Wednesday 7 March 2018

जाने क्या होगा खास Android P Operating system मे ?

गूगल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम android P को लेकर कई तरह की अफवाहों का बाजार गर्म है। Google का सबसे latest ऑपरेटिंग सिस्टम अभी android oreo है लेकिन उम्मीद की जा रही है कि गूगल जल्द अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम से पर्दा हटा सकता है। Google हर साल मई महीने में होने वाली अपनी सालाना कॉन्फ्रेंस में अपने नए products को launch करता है। माना जा रहा है कि इस बार भी गूगल अपने पारंपरिक तरीके को जारी रखेगा और android P का पहला developer वर्जन जारी करेगा।

गूगल android P का पहला developer preview मार्च महीने में जारी कर सकता है। आसान भाषा में समझे तो आने वाले दिनों में डिवेलपर्स से इसके features के बारे में खबरें सुनने को मिल सकता है।

Android P ऑपरेटिंग सिस्टम में कई शानदार features शामिल होंगे, इनमें से एक call blocking फीचर भी होगा। इस फीचर के आने के बाद आपको अपने स्मार्टफोन पर promotional calls से छुट्टी मिल जाएगी। दरअसल ये फीचर अनजान नंबर, प्राइवेट नंबर या जिन नंबरों की caller id नहीं होगी, उन नंबर्स को अपने आप block कर देगा। ये नया फीचर default dialer app में दिया जा सकता है।

No comments:

Post a Comment