-Google सन 2000 से ही दुनिया का No.1 सर्च इंजन बना हुआ है जिसके 7० से भी अधिक देशों में Offices हैं .
-ये Google दुनिया की लगभग 90 भाषाओँ को सपोर्ट करता है.
-गूगल में आज भी अपने Compound की घास काटने के लिए Goats को रेंट पर Hire करता है. किसी प्रकार की मशीन का इस्तेमाल नहीं करता.
-गूगल कंपनी अपने Employes को डेथ बेनिफिट भी देता है जिसमे उसकी Spouse को प्रत्येक माह सैलरी का 50 % अगले 10 सालों तक मिलती है
-Google पर हर एक सेकंड में लगभग 60000 सर्च किये जाते हैं गूगल का इस्तेमाल लोगों की दिनचर्या का एक Important हिस्सा है.
-गूगल की इनकम का Main Source "Google Adsense" है और दूसरा "Youtube' है ये दोनों ही दुनिया में बहुत ही Popular Services हैं.

No comments:
Post a Comment