Tuesday, 20 February 2018

Jiocoin फर्जी है ?

Jiocoin App फर्जी है : Relicance Jio
Reliance Jio ने अपने नाम से Digital Currency App की खबरों के मद्देनजर लोगों को इससे दूर रहने की सलाह देते हुए कहा है कि उसका ऐसा कोई App नहीं है। Company ने एक बयान में कहा, Reliance Jio लोगों तथा Media को सूचित करता है कि Company या उससे जुड़ा कोई निकाय इस तरह के App की पेशकश नहीं करता है।

ऐसा कोई भी App जो Jiocoin का नाम इस्तेमाल कर रहा है, फर्जी/Fake है। Google Play store पर Jiocoin नाम से एक App उपलब्ध है जिसे हजारों लोगों ने Downlod किया है। बता दें कि हाल में खबर आई थी कि रिलायंस की क्रिप्टो करंसी Jiocoin की कुछ नकली/Fake  Website चल रही हैं।

अब ऐसा पता चला है कि गूगल के Play Store पर Jiocoin की कई फर्जी Apps आ गई हैं। अभी तक पता चला है कि Android के लिए Play Store पर कम से कम ऐसी 22 फर्जी /Fake जियो कॉइन Aps डाउनलोड के लिए मौजूद हैं।

ये Apps जियोकॉइन, जियोकॉइन बाइ और जियो कॉइन क्रिप्टो करंसी जैसे नामों से उपलब्ध हैं। हालांकि इन अधिकतर Apps को 1,000 से भी कम Users ने Download किया है, लेकिन इनमें से 3 App ऐसी हैं जिन्हें 1 से 5 हजार Users ने जबकि 2 Apps को 10 से 50 हजार Users ने Download किया है।

No comments:

Post a Comment