अमेरिका के Roswell में एक घटना घटी जिसने सारी दुनिया का ध्यान अपनी ओर खींच लिया था ऐसा माना जाता है कि Rosewell में एक UFO क्रैश हुआ था और उसमे से एलियंस की डेड बॉडी बरामद की गयी थी इस बात को वहा के कुछ Newspapers में भी पब्लिश किया गया था लेकिन अमेरिकी सरकार के दबाब के आगे Newspaper ने इस घटना को बदल दिया था.

US ने एलियंस की बॉडीज को अपने कब्जे में लेकर Area 51 में उन पर गुप्त रिसर्च भी किये। FBI ने भी एक खुलासा किया था कि बहुत सारे लोगों ने इसे टकराते हुई देखा था.
1961 में Aliens द्वारा Kidnapping हो जाने का एक केस आया था इस दावे में England के Couples को एलियंस उठा कर ले गए थे जब इस महिला को सम्मोहित करके जानकरी ली गयी तो उसने एक अंतरिक्ष का नक्शा बनाया उसने ये रास्ता Aliens के Ship के अंदर देखा था ये नक्शा एकदम सही पाया गया था.
No comments:
Post a Comment