Monday 26 February 2018

Sony Xperia XZ2 अपडेटेड वर्शन के साथ लांच हुआ

Sony ने एक बार फिर से अपने Xperia Smartphones को दो नए Models – Xperia XZ2 और Xperia XZ2 Compact के साथ दोबारा शुरू किया है। ये दोनों Design एकदम से नये लुक में दिए गए हैं, अब इसमें Fingerprint Sensor की भी सुविधा उपलब्ध है। नये डिजाईन को घुमावदार आकार के  साथ Attractive look में बदल दिया गया है। 

सोनी एक्सपीरिया XZ2, एक्सपीरिया एक्सज़ 2 कॉम्पैक्ट के Specifications पर  डालें तो -

* सोनी एक्सपीरिया XZ2 और एक्सपीरिया SZ2 कॉम्पैक्ट, Android 8.0 Oreo सपोर्ट करते हैं .

* दोनों Smartphones में Qualcomm Snapdragon 845 processor दिया गया है 

* इनमे 4 GB RAM दिया गया है। इंटरनल memory 64 GB इनबिल्ट स्टोरेज है, जिसे 400 GB तक Micro SD Card के साथ बढाया जा सकता है। 

* इसमें Sony ने 4 K HDR मूवी रिकॉर्डिंग की सुबिधा से लेस दुनिया में सबसे पहले हैंडसेट होने का दावा किया है। नए स्मार्टफोन 960 FPS को पूर्ण HD Resolution में उतारा है। 

* दोनों में 19MP मोशन आई रियर कैमरा और 5MP फ्रंट-फेस कैमरा है। कैमरे में मोबाइल इमेज प्रोसेसिंग इंजन, कैप्चर फीचर, एक्समोर आरएस सेंसर और 25mm wide G Lens की सुविधा से लेस है। कैमरे के लिए फोटो के लिए एक उच्च ISO सेंसर और वीडियो के लिए ISO सेंसर दिया गया है। 

* Sony Xperia XZ2 में 5.7 इंच का Full HD+ (1080x2160 pixels) है। इसमें 3180mAH बैटरी दी गयी है। जबकि Xperia XZ2 Compact के लिए, 5 इंच का Full HD + Triluminos HDR display लगी हुई है और इसमें 2870 mAH की बैटरी का गयी है। Performance के मामले में सोनी के स्मार्टफोन लाइन में सबसे पहले हैं। 

* ये हैंडसेट Liquid Silver, Liquid Black, Deep Green और Ash Pink में उपलब्ध होंगे। सोनी ने Hi-Res Audio और front-facing speakers लगाये गए हैं.

No comments:

Post a Comment