Friday 23 February 2018

Google से 2 लाख Dollar कमाने का मौका

Judy’ नाम के Malware से 3.65 करोड़ Android Phone के प्रभावित होने के एक दिन बाद ही Google गूगल ने Android OS में Bug ढूंढने वाले को दिए जाने वाले इनाम को बढ़ाकर 2 लाख डॉलर (करीब 12,884,579 रुपए) कर दिया है. Cyber Security Firm  चेक प्वाइंट के मुताबिक, Play Store से दर्जनों मालवेयर App 45 लाख से 1.85 करोड़ बार तक Download किए गए.

इनमें से कई Malware App तो कई सालों से Play Store पर हैं. प्रौद्योगिकी वेबसाइट www. Extremetrack.com की रिपोर्ट के मुताबिक Mobile में Malware और सुरक्षा उल्लंघन की ज्यादातर घटनाएं पुराने OS वाले फोन में पाई गई है.

Android के नवीनतम संस्करण सुरक्षित हैं, खतरा उन Operating Systems  को है जिसे Google ने सालों पहले विकसित किया था. इसलिए अभी तक Google के नए Android में कोई भी Bug ढूंढकर इनाम पाने में सक्षम नहीं हुआ है.

कंपनी ने अपने OS को और अधिक सुरक्षित बनाने तथा ज्यादा से ज्यादा शोधकर्ताओं और Engineers को जोड़ने के लिए Prize की राशि बढ़ाकर 2 लाख डॉलर कर दी है.

अभी तक कोई भी यह Prize नहीं जीत सका है.

No comments:

Post a Comment