Tuesday, 6 February 2018

Google ने लॉन्च किया जबरदस्त App


Google ने एक जबरदस्त Features वाला App लांच किया है जो लोकल खबरों तथा लोकल सोशल मीडिया के बतौर इतेमाल किया जा सकेगा.

जी हाँ, इस खूबियों वाले App का नाम है “Bulletin ” इसके App के जरिये कोई भी अपनी खबरों को विडियो, Picture, Text, Messages के रूप में फ़ोन से ही पोस्ट कर सकता है.

ये App Facebook, Snapchat , Watsapp का एडवांस विकल्प हो सकता है. जो बहुत ही light है. कम रैम और मेमोरी वाले फ़ोनों में बड़ी आसानी से इस्तेमाल किया जा सकेगा. 

Google का Bulletin App एकदम से free app है जिसका इस्तेमाल करना बेहद आसान और सुबिधाजनक होगा, कोई भी अपने फ़ोन के माध्यम से अपनी लोकल स्टोरी बनाकर दोस्तों के बीच शेयर कर सकते हैं.

No comments:

Post a Comment