Wednesday, 14 February 2018

मोबाइल कंपनी से उतारा LED TV?

भारत में स्मार्ट फ़ोन बनाने बाली चीन की “शाओमी” ने अपना पहला MI LED TV-4 और MI Redmi 5 Pro को बाज़ार में वैलेंटाइन डे के अवसर पर लांच किया है. 

इस  MI LED-4 टीवी की खासबात ये है कि ये अन्य प्रोडक्ट्स के मुकाबले काफी  Slim और Light weight है. इसकी मोटाई मात्र 4.9 mm है जो एक मोबाइल फ़ोन जितना मोटा माना जा सकता है. 

ये टीवी आपको Online भी available हो सकेगा. इसको Online Book कराने के लिए आप शाओमी की Website पर जाकर आर्डर दे सकते हैं या Flipcart के जरिये भी मागवा सकते है.

1 comment:

  1. Great work. Very useful information. If you want to know more about this Search here

    ReplyDelete