Thursday 22 February 2018

आखिरकार भारत में लांच हो गया ये ख़ास टेबलेट ?


भारत में 7 हजार से कम बजट वाला टैबलेट A310 Wi-Fi हुआ लॉन्च
Alcatel ने भारत में अपने Portfolio को विस्तार देते हुए MArket में अपने Latest Tablet A310 Wi-Fi को भारत में Launch किया है. Company ने इस Tab की कीमत 6,999 रुपये रखी है. इच्छुक ग्राहक इसे E-Commerce वेबसाइट Flipcart से खरीद सकते हैं.

Alcatel A3 10 Wi-Fi के Specifications:

* Alcatel A3 10 Wi-Fi में 10.1-Inch HD (1280×800 Pixel) IPS Display दिया गया है. इसमें 1GB RAM के साथ 1.3GHz की Speed वाला Quad-core MediaTek MT8127 Processor मौजूद है. ये Android 7.0 नूगट पर चलेगा.

* इस बजट Tablet के Rear में 5 Megapixel का Camera और Front में 2 Megapixel का कैमरा दिया गया है. इसकी Internal Memory 16GB की है, जिसे कार्ड की मदद से 32GB तक बढ़ाया जा सकता है. इसकी Battery 4060mAh की है और इसका वजन 475 ग्राम है.

* Connectivity के लिहाज से इसमें Wi-Fi 802.11 b/g/n, Bluetooth v4.0 , Micro-USB 2.0, FM Radio और 3.5mm Audio Jack मौजूद है. इसके अलावा इसमें AAC, AMR, AWB, MP3, OGG, WAV, DivX, XviD, MPEG4, VP8, H.263 और H.264 Formats के लिए Audio और Video प्लेबैक Support भी मौजूद है.

No comments:

Post a Comment