Aloevera juice के फायदे !
Aloevera
भारत में सबसे ज्यादा पाया जाने वाला औषधीय पौधा है, इसकी डिमांड दुनिया
के सभी देशों खास तौर पर America और Europe में बहुत अधिक है क्योकि इसे
दवाइयां, कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स Industries में बहुत प्रयोग किया जाता है
Aloevera कम से कम 55 बीमारीओं में बहुत अच्छा और असरदार इलाज करता है.
-अगर
कभी बच्चो से लेकर बड़ों तक कान में कैसा भी दर्द हो तो इसके रस की 4-5
बूंदे कान में दाल दीजिये दर्द 5 मिनट में तुरंत बंद हो जायेगा. अगर कभी
कभी कान से मवाद निकलता रहता है उसमे भी इसका रस 4-5 दिन डालते रहेंगे तो
मवाद आना बंद हो जायेगा.
-Aloevera का रस नपुंसकता की बीमारी की सबसे अच्छी दवा है इससे लोगो को 3-4 चम्मच रस Daily सुबह पीना चाहिए.
-Diabetes की में Aloevera का 2 चम्मच रस बहुत अच्छा काम करता है.
-बालों
की समस्या है जैसे बालों का टूटना, बालों का बहुत हल्का होना, असमय बाल
सफ़ेद होना, Dandruff है आदि है तो नीबू और Aloe का रस लगायें फिर 1 घंटे तक
सूखने के बाद सिर धो लें. ऐसा हफ्ते में एक बार भी करते हैं तो बहुत अच्छा
असर होता है.
-चरम रोगों में, जिन बच्चों को फोड़े फुंसियाँ लिकलते रहते हैं उसको इसका Aloe रस अवश्य पीना चाहिए.
-अगर
कोई भी अंग या घाव सड़ गया हो तो Aloe का रस उसको ठीक करने की Power रखता
है अद्भुत रूप से लाभ करता है इसके Juice को पी भी सकते हैं काम और lotion की तरह लगा भी सकते है.
-जिन
लोगो के ब्लड में दोष हो गया जैसे ब्लड में एसिडिटी बढ़ गयी, जिसके कारण
चर्म रोग पैदा होने लगते हैं इसके रस से पेट के कई रोग जैसे पेट में घाव हैं, Alcer भी बोलते है, तब इसका रस पीने से रोग ठीक हो
जाता है.
-अगर
किसी के मुह से बदबू आती है या मसूढ़ों से ब्लड आता है या कोई और प्रोब्लम
है तो इसके रस को दांतों पर मंजन करने से ये समस्या हमेशा के लिए ख़त्म हो
जाती है.
-Aloevera में Minerals, Nutrients तथा Vitamins और आयरन की मात्रा प्रचुर रूप से पायी जाती है इसलिए इसका उपयोग बहुत लाभकारी सिद्ध हुआ है.

No comments:
Post a Comment