Thursday 15 February 2018

पाया गया सबसे बड़ा हीरा?

Africa देश के  सिएरा लीओन के एक गाँव में दुनिया का सबसे बड़ा Diamond  पाया गया है ये Diamond मजदूरों को एक खुदाई के दौरान मिला ये हीरा लगभग 709 केरेट का माना जा रहा है और आकार में बड़ा भी है. 
आप लोगों ने इतना बड़ा हीरा कभी देखा नहीं होगा. जिस  गाँव के लोगो को ये हीरा मिला है तब से लोगो की ख़ुशी का ठिकाना नहीं, ये लोग उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी जिन्दगी में कुछ बेहतरी के लिए काम किया जायेगा. 

जिस दिन ये हीरा मिला पूरे गाँव के लिए खास दिन बन गया. ये हीरा 709  केरेट का है. हमारी मुट्ठी जितना बड़ा है नीलामी में इस Diamond  की कीमत लगभग 42 करोड़ रूपये लगायी गई है. 

ये बिना तराशे हुई Diamond  की कीमत है. जिस गाँव में ये हीरा मिला है उस गाँव के हालात बहुत ख़राब हैं भुखमरी फैली हुई है. इसीलिए यहाँ के लोगों को उम्मीद है कि गाँव इस की बेहतरी के लिए Diamond  की कीमत का कुछ हिस्सा खर्च किया जायेगा.

No comments:

Post a Comment