Wednesday 7 March 2018

Laptop और PC की Speed का इन आसान तरीकों से लगाएं पता?

क्या आपका PC या Laptop स्लो काम कर रहा है? क्या आपके system में कोई भी फाइल खुलने में काफी समय लग रहा है? तो अब परेशान न होएं बल्कि इन आसान तरीको को अपनाएं। दरअसल कई बार होता कि हम अपने system पर काम करते हैं और अचानक से हमारा device slow काम करने लगता है। 

ऐसे समय में सबसे पहले इस बात का ध्यान देना चाहिए कि कहीं हमारे सिस्टम पर background apps तो ज्यादा जगह नहीं ले रही हैं, जिसके चलते हमारा सिस्टम स्लो हो गया है। हम आपको उन आसान तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप अपने system की सारी जानकारी का पता लगा पाएंगे, इसके अलावा ये भी पता लगा पाएंगे कि आपका सिस्टम स्लो है कि नहीं?

पहला तरीका:

* CPU की speed check करने के लिए सबसे पहले अपने सिस्टम की Property में जाएं।

* Property में जाने के लिए सबसे पहले My Computer पर mouse को ले जाएं और फिर right click करें। यहां आपको Property का विकल्प दिखाई देगा, इसपर click करें।

* Property option  में जानें के बाद General टैब पर click करें।

इस तरह आप अपने सिस्टम की speed समेत कई जानकारियों को देख पाएंगे।

दूसरा तरीका:

* Device Manager की मदद से भी PC की स्पीड के बारे में जानकारी हासिल की जा सकती है।

* Device Manager को ओपन करने के लिए Start Button पर क्लिक करें।

* RUN में जाकर ‘Devmgmt-msc’ टाइप करें और OK बटन पर क्लिक कर दें।

आपके सामने एक pannel खुल जाएगा, जहां आप CPU से जुड़ी कई जानकारी हासिल कर सकते हैं।

तीसरा तरीका:

* अपने सिस्टम में Start बटन पर click करें और search बार में RUN लिख कर क्लिक करें।

* RUN बार में 'Msinfo32’ टाइप करें और OK बटन पर क्लिक करें। आपके सामने एक नया support panal ओपन हो जाएगा। 

इसमें आप CPU और प्रोसेसर स्पीड से जुड़ी कई जानकारियां पा सकते हैं।

No comments:

Post a Comment