हमारे
इन Desi Remedy को आप हमेशा Use कर सकते हो , अगर किसी की ड्राई स्किन,
ऑयली स्किन और सेंसिटिव स्किन है तो वो भी यूज़ कर सकते हैं अगर आपकी स्किन
ड्राई है तो ये उपाय रामबाण है , अगर आपकी स्किन ऑयली है तो इसे एक अलग
तरीके से भी यूज़ कर सकते हैं जिससे रिंकल्स दूर हो सकते हैं.
1-Anti-Aging
Formula : आप एक चम्मच ग्लिसरीन और एक चम्मच गुलाब के फूल का पेस्ट बनाकर
दोनों को अच्छी से मिलाकर रात को सोने से पहले अपने चेहरे पर इस्तेमाल
करते हैं तो चेहरे की झुर्रियां ख़त्म हो जायेगीं। ये प्रयोग हर रोज करने से
ज्यादा फायदा देगा। इससे किसी प्रकार का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होगा,
इसमें किसी प्रकार का केमिकल नहीं है जो पूरा सेफ भी है, इससे आपकी स्किन
soft , smooth और shiny स्किन बनती है इस लोशन में एंटी एजिंग
प्रॉपर्टीज पायी जाती हैं जो स्किन को चमकीला बनती हैं, और डस्ट , skin
dead cells को रिमूव करती है
2-
Face Pack : आप इस फेस पैक को भी इस्तेमाल कर सकते है इसके लिए आपको चाहिए
एक चम्मच ग्लिसरीन , एक स्पून ऑरेंज पील पाउडर , एक चम्मच बेसन लीजिये और
गुलाब जल की सहायता से पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को आप अपने पूरी फेस पर
अप्लाई करें , इस फेस पैक से आपके रिंकल्स, दाग धब्बे , Acne remove हो
जायेंगे ये एंटी एजिंग का भी काम करता है, ये ऑयली स्किन के लिए बेहत
फायदेमंद है
3-
Pre Face Pack: आप एक चम्मच दही लीजिये और उसमें 2 चम्मच नींबू का रस और 1
चम्मच ग्लिसरीन मिला लें , इस पैक को आप नहाने से पहले अपने चेहरे पर 5
मिनट्स तक अच्छी से मसाज करिये ऐसा हर रोज करने से त्वचा shiny और glow
करेगी, इससे झुर्रियां भी ख़त्म होंगी और स्किन से dead cells, dust को भी
बा हर निकल देगी।
No comments:
Post a Comment