Thursday 22 February 2018

iPhone लांच कर सकता है ये ख़ास फ़ोन ?

iPhone SE 2 बड़ी Screen के साथ हो सकता है Launch
iPhone SE 2 के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारियां तो Available नहीं है, लेकिन China से आई एक Report में दावा किया गया है कि, Apple WWDC डेवलपर्स कॉन्फ्रेंस में इस साल इसे Launch करने की तैयारी में है. साथ ही ये भी दावा किया गया है कि iPhone SE के इस Updated Model में नए Specifications मौजूद होंगे.

इसमें A10 Processor और 4.2 Inch का Display दिया जाएगा. KGI Security Analyst ने जानकारी दी है कि इस Upcomming किफायती Model में iPhone X, iPhone 8 और iPhone 8 Plus के Popular Features वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट और 3D Setting नहीं मिलेंगे. हालांकि ये मॉडल Out Of The Box iOS 12 पर चल सकता है.

iPhone SE 2 को इस साल June तक पेश किया जा सकता है. iPhone SE 2 Model में 4.2 Inch Display, A10 Processor के साथ 2GB RAM दिया जाएगा. इसे 32GB और 128GB के दो Varients में उतारा जाएगा और Home Button पर Fingerprint Sensor बरकरार रहेगा.

Apple कैसे नए iPhone SE में 0.2 Inch तक Display को बढ़ाता है. बहरहाल ये iPhone Launch होगा भी या नहीं इस बारे में फिलहाल कुछ भी नहीं कहा जा सकता.

No comments:

Post a Comment