Thursday 8 March 2018

सावधान! ऐसी चाय पीने से जा सकती है जान, वजह नहीं जानते होंगे


चाय helath के लिए फायदेमंद है। गर्मागर्म चाय पीते ही थकान मिट जाती है और mood fresh हो जाता है। लेकिन अगर यही चाय गलत कप में डालकर पिएं तो जानलेवा साबित हो सकती है। आमतौर पर ठेले या ढाबे पर मिलने वाली चाय plasric के cup में ही दी जाती है। हालांकि, इस तरह चाय पीना गर्म जहर पीने के बराबर है।

दरअसल, cup बनाने के लिए जिस plastic का इस्तेमाल किया जाता है उसमें बिस्फिनॉल-ए और डाईडथाइल हेक्सिल फैलेट नामक chemical मौजूद होता है। जैसे ही यह गर्म चीज के संपर्क में आता है, यह टूटकर उसमें घुलने लगता है। जब ऐसी cup में गर्म चाय डालते हैं तो ये chemicals चाय में घुलकर हमारे body के अंदर जाते हैं और हमारे health पर बुरा असर पड़ता है।

सिर्फ चाय नहीं, बल्कि plastic के बने plates में खाना खाना भी हानिकारक है। वहीं, अगर हम किसी hotel से खाना pack कराते हैं तो वह भी plastic के बर्तन या पैकेट में मिलता है। इस तरह वह खाना भी harmful बन जाता है। Plastic की जगह paper या thrmacol से बने डिस्पोसेबल कप में ही चाय-कॉफी पिएं। अगर कुल्हड़ वाली चाय मिल जाए, तो फिर कहना ही क्या!

No comments:

Post a Comment