Wednesday 7 March 2018

Whatsapp पर भेजे message को एक घंटे बाद भी कर पाएंगे delete, जानिए कैसे?


Whatsapp अब भेजे गए message को एक घंटे से भी अधिक समय के बाद delete कर सकते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि whatsapp ने 'delete for everyone' फीचर को update कर दिया है।

इस update के बाद अब users किसी message को 4,096 सेकंड यानी लगभग 68 मिनट 16 सेकंड बाद भी delete कर सकते हैं। अभी तक users को मैसेज को केवल 7 मिनट के अंदर ही delete कर सकते थे।

यह नया update अभी whatsapp v2.18.69 बीटा वर्जन पर उपलब्ध है यानी यह update अभी सिर्फ Android के बीटा यूजर्स के लिए ही है। हालांकि, आम users को इस अपडेट के लिए अभी कुछ दिन इंतजार करना होगा। Whatsapp पर इसके अलावा voice मैसेज लॉकिंग और स्टीकर पैक साइज display का भी जल्द ही अपडेट आने वाला है।

यह है 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर -

Whatsapp ने पिछले कुछ सालों में जिन तमाम फीचर्स को launch किया है, उनमें से 'डिलीट फॉर एवरीवन' फीचर सबसे शानदार फीचर्स में से एक है। इसके जरिये व्हाट्सएप यूजर्स Android या फिर IOS पर group chat या पर्सनल मैसेज पर भेजे गए मैसेजेस को delete कर सकते हैं।

No comments:

Post a Comment