Tuesday, 6 February 2018

अच्छी नींद लाने के लिए एक अद्भुत नुस्खा


जिन लोगो को नींद नहीं आती या बहुत कम नींद आती उन लोगो के लिए ये Formula रामबाण है.

ये एक अनुभूत नुस्खा है जिसको 5-6 सालों से मरीजो पर अजमाया गया है, और बहुत अच्छा Result मिला, ये नुस्खा है, जिन लोगों को रात भर नींद नहीं आती ह, ऐसे बहुत सारे लोग हैं. कुछ लोग नींद की कइ गोलिया खाने के बाद भी रातभर करवट बदलते रहते हैं ऐसे लोगे के लिए एक अचूक Formula है .

आपको अपने हाथ के दोनों अंगूठे के नाख़ून की किनारियो के बाजू वाले  हिस्सा पर मेथी दाना के 8-10 दाने रखें उसके ऊपर पट्टी या Cello Tape लगाकर बांध दें.  ऐसा दोनों हाथ के अंगूठे में करना है जैसे ही ऐसा करने के 20-40 मिनट में ही आपको बहुत तेज़ नींद आ जायेगी , मैथी का कच्चा दाना ही प्रयोग करना है. 

दाना 5-6 दिनों के बाद दाना बदलते रहे और अन्दर पानी जाने से बचाव करें, जब तक दाना गीला नहीं होगा तब तक काम करेगा। 

जिन लोगो को migraine का दर्द होता है जिसमे सर में आधे हिस्से में दर्द बना रहता है उन लोगो के लिए भी ये Formula अचूक रामबाण है.

No comments:

Post a Comment