Tuesday, 6 February 2018

नशामुक्ति का अचूक उपाय





नशा हमारे Health, Mental  और money का  नुकसान करता है, नशा Body को अंदर से बेकार  करने लगता है,  जब तक लोगों को नशे की बुराई की समझ आने लगती है तब तक काफी Time  हो चुकी होती है शरीर बहुत सारी Disease की चपेट में आ जाता है लेकिन अगर समय से इलाज कर लिया जाये तो बचा जा सकता है.  हम जो Remedy आपको बता रहे हैं वो हर तरह के De-Addiction के लिए फायदेमंद हैं-- 


1 - उपाय: सबसे पहले अदरक (Ginger)  के छोटे छोटे टुकड़े काट लें उसमे कुछ काला Salt  और Lemon का रस निचोड़ दें, फिर इस Mixture को धूप में सूखने के लिए रख दें सूखने पर इन टुकड़ों को एक डिब्बे में भर कर रख लें , लो यही है नशा छुड़ाने की असरदार दवा, Patient  को जब भी Addiction  कभी लगे तो वो इसके एक टुकड़ो को अपने मुंह में डालकर चूसें, ऐसा करते रहने से कभी नशे का मन नहीं करेगा।  2 दिन में ही De -Addiction  हो जाएगी। 

2 -उपाय: नशामुक्ति के लिए अजवाइन को लें और उसके 8 गुना पानी लेकर इसको खूब उबालें, जब ये पानी Boil  कर चौथाई रह जाये तब गैस को बंद कर दें और Cool  होने के लिए रख दें फिर इसको किसी Bottle  में भर करके रख दें 

इस पानी को, जो आदमी Alcohol  या नशा छोड़ना चाहता हो उसको दिन में दो या तीन बार भोजन करने से पहले रोगी को पिला दें इस से 70 % तो इच्छा ही ख़त्म हो जाएगी ,उसको नशे की बहुत काम इच्छा लगेगी ऐसा कुछ दिन करने से हमेशा के लिए Adiction Free हो  सकती है

No comments:

Post a Comment