Friday 23 February 2018

तंबाकू से बढ़े सबसे बढ़ा Cancer ?


एक Report  में सामने आया है कि देश में सबसे ज्यादा Cancer के मरीज तंबाकू/ Tobacoo का सेवन करने से बढ़े हैं।

Central Health Ministry के Tobacco Control Department ने वर्ष 2015 में संशोधित सिगरेट/Cigarettes एवं अन्य Tobacco Product Act (कोटपा) को वापस ले लिया है। नए कानून में इंसानों का DNA तक बदल देने वाली E-Cigarette को भी शामिल किया गया है। इस कानून के लागू होने के बाद भारत में ई-सिगरेट और उससे जुड़े Products पर पूरी तरह से रोक लगेगी।

देश में Tobacco Products के बढ़ते चलन को रोकने के लिए 2015 में Govt. ने पुराने कानून में संशोधन कर नया कानून लागू किया था। इससे देश में Tobacco Products का प्रचार प्रसार पूरी तरह से Ban हो गया। लेकिन इसी दौरान China और Japan जैसे देशों से भारी मात्रा में ई-सिगरेट का व्यापार शुरू हुआ जिसे रोकने के लिए सरकार के पास अब तक कोई कानून नहीं है।

New York University of School Medicine  के Research में सामने आया था कि शहरों में ई-सिगरेट का चलन बढ़ा है। लोगों को लगता है कि इसके सेवन से Nicotine शरीर में नहीं जाएगा जबकि ई-सिगरेट Nicotine से भी ज्यादा घातक होता है। 

ई-सिगरेट के सेवन से Cancer को पैदा करने वाले तत्व Carcinogens ज्यादा मात्रा में शरीर में पहुंचते हैं।

1 comment: