Tuesday, 6 February 2018

कैसे आधार को LIC से लिंक करें?


अपनी Insurance Policy को Online Check करने तथा Payment History जानने के लिए LIC पालिसी धारक को अपना आधार नंबर लिंक करना अनिवार्य है अन्यथा आप ऑनलाइन कोई जानकारी प्राप्त नहीं कर सकते हैं. 

जी हाँ Insurance नियामक इरडा ने LIC पालिसी को अब अधार नंबर के साथ जोड़ना जरुरी कर दिया है इसकी सेवाएं लेने के लिए आपको हर हालत में आधार को लिंक करना ही पड़ेगा अन्यथा आप कोई भी Amount प्राप्त नहीं कर सकते और ना ही कोई Insurance Policy को ख़रीदा जा सकता है और न ही कोई Service का लाभ ले सकते हैं.

अब आप अपनी बीमा पालिसी को घर से ही लिंक कर सकते हैं , आपको कहीं भी जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी न ही किसी ऑफिस के चक्कर काटने पड़ेंगे. 

आप ऑनलाइन जाकर LIC की वेबसाइट पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर Login कर ले इसके बाद My Policy पर क्लिक कर अपना User Name और Password इंटर करें, इसके बाद आप अपने Profile Setting में जाकर आधार नंबर को फीड करें ऐसा करने के बाद आपके मोबाइल फ़ोन पर एक OTP ka message भेजा जायेगा OTP डालकर वेरीफाई कर दें इसके बाद आपके मोबाइल पर Confirmation मेसेज आएगा| इस तरह से आपका Adhar Link Complete हो जाता है|

No comments:

Post a Comment