Tuesday, 6 February 2018

Bharat me aa rahi hain Hi tech modern train

भारत में आ रहीं हैं अत्याधुनिक तकनीकी सुबिधाओं वाली ट्रेन.....


सोचो अगर हवाई जहाज जैसी तेज और सुविधाओं से युक्त और आरामदायक ट्रेन भारत में आ जाये तो कैसा लगेगा ?

ये सपना नहीं हकीकत में होने जा रहा है अब भारतीय रेलवे अपने देश में ऐसी सुविधाओ वाली दो Trains लांच होने जा रही हैं जो सेमी हाई स्पीड, और Automated Train होगीं जो आरामदायक होने के साथ साथ 20 % कम समय में अपना सफ़र तय करेंगी.

इन ट्रेन्स की Manufacturing चेन्नई की Railway Integral Coach Factory में चल रही है. ये 16 fully Air Conditioned Coaches वाली ऐसी पहले ट्रेन होगी जो शताब्दी और राजधानी Trains की जगह इस्तेमाल की जाएँगी. ये दोनों Trains मेक इन इंडिया के तहत तैयार की जा रही हैं, जो World Class लेवल की सुविधाओं से लैस होगीं|

इनमे मेट्रो ट्रेन्स की तरह ही सारी आधुनिक सुविधायें होंगी जैसे सीटें हवाई जहाज जैसी होंगी और फर्नीचर बेहद आकर्षक होगा, GPS बेस्ड पैसेंजर इंफॉर्मेशन सिस्टम, इंफोटेनमेंट, स्लाइडिंग डोर, Wi–Fi, फुली एयर-कंडीशंड कोचेज, एलईडी लाइटिंग से लैस इंटीरियर्स चमकदार, हर सीट पर Screen कह जगह चार से छह स्क्रीन दी गयी हैं, जिनके जरिये जरूरी जानकारी मिलेगी, ऑटोमैटिक दरवाजे और सीढ़ियां, वैक्युम वाले बायो-टॉयलेट्स, कांच की बड़ी-बड़ी खिड़कियां|

नयी ट्रेनों के Manufacturing की लागत विदेशों से Imported ट्रेनों की कीमत से आधी होगी ये ट्रेन Aluminium बॉडी और Stainless Steel की बनी होंगी|

इन आधुनिक जमाने की Made In India ट्रेनों में ड्राइवर का कैबिन ट्रेन के दोनों साइड पर होगा. इनमे Engine अलग से नहीं लगा होगा. Train कि बोगी में ही Engine Motors लगी होंगी जैसे EMU ट्रेन में होती हैं यानी ये ट्रेनें एक ही पटरी पर आगे-पीछे दोनों दिशाओं में चल सकती हैं. इन दोनों ट्रेन के बनाने में 2.50 करोड़ रुपये का खर्च , तो वहीं दूसरी ट्रेन के प्रत्येक कोच के निर्माण में 5.50 करोड़ रुपये का खर्च आयेगा.

No comments:

Post a Comment