लिए Request मिली थी. अगर यह नाम मिलने में किसी तरह की समस्या आती है तो इसके लिए दूसरा नाम Open-Tube का विकल्प दिया गया है.  यह ठीक YouTube की तर्ज पर काम करेगा और उसी तरह के User को सुविधाएं उपलब्ध कराएगा. 

इस Plateform पर Youtube की तरह ही Game खेलने की सुविधा दी जाएगी. इसके साथ ही Amazon के फायर टीवी से भी Youtube के App को हटाया जाएगा. अमेजन Fire TV एक टीवी स्टिक है जो HDMI Port  की Help से किसी भी LED TV में फिट हो जाती है और उस साधारण टीवी को Smart TV में बदल देती है. 

अभी तक इसकी जानकारी नहीं है कि अमेजन कब इस Service की शुरुआत करेगा. यह Service विभिन्न प्रकार के विषयों पर Pre Recorded Audio, Visuals और ऑडियो-विजुअल की पेशकश करेगा. Google पहले ही घोषणा कर चुका है कि वह Amazon के Eco Device से अपने App को हटा लेगा. इको एक Artificial Voice Intelligence  से लैस Speaker है जो User के लिए काफी उपयोगी साबित होता है.

भारत में चलेगी हवाई जहाज से तेज Train ?

Hyperloop Train  के बारे में जानने वाले लोग बहुत काम  हैं क्योकि ये तकनिकी दुनिया में पहली बार आ रही है . लेकिन आने वाले समय में सबको पता चल ही जायेगा. अब Hyperloop Train भारत के Mumbai में सबसे पहले चलाई जाएगी. 
यह दुनिया की पहली Hyperloop Train होगीं. Hyperloop Train बनाने की तकनीक-  कुछ अलग हैं. इसे बनाने के लिए चुंबकीय शक्ति का उपयोग किया गया हैं, और इसके अंदर लगे Pillers के ऊपर "Elevated Transparent Tube " होती हैं जो दिखाई नही देती. Hyperloop Train की बनावट बिल्कुल Bullet Train की तरह होती हैं. यह Train हवा में तैरती हुईं दिखाई देती हैं. 

Prime Minister  ने पहली Hyperloop Train  की  आधारशिला को रखी. इस Train से Mumbai और Pune के बीच की 150 Km की दूरी कम हो जाएगी. यह पहली Train है जो Mumbai और Pune के बीच चलाई जाएगी. Mumbai से Pune जाने में लोगो को लगभग 3 घंटे का समय लगता था. जिससे आने जाने वालो के लिए बहुत दिक्कत होतीं थी. लेकिन अब यह 20 minute  में Complete  हो जाएगी. 

Hyperloop Train चलाने के लिए Virgin Group और महाराष्ट्र सरकार के बीच में समझौता हुआ हैं. पिछले साल मई में Virgin Group ने महाराष्ट्र सरकार के साथ मिलकर मेमोंरेंडम ऑफ़ अंडरस्टैंडिंग पर साइन हुआ था. Hyperloop Train का Test Track लगभग 3 साल में Virgin Group तैयार करेगा. जबकि Hyperloop  का काम 6 साल में तैयार होगा. इसकी 1000 Km/Hr की रफ़्तार होगी. 
Maharashtra  में हुए पहले दिन का निवेशक सम्मलेन में शामिल वर्जिन ग्रुप के चेयरमैन रिचर्ड ब्रैन्सन ने बताया कहा, की महाराष्ट्र के साथ Hyperloop Train का समझौता किया हैं. उन्होंने कहा की इसके जरिए लगभग 15 करोड़ लोग यात्रा कर पाएगे. इसके अलावा इसको नवी मुंबई के हवाईअड्डे से भी जोड़ा जाएगा, और इसकी रफ़्तार 1000 Km होगी. इस रूट को मुंबई और पुणे के हाइवे के साथ जोड़ा जाएगा.उन्होंने बताया की इस ट्रेन का इस्तेमाल Cargo ऑपरेशन के लिए भी किया जाएगा.  

Hyperloop हवाई  Train को बनाने के लिए सबसे बड़ा श्रेय, "Alen  Musk " को जाता हैं. यह उन्ही के Idea का कमाल है, Hyperloop Train हवाई जहाज की रफ़्तार से यात्रियों और कार्गो ऑपरेशन के लिए बनाया गया था. Hyperloop के जरिए बनाई गई रूट पर Pillers पर एक ट्यूब बिछाई जाएगी. जिसके अन्दर से ये ट्रेन मुंबई और पुणे जाएगी. इसमें Solar Energy का इस्तेमाल होगा. इसका किराया Air Bus से कम होगा.

आसान होगा Diabetes का इलाज!


Diabetes Treatment के क्षेत्र में भारतीय चिकित्सकों ने महत्वपूर्ण और महँan खोज की है। इस खोज से Diabetes के प्रकार का पता कर उसका ट्रीटमेंट आसानी से किया जा सकता है।

अक्सर Diabetes Patients को Insulin लेना पड़ता है, जबकि Diabetes की Type-1 का उपचार बगैर Insulin के संभव है। ‘BMC Medical Genetics’ जर्नल में Maturity Onset Diabetes of the Young' (MODY) नाम से Published इस शोध में Researchers ने Diabetes के प्रकार उल्लेख किया है।

सामान्य रूप से Diabetes के दो प्रकार होते हैं। मधुमेह Type-1 की शिकायत युवाओं या बच्चों को होती है। MODY के साथ मरीज आमतौर पर कमजोर होते हैं। उनकी कम उम्र के कारण उन्हें Type-1 Diabetes से पीड़ित बताया जाता है। उन्हें जीवनभर इंसुलिन Injection लेने की सलाह दी जाती है।

मधुमेह Type-2 सामान्य तौर पर Adults को प्रभावित करता है। बीमारी के अंतिम स्तरों को छोड़कर Hyperglycemia को Control करने के लिए Insulin की जरूरत नहीं होती है।

‘MODY जैसे Diabetes के मोनोजेनिक Form का पता चलने का महत्व सही जांच तक है, क्योंकि मरीजों को अक्सर गलत ढंग से Type-1 Diabetes से पीड़ित बता दिया जाता है। उन्हें गैर-जरूरी रूप से पूरी जिंदगी Insulin Injection लेने की सलाह दी जाती है।’

‘एक बार MODY का पता चलने पर MODY के ज्यादातर प्रारूपों में Insulin को पूरी तरह रोका जा सकता है। इन मरीजों का इलाज बहुत ही सस्ते सल्फोनिलयूरिया/Sulfonyilurea Tablet से किया जाता है, जिनका इस्तेमाल दशकों से Diabetes के इलाज के लिए किया जाता है। जहां तक उपचार और इन मरीजों के जीवन और उनके परिवारों की बात है तो यह एक नाटकीय बदलाव है।’

‘यह दुनिया में पहली बार हुआ है, जब NKX6-1 जीन Mutation को MODY के नए प्रकार के तौर पर परिभाषित किया गया है। MODY का यह प्रकार सिर्फ भारतीयों के लिए अनोखा है या यह अन्य लोगों में भी पाया जाता है, यह जांचने के लिए आगे भी अध्ययन करने होंगे।’

Aluminum Foil का उपयोग तो हो जाएं सावधान?


अगर आप भी करते हैं aluminum foil का उपयोग तो हो जाएं सावधान
आप भी उन लोगों में से हैं जो रोटी या पराठे को गर्म रखने के लिए aluminum foil का इस्तेमाल करते हैं? बीते कुछ सालों में aluminum foil का प्रयोग काफी बढ़ा है. रोटी या पराठे को इसमें लपेटते समय हमें यही लगता है कि इसमें रखी चीजें Safe और Fresh बनी रहेंगी लेकिन क्या सच्चाई भी यही है…

शायद आपको पता न हो लेकिन aluminum foil में रखा खाना सेहत के लिए खतरनाक हो सकता है. जब हम किसी गर्म चीज को इसमें लपेटते हैं तो aluminum गर्म हो जाता है और इसमें प्रतिक्रिया शुरू हो जाती है. जिसके चलते aluminum के कुछ अंश खाने में भी मिल जाते हैं.

हालांकि हम सभी के घर में किसी न किसी रूप में तो aluminum का इस्तेमाल होता ही है लेकिन aluminum का बहुत अधि‍क इस्तेमाल हड्ड‍ियों को कमजोर बना सकता है. ऐसे में aluminum foil का इस्तेमाल करते वक्त इन बातों का विकास ध्यान रखें:

1. Foil Paper में बहुत गर्म खाना रैप नहीं करें. ऐसे में aluminum पिघलकर खाने में मिल जाएगा. जिससे Alzheimer's और dementia होने का खतरा भी बढ़ सकता है. इसके साथ ही ये भी जरूरी है कि आप अच्छी Quality के Foil Paper का इस्तेमाल करें.

2. Acetic चीजों को Foil Paper में रखने से बचें. इससे चीजें जल्दी खराब हो सकती हैं या फिर उनका Chemical बैलेंस भी बिगड़ सकता है.

Motorola ने नए Smartphone को Lauch किया?


Motorola का यह Smartphone जल्द ही होगा Launch
Motorola अपने नए Smartphone Moto X4 को Launch करेगी।इस वर्जन को Android 8.0 Orio Operating System के साथ लाया जाएगा। इस फोन में स्मार्ट Notification फीचर मौजूद है। कहा जा रहा है कि इस फोन की कीमत 25,000 रुपये रखी जा सकती है।

Specifications की बात करें तो 

* इसमें 5.2 इंच की Display दी गई है, जिसका Resolution 1080X1920 Pixel है। 

* फोन में 2.2 GHz Qualcom Sanpdragon 630 Octacore Processor दिया गया है। 

* फोन के दो वेरियंट 3GB+32GB और 4GB+64GB मेमरी Combination के साथ उपलब्ध हैं। 

* स्मार्टफोन की मेमरी को External Memory Card की मदद से 2TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 16MP का Front Camera है और 12MP+8MP का Duel बैक कैमरा है। वहीं, 

* फोन को Power देने के लिए इसमें 3,000 mAh की Battery दी गई है।

Panasonic ने नया Lumix GH-5S कैमरा किया Launch?

Japanese multinational electronics company Panasonic ने अपना नया Lumix GH-5S Camera लांच कर दिया है। इस नए Camera की Cost 1,84,990 रुपए है और यह World का पहला Cinema 4K Video Recording Camera है जिसे विशेष रूप से ‘Low Light’ सिनेरियो के लिए Design किया गया है। Lumix GH-5S देश भर में सभी Panasonic stores पर उपलब्ध होगा।

Panasonic Corporation के Imaging Business की अध्यक्ष ने कहा, “Broadcast और Digitals माध्यमों का Globally पर बहुत तेजी से विकास हो रहा है और ऐसी High Resolution Videos की बहुत मांग है जो बेहतर, स्पष्ट हों और कम रौशनी के हालातों में बेहतरीन Quality प्रदान करती हों। मजबूती से तैयार किया गया GH-5S professional cinematographers और videographers की इन विशेष जरूरतों को पूरा करता है।”

Specifications

इस नए कैमरे के Specifications की बात करे तो इसमें शामिल ड्यूल नेटिव ISO टेक्नोलॉजी वाला नया 10.2 Megapixel डिजिटल Live MOS सैंसर इमेज के अंधेरे हिस्सों को भी पेश कर सकता है। इससे ऐसी जगहों पर भी ISO 51200 हाई सेंसिटिविटी रिकॉर्डिंग प्राप्त होती है, जहां परिशिष्ट लाइटिंग संभव ना हो। इसके अलावा यह 204,800 तक विकसित ISO भी प्रदान करता है।

आखिरकार भारत में लांच हो गया ये ख़ास टेबलेट ?


भारत में 7 हजार से कम बजट वाला टैबलेट A310 Wi-Fi हुआ लॉन्च
Alcatel ने भारत में अपने Portfolio को विस्तार देते हुए MArket में अपने Latest Tablet A310 Wi-Fi को भारत में Launch किया है. Company ने इस Tab की कीमत 6,999 रुपये रखी है. इच्छुक ग्राहक इसे E-Commerce वेबसाइट Flipcart से खरीद सकते हैं.

Alcatel A3 10 Wi-Fi के Specifications:

* Alcatel A3 10 Wi-Fi में 10.1-Inch HD (1280×800 Pixel) IPS Display दिया गया है. इसमें 1GB RAM के साथ 1.3GHz की Speed वाला Quad-core MediaTek MT8127 Processor मौजूद है. ये Android 7.0 नूगट पर चलेगा.

* इस बजट Tablet के Rear में 5 Megapixel का Camera और Front में 2 Megapixel का कैमरा दिया गया है. इसकी Internal Memory 16GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसकी Battery 4060mAh की है और इसका वजन 475 ग्राम है.

* Connectivity के लिहाज से इसमें Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth v4.0 , Micro-USB 2.0, FM Radio और 3.5mm Audio Jack मौजूद है. इसके अलावा इसमें AAC, AMR, AWB, MP3, OGG, WAV, DivX, XviD, MPEG4, VP8, H.263 और H.264 Formats के लिए Audio और Video प्लेबैक Support भी मौजूद है.

iPhone लांच कर सकता है ये ख़ास फ़ोन ?

iPhone SE 2 बड़ी Screen के साथ हो सकता है Launch
iPhone SE 2 के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारियां तो Available नहीं है, लेकिन China से आई एक Report में दावा किया गया है कि, Apple WWDC डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में इस साल इसे Launch करने की तैयारी में है. साथ ही ये भी दावा किया गया है कि iPhone SE के इस Updated Model में नए Specifications मौजूद होंगे.

इसमें A10 Processor और 4.2 Inch का Display दिया जाएगा. KGI Security Analyst ने जानकारी दी है कि इस Upcomming किफायती Model में iPhone X, iPhone 8 और iPhone 8 Plus के Popular Features वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 3D Setting नहीं मिलेंगे. हालांकि ये मॉडल Out Of The Box iOS 12 पर चल सकता है.

iPhone SE 2 को इस साल June तक पेश किया जा सकता है. iPhone SE 2 Model में 4.2 Inch Display, A10 Processor के साथ 2GB RAM दिया जाएगा. इसे 32GB और 128GB के दो Varients में उतारा जाएगा और Home Button पर Fingerprint Sensor बरकरार रहेगा.

Apple कैसे नए iPhone SE में 0.2 Inch तक Display को बढ़ाता है. बहरहाल ये iPhone Launch होगा भी या नहीं इस बारे में फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता.

Google का खास App बदल देगा आपका Experience ?

Google एक नए App पर काम कर रहा है जिसका नाम Reply App है. यह Google के Experimental Division ने तैयार किया है जिसे Area 120 भी कहा जाता है. यहां तैयार किए गए Products Testing के लिए होते हैं और कई बार इन्हें कुछ समय के बाद बंद भी कर दिया जाता है.

Reply App के जरिए Whatsapp, Twitter, Facebook Massenger और दूसरे Instant Messanger App के मैसेजों का Reply किया जा सकता है. हालांकि यह अभी Officially Launch नहीं किया गया है. आपके मन में एक सवाल होगा, कि जब आप सीधे तौर पर Whats App या Messenger में Reply कर ही सकते हैं तो Google के इस Reply App में क्या है जिसकी वजह से आप इसे Use करेंगे?

Google Reply App आम मैसेंजर से अलग है. यहां आपको Predictive Reply मिलते हैं. किसी के मैसेज का क्या Reply करना है यहां आपको Suggestion भी दिया जाता है. Reply App पर Prediction और Suggestion आपको आपकी Location और पहले की गई बातचीत के आधार पर मिलेगा. इसके लिए जाहिर है आपको इस App के लिए अपना Location और दूसरे Permission देने होंगे.

इस App को Stup करने के लिए आपको Notification की भी Permission देनी होगी. Example के तौर पर अगर आपसे किसी ने Location पूछी और वहां से आने में कितना वक्त लगेगा ये पूछा तो यह App आपको Location से Destination तक का Time बता देगा. इसके अलावा अगर आप Bike Drive कर रहे हैं और Message का Reply नहीं कर सकते हैं उस स्थिति में भी Auto Reply करेगा. इसके लिए आपको Option Turn On करना होगा.

इस App में On Train, Walking और During Meeting जैसे Options भी दिए गए हैं, ताकि आप जब Busy हों तो यह Sender को Auto Reply भेज सके. इतना ही नहीं यह App यह भी Detect कर लेगा कि आप Drive कर रहे हैं और ऐसी स्थिति में यह आपकी Device को "Do Not Disturb" में रखकर ऑटोमेटिक रिप्लाई Sender को भेज देगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक Auto Reply में बॉट का Icon होगा जिससे भेजे गए शख्स को यह पता चलेगा कि यह Auto Reply है.

इस अभिनेत्री का दावा, 20 भूतों के साथ बना चुकी है यौन संबंध

अक्सर आपने अभी तक ऐसा सुना होगा कि उसके ऊपर Ghost आ गया है या उसको प्रेत ने पकड़ लिया है। जिसकी वजह से उसके घर वाले बहुत परेशान होते हैं। लेकिन यहां Ghost से जुड़ा एक ऐसा मामला सामने आया है कि जिसे सुनकर आप भी Surprised हो जाएंगे। जो Social Media पर काफी Viral हो रहा है।

Bristol, England में एक महिला ने दावा किया है कि उसके Ghosts के साथ Sex संबंध थे। ये 27 वर्षीय महिला एक Actress हैं। जिनका नाम “Natasha Blasik” है। ये Ukraine में रहती हैं। उनका कहना है कि उन्होंने कम से कम 20 Ghosts के साथ Sex संबंध स्थापित किये हैं। वह उन्हें पुरुषों की तरह पसंद भी करती है। इस बात की चर्चा उन्होंने British TV Show “ITV This Morning” पर की है।

उन्होंने इस बारे में बताया कि उनका First Experience 12 साल पहले था। उन्होंने बताया कि “यह एक Energy के रूप में शुरू हुई, फिर शारीरिक हो गई,” उसने मेजबान Schofield और Holi Willobobie को बताया कि “मेरी गर्दन पर मेरी जांघों और सांस पर दबाव था। मुझे हमेशा सुरक्षित महसूस हुआ मैं Ghost के साथ sex संबंध था। तुम इसे अनुभव कर सकते हो। यह समझाना मुश्किल है एक वजन और वजनहीनता, शारीरिक सांस और पथपाकर और Energy भी थी।” उन्होंने कहा कि “उनका Ghost के साथ 3 साल का Relationship था, लेकिन यह समाप्त हो गया जब उसके मानव पति काम से घर आ गए और खिड़की के माध्यम से एक आदमी के अस्पष्ट आकार को देखा।” उन्होंने शो में अजीबोगरीब दावा करते हुए कहा है कि “वह किसी Ghost के साथ settle हो जाना चाहती है।” उन्होंने यह भी कहा है कि “उसे Spirits के साथ अधिक Satisfaction मिलती है।”

भूत शोधकर्ता Alexandra Holzer का कहना है कि जिन लोगों ने भूत-प्रेत के साथ Sensual होने की सूचना दी है वे भूतों को बहुत भारी बताते हैं और उनके मुताबिक मनुष्यों जितना गर्म नहीं करते हैं। उन्होंने कहा कि, “जो लोग Ghost के साथ Sex संबंध रखने की Report करते हैं, उनके मुताबिक भूतों में गर्मी नहीं होती है।

हालांकि, मनोचिकित्सक/Psychiatrist टीना रादासिज़विच ने इस बारे में कहा कि यह असंभव है। वास्तव में यह एक प्रकार का भ्रम है जो Awareness और नींद के बीच संक्रमण के दौरान होता है। टीना ने कहा कि, “इस तरह के मतिभ्रम बेहद ज्वलंत और विचित्र हो सकते हैं, और इसमें स्पर्श, दृश्य और श्रवण शामिल हो सकते हैं।” उन्होनें कहा कि, “तनाव, चिंता, अवसाद और आघात से ग्रसित लोगों को भ्रम के इस रूप में ऐसा होने की आशंका रहती हैं।” खैर, अब तक यह तो पता नहीं लग पाया है कि अभिनेत्री का ये दावा सच भी है या नहीं पर Actress की यह Story काफी काफी Viral हो रही है।

वेश्यावृत्ति के कारण ये देश है बदनाम?

दुनिया के Famous देशों में से एक देश Indonesia भी है। जो अपनी Natural Beauty के लिए जितना ज्यादा Famous है। वहीँ ये Prostitution की वजह से काफी बदनाम भी है। क्योंकि इस देश में लगातार बढ़ती Prostitution ने एक शर्मनाक Record बना दिया है।

Last Year हुए एक Survey में शर्मनाक रिकॉर्ड सामने आया था कि Indonesia में 140,000 से 230,000 Prostitute हैं। जिनको Lower, Middle और Upper व Elite Class में बांटा गया है। इस तरह से देश में लगातार बढ़ती Prostitution और AIDS जैसी बीमारी को लेकर सरकार भी काफी चिंता में है। सरकार ने कुछ साल पहले इसको रोकने के लिए एक Plan बनाया था। जिसमें वेश्यालयों को बंद करने का लक्ष्य रखा गया था। मगर Indonesian Government का ये प्लान लगभग नाकाम हो गया।

Indonesian Government इन वेश्यालयों को इस साल यानि 2019 तक पूरी तरह से बंद करने का प्लान था। लेकिन इससे Economy पर काफी असर पड़ सकता है। क्योंकि यहां हर साल Prostitution पर करीब करीब 7500 करोड़ रु खर्च किया जाता है। ये कमाई दुनियाभर से आए लोगों के जरिये की जाती है। Report की मानें तो इस Prostitution का सबसे विपरीत असर यहां रहने वाली युवतियों पर भी है। क्योंकि यहाँ कि लड़कियां कम उम्र में पैसे कमाने के चक्कर में इस धंधे में आ जाती हैं। और ऐसे काम में लग जाती हैं। यहां पर हर 10 में से एक Prostitute की उम्र 17 साल से कम है। जो बड़ी ही हैरानी की बात है।

असमय बालों का सफेद होना ? कारण जानिये

Before Age बालों का सफेद होने कमजोर दिल / Weak Heart की निशानी होती है। Researchers ने एक नए Study में इस का खुलसा किया है कि जिन पुरुषों के बाल उम्र से पहले ही सफेद होने लगते हैं। उन्हें दिल की बीमारी की चपेट में आने का खतरा Normal Male के मुकाबले अधिक होता है।

Study में कहा गया है कि धमनियों की आंतरिक दीवारों पर Fat के जमाव और बालों के सफेद होने की Biological Process में काफी समानताएं होती हैं। उम्र बढ़ने के साथ साथ ही दोनों में बढ़ोतरी होती है। और बिगड़ा हुआ DNA, Stress, Swelling, Hormonal Changes और कार्यशील कोशिकाओं में उम्रदराजी के Symptoms जैसी चीजें इन प्रक्रियाओं में समान रूप से मौजूद रहती हैं।

धमनियों में सख्ती (Arteriosclerosis) का एक चरण ऐसा भी होता है जिसमें धमनियों की आंतरिक दीवारों पर Fat जमने लगती है। इस चरण को एथेरोस्केलेरोसिस/Atherosclerosis कहते हैं। इससे धमनियों में Blood Flow का मार्ग संकरा/ Narrow हो जाता है। 

Egypt's Cairo University के शोधकर्ताओं सैकड़ों वयस्क लोगों का Study करने के बाद यह Result निकाला है। इन सभी प्रतिभागियों की धमनियों की अंदरुनी स्थिति की CT coronary angiography technique के जरिये जांच की गई थी। ताकि यह पता लग सके कि इन्हें दिल की बीमारी तो नहीं है अथवा इनके दिल की प्रमुख रक्त वाहिनियों में कोई Damaged तो नहीं हैं।

कई तरीके से Testing करने के बाद पता ये चला कि जिन लोगों के बाद ज्यादा सफेद हो रहे थे उनमें Heart Disease का खतरा ज्यादा था। उम्र और दिल की बीमारी से जुड़े कारकों का इसमें अलग से कोई प्रभाव नहीं था। इतना ही नहीं बल्कि Researchers ने ये भी बताया कि उनके Research से पता चला कि Actual Age कम होने के बावजूद बालों में सफेदी व्यक्ति की बढ़ी हुई जैविक उम्र को बयान करती है। इसी लिए यह Heart Disease की Warning का संकेत हो सकता।

Gas Problem की Problem से करें अपना बचाव ?


आज के समय में लोग इतना व्यस्त हो गए हैं कि वो खुद की Health का भी ढंग से ध्यान नहीं रख पाते हैं। जिसकी वजह से उन्हें कई तरह की Physical Problems से गुज़रना पड़ता है। ऐसा देखा जाता है कि Eating के बाद कई लोगो को बदहज़मी/Indigestion हो जाती है जिसके चलते लोगों को कई Problems का सामना करना पड़ता है। Apach के दौरान कभी कभी तो Stomach Pain इतना होता है कि रोगी से बर्दाशत नहीं हो पाता जिस कारण Patient को तरह-तरह की Medicines लेनी पड़ती हैं।

आपको ये जानकार हैरानी होगी कि 90 % से ज्यादा लोग Stmach Problems से परेशान रहते हैं। जिसकी सबसे बड़ी वजह अपने खान-पान का ध्यान नहीं रख पाना है। लेकिन हम आपको बताने जा रहें हैं पेट के Patients के लिए एक बेहद Special चूर्ण जिसके सेवन से आपके पाचन क्रिया ठीक हो जाएगी और Stomach Problems नहीं आएगी।

पेट में गैस की समस्या से Solution के लिए अपनाएँ ये Home Remedy

* पेट गैस दूर करने के लिए Baking Soda भी एक Good Option है। आधा गिलास पानी लेकर उसमें एक छोटा चम्मच Baking Soda मिलायें उसके बाद इसमें Lemon की कुछ Drops डालकर पीयें। Gas Problem  से बहुत जल्दी   लाभ  हो जाएगा।

* एक गिलास गुनगुना पानी लेकर उसमें आधा Lemon निचोड़ें और उसमें एक चुटकी नमक/ Salt डाल लें उसके बाद उसको पीयें। यह पेट के Gas Problem के लिए  बढ़िया और अचूक उपाय  है। इसका लाभ  बहुत शीघ्र नज़र आएगा।

* एक चम्मच Ginger Juice में थोड़ा Honey मिलाकर उसमें Lemon की कुछ बूंदे डाल लें। उसके बाद इसका सेवन करें। इसके सेवन से पेट Gas  Problem दूर हो जाएगी।

* एक गिलास पानी/Water में एक Spoon मेथी दाना/ fenugreek seeds डालकर अच्छी तरह Boil और जब पानी अच्छे से Boil जाए तो इसे छानकर Lukewarm करे फिर उसे पीयें।