Tuesday, 6 February 2018

झुर्रियों और दाग धब्बों से पाएं एक हफ्ते में छुटकारा

Anti Aging Cream घर पर बनायें ?
बढ़ती हुई उम्र के साथ साथ हमारी Skin  में Loose होना  एक आम बात है. बदलते मौसम, वातावरण और pollution के कारण हमारी त्वचा ख़राब होती जाती है. जो लोग शराब पीते हैं  या जो लोग अपने खानपान में ध्यान नहीं देते हैं उन लोगो की त्वचा समय से पहले ही बूढी हो जाती है. इन सारी  वजहों से हमारी त्वचा में झुर्रियां पड़ने लगती हैं और ढीलापन आने लगता है जिसकी मुख्य वजह कोलोजन फाइबर सेल का टूटना और कमजोर होना माना  जाता है. 


Green Tea And Rice एंटी एजिंग क्रीम जिसे बनाने के लिए पूरा नुस्खा बता रहे हैं इसके लिए हमें जरुरत होगी , ग्रीन टी (green tea), नारियल का तेल (coconut oil), चावल rice और मुलेठी Licorice powder लेना है. 

इस Anti Aging क्रीम को बनाने के लिए सबसे पहले 5-6 स्पून कोकोनट आयल को गैस पर हलकी आग पर गर्म कर लें। गरम हो जाने के बाद गैस को बंद कर दें फिर इसमें एक स्पून ग्रीन टी मिलकर किसी ग्लास जार या बोतल आयल को भरकर एक दिन के लिए धूप में रख दें,  धूप में रखने से Green Tea  के सारे मौजूद तत्व तेल में मिल जाते है, इस तरह से यह एक Green  tea आयल बन जाता है इसके बाद इसको छानकर अलग रख लें. 

इसके बाद 2 चम्मच चावल को 2-3 कप पानी के साथ लेकर उसको हलकी आग तब तक उबालना है जब तक चावल पक कर गाड़े पेस्ट की तरह नज़र ना आने लगे तब  इसके बाद गैस को बंद कर दें फिर फिर चावल के पानी में आधा चम्मच ग्रीन आयल और आधा चम्मच मुलेठी पाउडर मिलकर सारी  चीजों को अच्छी तरह से मिलाकर मिक्स कर लें इस तरह से ये क्रीम तैयार हो जायेगी।  

अगर क्रीम ज्यादा गाढ़ा  बनती  है तो इसमें ग्रीन के आयल और चावल के पानी को बढ़ा दें और अगर ये पतला बनता है तो इसमें मुलेठी पाउडर को डाला जा सकता है, इसलिए मुलेठी पाउडर का एकदम बारीक़ होना जरुरी है. 

ये क्रीम झुर्रिओं को ख़त्म कर त्वचा में कसावट लाती है. इस Cream  को  रोजाना सोने से पहले अपनी Skin  की अच्छी से Massage  करें और रात भर इसे अपने Face  पर ही लगा रहने दें.  इसका लगातार इस्तेमाल करते रहने से न सिर्फ त्वचा की झुर्रिया  कम होती हैं बल्कि इससे चेहरे का कालापन और दाग धब्बे ख़त्म भी होते हैं। 

हर बार इस क्रीम के इस्तेमाल के बाद त्वचा का glow भी बढ़ता जाता है इस क्रीम को एक हफ्ते तक फ्रिज में स्टोर करके रखा जा सकता है. 

अगर इसका लगातार इस्तेमाल किया जाये तो ये क्रीम market में मिलने वाली costly anti aging creams से भी अच्छा फायदा करती है.


No comments:

Post a Comment