हर
साल नकली खोवा/ मावा के Business में करोड़ों की कमाई होती है ऐसी कमाई को लेकर
किसी भी प्रकार के आंकड़े नहीं रखे जाते हैं | नकली खोवा बनाने का काला
कारोबार Sweets बनाने में दो तरह की मिलावट की जाती है या तो दूध नकली
होता है या खोवा जिनसे मिठाइयाँ बनायीं जाती हैं |
Delhi की Mori Gate में खोया की Asia की सबसे बड़ी खोवा मंडी है देश के कई
राज्यों से खोवा इसी मंडी में बिकने के लिए आता है यहीं से सब बाज़ारों में Supply किया जाता है जिनसे सब दुकानों में Sweets बनती हैं
Delhi के मोरी गेट मार्किट बहुत किस्मों के असली नकली मावा बिकने के कई राज्यों हैं आते हैं जैसे एक मावा जो Pure Milk से बनता है ये मावा मंहगा होता है इसे बहुत काम लोग ही खरीदते हैं| और एक खोवा जो Synthetic Milk से बनता है और एक Milk Powder से बनता है और भी बहुत तरह के नकली मावा उपलब्ध हैं. इनका प्रयोग स्वीट्स बनाने मे किया जाता हैं और भी बहुत किस्मों के मावा मिलते हैं जैसे china मावा आदि |
जानिए बिना दूध का मावा कैसे तैयार किया जाता है?
आजकल मावा Milk Powder यानि Skimmed Milk से तैयार किया जाता है , इसे बनाने के
लिए Skimmed Milk पाउडर को पहले पानी में अच्छी तरह से घोला लिया जाता है फिर इस घोल
को गर्म करने करने तब तक पकाते है जब तक असली
खोवा जैसा न दिखने लगे. असली खोवे में चिकनाई होती है मगर पाउडर वाले खोवे
में नहीं होती इसीलिए नकली खोवा बनाने वाले Refined Oil का इस्तेमाल करते
हैं अब इस Mixture को 15 मिनट तक पकाया जाता है पकने के बाद ये हुबहू दूध से
बने खोवे जैसा ही दिखने लगता है|
इन नकली मावाओ को पहचान कर पाना मुश्किल होता है लोगो को इसे खाने से भी पता करना असंभव होता है ये रहस्य तो सिर्फ खोवा बनाने और बेचने वाले ही जानते है कि कौनसा असली है या नकली |

No comments:
Post a Comment