Friday 16 February 2018

क्या होता है एक सिगरेट पीने से ?

Cigarette के पहले कश के साथ ही Body में कई रासायनिक हलचलें होने लगती है.  Body पर कैसा असर करती है सिर्फ एक Cigarette.
गले में कफ/Cough
Smoke, Tar और Carbon Monoxide का मिश्रण गले में खराश पैदा करता है. लंबी नींद के दौरान Body इन नुकसानदायक Elements को बाहर निकालता है, यही वजह है कि Cigarette  पीने वालों को अक्सर सुबह सुबह कफ की शिकायत रहती है.

साइनस में रुकाव
एक Cigarette पीने के फौरन बाद नाक, आंख और माथे में मौजूद खोखले Sinus में बाधा आने लगती है. नाक हल्की बंद सी हो जाती है.

कान में फ्लूइड/द्रवीय 
पहली Cigarette पीने के साथ साथ कान की ग्रंथियों में Viscus Liquid  Material / मैल   जमा होने लगता है.

धड़कन तेज
पहली Cigarette पीने के साथ ही इंसान का दिल हर मिनट तीन बार ज्यादा धड़कता है. आम तौर पर दिल प्रति मिनट 72 बार धड़कता है, लेकिन Cigarette पीने वालों की धड़कन 75 प्रति मिनट हो जाती है. इससे इंसान जल्दी थकने लगता है.

फेफड़ों पर असर
करोड़ों छिद्रों की मदद से इंसान के फेफड़े हर दिन करीब 20 लाख लीटर हवा Filter करते हैं. लेकिन Cigarette के Smoke में मौजूद Tar कई छेदों को बंद कर देता है.

पेट पर असर
Cigarette आंतों में मौजूद अच्छे और जरूरी Bacteria पर भी बुरा असर डालती है. इसकी वजह से पोषक तत्वों की Processing कुछ देर के लिए थम जाती है. Smoking से पेट में Acid बढ़ जाता है.

दिमाग में बदलाव
Cigarette के धुएं के साथ Nicotine खून में घुलता है और इसका असर Mind पर भी होता है.MInd में आनंद का अहसास कराने वाला रसायन Dopomine रिलीज होता है. Cigarette की लत के लिए इसका रिसाव काफी हद तक जिम्मेदार है.

No comments:

Post a Comment