Tuesday, 6 February 2018

अब आ रहा है फिंगरप्रिंट स्क्रीन स्कैनर Smart Phone


                           
Vivo ने दुनिया की पहली ऐसी खूबी वाला Samrt Phone Vivo X20 plus अपनी वेबसाइट पर लांच किया है जिसके display में Finger Print Senser लगा हुआ है | जिसके जरिये फ़ोन को Unlock के साथ साथ फिंगर प्रिंट द्वारा पेमेंट ट्रान्सफर के लिए भी कर सकते है| 

अब भारत में आधार पमेंट करने के लिए लोगों को अलग से Scanning Device लेनी पड़ती थी जो अब इस Phone से ही ये काम पूरा हो जायेगा| 

जी हा अब पेमेंट करने के अलग से फिंगर प्रिंट स्कैनर लेने की जरुरत नहीं पड़ेगी ये खूबी इस फ़ोन में इनबिल्ट है | 

इस टाइप की ये पहली तकनीक है.किसी स्मार्ट Phone में ऐसी तकनीकी अपनाने वाली पहली Vivo कंपनी है, Vivo ने इस विशेष तकनीक के लिए एक अमेरिकन सेंसर कंपनी सिनैप्टिक के साथ Partnership की है. अगर हम नए Features की बात करें तो डिस्प्ले के अंदर फिंगरप्रिंट स्कैनर तो है ही तथा इसकी बड़ी डिस्प्ले होने के साथ फोन स्लीक नज़र आता है| 

यह स्मार्ट Phone बेजल लेस Display के लिए ट्रेंड सेट कर सकता है. Vivo ने इस स्मार्ट Phone की पहली Launching CES 2018 में की थी. 

फिलहाल यह फोन अभी सिर्फ China में Black कलर वेरिएंट में 3,600 युआन यानी लगभग 37,000 रुपये में उपलब्ध है. इंटरनेशनल बाजार में फोन कब से उपलब्ध होगा, इसकी जानकारी अब तक उपलब्ध नहीं है.

Vivo X20 Plus के features 

18:9 ऐस्पेक्ट रेशियो वाला 6.43 इंच की सुपर amoled full hd प्लस डिस्प्ले.
-3800mAh की बैटरी
-2.2GHz का क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 660 ऑक्टाकोर प्रोससेर
-12MP+5MP का डुअल रियर कैमरा
-एंड्रॉयड नूगा 7.1
-4GB रैम और 64GB स्टोरेज
-12MP का front कैमरा

-कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11 b/g/b/ac, Bluetooth 5.0, A-GPS, 3.5mm का हेडफोन जैक.

No comments:

Post a Comment