Tuesday, 6 February 2018

सफ़ेद बालों को जड़ से काला करने का रामबाण उपाय

आप इस जादुई उपाय से सफ़ेद बालों को हमेशा हमेशा के लिए काला बना सकते हैं आजकल असमय सफ़ेद बालों की समस्या बहुत तेज़ी से बढ़ती जा रही है जिसकी वजह से हम अपने बालों पर मंहगे से मंहगा कलर करते हैं इसके बावजूद भी हमें वो प्राकृतिक बालों का लुक नहीं मिल पाता है 


मार्किट में मिलने वाले प्रोडक्ट्स में हानिकारक chemicals होते हैं जिस से हमारे बाल और भी ख़राब हो जाते हैं और भी बहुत सारी समस्याएं पैदा हो जाती हैं 



आज आपको एक नेचुरल उपाय बताते है जो आपकी सभी बालों की समस्या का निदान कर देगा , इस नुस्खे को एक ही बार इस्तेमाल करने से बाल काले हो जायेंगे 

1 -उपाय : इस नुस्खे के लिए हमें चाहिए चाय पत्ती (black tea leaves ),मेंहदी (henna) , Indigo Powder . ये तीनों चीजे मार्किट में आसानी से मिल जाएँगी, सबसे पहले 2 कप पानी लेकर उसमें 2 चम्मच चाय पत्ती को डालकर उबालें जब पानी उबल कर आधा रह जाये तब इसे छानकर एक कप में रख लीजिये.

अब एक दूसरे बाउल में 2 चम्मच मेंहदी , 2 चम्मच indigo powder ले लें ,आप अपने बालो के अनुसार मात्रा 

काम या ज्यादा भी ले सकते हैं अब इस Mixture में चाय पत्ती वाले पानी को मिलाएं, ये पानी अपनी आवश्यकतानुसार ही मिलाएं ताकि पेस्ट आसानी से बन जाये Paste ज्यादा गाढ़ा या ज्यादा पतला नहीं होना चाहिए अब इस पेस्ट को लोहे के बर्तन में रखकर रात भर के लिए छोड़ दीजिये। 

Morning उठकर इस Paste को अपने बालों में अच्छे से लगा लीजिये और इसे बालों में काम से काम 2 घंटों तक लगा रहने दीजिये, इसके बाद बालों को सामान्य तरीके से Wash कर  लें इससे आपके बालों में मेंहदी का लाल रंग बिलकुल भी नहीं आएगा। आपके बाल Naturally  काले हो जायेंगे। 

2 - उपाय : 50 gram करी पत्ता पाउडर ,100 ग्राम आंवले का पाउडर , 100 ग्राम काले तिल का पाउडर और 20 ग्राम चाय पत्ती का पाउडर , 25 ग्राम मेंहदी ले, अब इन सारी चीज़ों को मिलाकर अच्छा सा Mixture  बना लें और इस Powder  को एक Pot  में भरकर रख लीजिये। अब आप अपनी बालों की लम्बाई के अनुसार इस Powder की मात्रा ले लें और इसमें चुकारदार का जूस (beat root juice) मिलकर पेस्ट बना लीजिये , इसमें पानी की जगह , ये Beet Juice ही use करना है इस Paste को अपने बालों में लगाकर 1 से 2 घंटों तक सूखने के बाद Wash कर  लीजिये।

ये दोनों उपाय आपके बालों की सभी समस्याओं को हमेशा से ख़त्म कर देंगे, और बालों पर किसी भी Chemicals की वजह से कोई Side Effect भी नहीं पड़ेगा।


No comments:

Post a Comment