Geeta Publication किसी Business का नाम नहीं है बल्कि ये एक समाज सेवी संस्था है, ये हिन्दू धार्मिक कार्यों में अपनी भागीदारी बनाये हुए है. गीता प्रकाशन 96 सालों से अपनी साफ़ सुथरी Books को बहुत ही सस्ते दामों पर बेचता है. ये पब्लिकेशन कभी भी मनी प्रॉफिट कमाने के नहीं बल्कि ज्ञान के जन जागरण को समाज में बढावा देने के Aim से काम करता है.
Geeta Gorakhpur Press कई एकड़ में फैली हुई है जहाँ Modern और Traditional मशीनों से Printing का काम बड़ी सफलतापूर्वक किया जाता है . यहाँ छपने वाली Books बाज़ार मूल्य के मुकाबले काफी सस्ते cost में ही बेचीं जाती है.
जानिए ये सब कैसे संभव है? ये सब संभव इसलिए हो सका है क्योकि Geeta Press का आयुर्वेदिक औषधालय है और Kanpur, Gorakhpur में कपड़ों का भी काम होता है तथा गीता आश्रम ऋषिकेश में Donation प्राप्त होती है. इससे प्राप्त Donation आमदनी से इसकी व्यवस्थाएं सही रूप से चल पाती हैं.
गीता प्रेस की पुस्तके सस्ती तथा अच्छी प्रिंटिंग के कारण काफी लोकप्रिय हैं. हिंदी के अलाबा यह देश की 18 भाषाओँ में भी Publication करती है. इस पब्लिकेशन में हिन्दू धर्म से सम्बंधित Books मुख्य रूप से प्रिंटिंग की जाती हैं.
Geeta Press में 600 टन पेपर का इस्तेमाल रोज किया जाता है. हर साल यहाँ करोड़ों धार्मिक पुस्तकें छपती हैं. गीता प्रेस जनता के Welfare के लिए निःस्वार्थ रुप से काम कर रही है. उत्तराखंड के ऋषिकेश में Geeta Ashram में Free ठहरने की व्यवस्था है तथा भूखे लोगों को रोजाना अन्न दान किया जाता है.

No comments:
Post a Comment