Tuesday 6 February 2018

भूतों का किला ?

Haunted Place : Bhangarh Fort 

क्या है इस किले का रहस्य ? क्या यहाँ भूत हैं? , क्या यहाँ आत्माएं भटकती हैं?
Rajasthan के Alwar जिले के Bhangarh किले को सबसे Haunted किला माना जाता है. भानगढ़ के इस किले में भूतों का अड्डा है? 

-क्या यहां सचमुच एक Night गुजरने वाला अगली सुबह नहीं देखता?

-रानी के महल से आतीं हैं जिस किले से घुंघरुओं की Sounds आती हैं ?

- जिन्न के Temple में किसी के होने की आहट लगती है ?

-सूर्य ढलने के बाद जिन्दा हो जाता है 300 साल पहले मर चूका ये शहर ?

आज से 500 साल पहले आमेर के राजा ने भानगढ़ का किला बनबाया था और इस शहर को बसाया था, जो 300 साल पहले एक श्राप की वजह से भानगढ़ किला पूरी तरह से Destroy हो गया था, उसकी एक कहानी है....... 

यहाँ की Princess रत्नावती बहुत Beautiful हुआ करती थी जिस पर एक तांत्रिक का दिल उस पर आ गया और उसे पाने की लालसा में एक Magic Oil की Bottle राजकुमारी के पास भेजी, इस Oil को लगाने से वो तांत्रिक के मोह में पड़ जाता और पीछे पीछे चला आता. गलती से ये Bottle राजकुमारी से टूट गयी और सारा तेल एक पत्थर पर गिर पड़ा और राजकुमारी की जगह वो पत्थर उस तांत्रिक के पीछे पड़ गया और वो उससे कुचल कर मारा गया पर मरने से पहले Bhangarh को बर्बादी का श्राप दे गया. जिसके कारण ये किला और शहर एक रात में ही बर्बाद हो गए. जिसके कारन लोग इसे भुतहा किला कहने लगे. 

भानगढ़ से एक नहीं ऐसे अनगिनत रहस्य जुड़े हैं, जहा अँधेरा होते ही कदम रखने पर पावंदी है, यहाँ रात के सन्नाटे में बहुत सारी चीज़े देखने का दावा किया है. 

कई राज जानने के लिए अंधकार में जाना पड़ता है ,स्थानीय लोगो के अनुसार --

-अंदर से डरावना सा लगता है 

-किसी को घुंघरुओं की आवाज़ आती थी 

-किसी ने चीख की आवाज़ सुनी 

-यहाँ डांस होता है रात को चूड़ियों का Market लगता है 

-कहा जाता है कि भानगढ़ के गलियारों में इंसानी आवाज़े सुनाई देती हैं 

-यहाँ जिन्न का एक मंदिर है , जिन्ना के मंदिर में की अद्रश्य शक्ति का वास है जिसमे लोग जिन्नो की पूजा करते है. 

-नर्तकियों (Dancers) की हवेली से घुंघरुओं की Sounds आती हैं. 

-राजा के तहखाने में प्रवेश करने वाला परलोग सिधार जाता है वहा राजा आज भी सज़ा सुनाता है 

और गांव के कुंए पर लोग पानी भरने आते है. 

ऐसे बहुत सारे किस्से वहां के लोगो के द्वारा बताये जाते हैं। 

Indian Paranormal Society जो कि गुप्त एनर्जी पर Research करती है और उन पर खोज करती है, इसके पास उपलब्ध उपकरणों से किसी भी भूत प्रेत को महसूस किया जा सकता है या उसकी उपस्थिति की पहचान की जा सकती है. इस सोसाइटी के लोगों ने भी यहाँ ऐसी एनर्जी को अपनी devices के माध्यम से महसूस किया है। 

No comments:

Post a Comment