Tuesday, 13 February 2018

अब चलेंगे देसी फ्यूल से वाहन ?



भारत में अब एक Company से Palm Oil से बायो डीजल बनाने जा रही है उसने अपना प्रोजेक्ट काम पूरा कर लिया है. 
इस कंपनी के अनुसार एक खान पान में इस्तेमाल होने वाले पाम तेल को बायो डीजल में कन्वर्ट करके गाड़ियों को चलाया जायेगा. 

इस Palm Diesel से गाड़ी चलने के लिए किसी प्रकार का कोई Change नहीं करना पड़ेगा. इससे माइलेज भी अधिक आता है. 

ये Palm Oil से तैयार Bio Diesel पेट्रोलियम डीजल के मुकाबले बहुत कम Pollution करता है इस फ्यूल से इंजन की लाइफ बढती है और उसका शोर भी कम होता है इसीलिये ये पूरी तरह से इको फ्रेंडली फ्यूल है . 

इस बायो डीजल को बनाने वाली Company  का नाम है “Indigel”. ये कंपनी भारत में जल्दी ही अपने फ्यूल पंप  लगाने  जा रही है इस कंपनी ने अपने फ्यूल का नाम “My Eco Energy” रखा है. 

कोई भी इसकी Pump की Dealership ले सकता है इसकी कीमत भी आम डीजल के बराबर होंगी.

No comments:

Post a Comment