Tuesday, 6 February 2018

Branded Food Oils में जहर ?

सावधान ! Mustard Oil में मिलावट, Chemicals वाले Food Oil ?

भारत में सदियों से सरसों का तेल खान पान में इस्तेमाल होता रहा है माना जाता है कि इसके इस्तेमाल से शरीर मजबूत रहता है और प्रतिरोधक क्षमता विकसित होती है. लेकिन अब Mustard Oil के नाम पर मिलावटी तेल बाज़ारों में बेचा जा रहा है. बाज़ार में Mustard Oil में  मिलावट पर एक Research हुई है और इस Research में ये पाया गया है कि सभी सरसों के तेलों में बहुत मिलावट आ  रही है.

HBTI Kanpur की एक Research में ये सब  पाया।  इस Research में  कई राज्यों से Mustard Oils  के Samples लिए इनमे लोकल तेल से लेकर बड़ी कंपनियों के तेल भी शामिल किये, 8 महीने की Research से पता चला कि कुछ तेलों में Chemicals मानकों से 20 गुना तक ज्यादा पाए गए. ये तेल एक प्रकार से जहर हैं इनसे  Epimedic Dropsy नामक बीमारी तो होना बिलकुल तय होती  है जिससे शरीर में सूजन आने लगती है और ये फेफड़ों तक पहुच जाती है जिससे Heart Failure भी हो सकता है, पहले भी हमने सुना था की सरसों में अर्जिमोंन की मिलावट हो रही है जिस से Dropsy जैसी भयानक बीमारी हो रही है. 

कानपूर के तकनीकी संसथान HBTI ने अपनी Research में ये दाबा किया गया है कि किस तरह से खाने के Oils  में नामी गिरामी कंपनीयां मिलावट कर कर रही हैं?

 जी हाँ सरसों के तेल में बड़ी Branded Companies मिलावट कर रही हैं, धोखा देने के लिए इसमें पीला रंग भी मिला दिया जाता है. इसी रिपोर्ट से ये बात सामने आयी है की कई Chemicals  से तैयार इन तेलों से सेहत को बेहद नुकसान हो रहा है, Health के लिए तो ये घातक है होने के साथ  बहुत सारी desease का कारण है. Kanpur  की HBTI लैब के मुताबिक ये मिलावटी तेल शरीर की पाचन क्रिया में शामिल नहीं होते हैं बल्कि आँतों से होते हुए शरीर से बहार निकल जाते हैं.

आप समझ लीजिये कि किस तरह से आपके विश्वास के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है आप लोग जिन Branded Companies के साथ विश्वास रख रहे हैं उन्ही के द्वारा धोखा दिया जा रहा है ? 

लैब के Scientists  का कहना है कि सरसों के तेल में Chemicals की मिलावट हो रही है और मिलावट देश की ब्रांडेड कंपनी कर रही हैं. 

नकली खाद्य तेल कैसे Lever  को नुकसान पहुंचाता है? 

- नकली खाद्य तेल से शरीर के digestion system पर बहुत बुरा असर पड़ता है 

- इससे Hypertension or Cholesterol बढ़ता है 

- नकली तेल से किडनी भी ख़राब हो जाती है

- नकली तेल से पीलिया , Hepetitis , उलटी/Vomiting, पेचिस, एनीमिया घातक बीमारियाँ हो सकती हैं 

No comments:

Post a Comment