Tuesday, 6 February 2018

सफ़ेद बाल काले करें फ्री में? देसी रेमेडी

आज के आधुनिक समय में Daily उपयोग में आने वाली सभी चीजों में Chemical  का उपयोग बहुत बढ़ गया है. इसका मूल कारण है अधिक लाभ कमाना. 

Chemical मानव शरीर को अलग अलग तरीको से नुकसान करता है इसीलिए 70% युवाओं की दाढ़ी और बाल पकने लगते है ये मुख्य समस्या बन गयी है. 

सफ़ेद बालो की Problem  ज्यादा तनाव से, या जो लोग गुस्से में रहते, Smoking, alcohol लेने से भी हो सकती है, इसी कारण लोगों के Hair भी जल्दी White  होने लगते हैं. सफ़ेद बालों से उम्र ज्यादा दिखने लगती है इसीलिए इन चीजों से आपको बचना चाहिए. 

दाढ़ी और बालों को पकने से रोकने के लिए आपको घरेलु Desi  Formula  हैं- 

- Alum और Rose Water  को मिलाकर बालों और दाढ़ी में लगाने से वो जल्दी ही काले होने लगते हैं. 

- पुदीने की चाय या Mint  का प्रयोग करने या पुदीने का Juice  लगाने से भी बहुत लाभ मिलता है यह भी सबसे सरल और प्रभावी तरीका है कुछ ही हफ़्तों में इसका असर देखने को मिलने लगेगा .


 बालों को सफ़ेद होने से बचा सकते हैं 

No comments:

Post a Comment