बालों को लम्बा घाना, और काला बनायें?
सभी Hair Problems का Solution आयुर्वेदिक नुस्खे द्वारा करें.
नुस्खा:
आवश्यक सामग्री: मेंहदी (Henna), आंवला पाउडर (Gooseberry), जेतून का आयल (Olive Oil), अरंडी का आयल Castor Oil, गिलास बोतल.
बनाने की विधि
: एक बर्तन को मध्यम आग पर गर्म करें और उसमे आधा चम्मच मेंहदी, 2 चम्मच
आंवला पाउडर मिलाकर मध्यम आग पर सेकें या भून लें फिर गैस को बंद करके उसे
ठंडा होने दें अब एक ग्लास बोतल में 100 ml. अरंडी का आयल, 150 ml. जैतून
का आयल मिलाकर अच्छी तरह मिक्स करें. उसमे इस भूने हुई मिक्सचर को बोतल में
भर दें और ढक्कन लगा कर 4-5 दिनों के लिए धूप में रख दें. बीच बीच में उसे
हिलाते डुलते रहें.
अब
ये Ayurvedic तेल को हफ्ते में 2
बार रात को सोने से पहले अपने बालों की जड़ों में लगा कर अच्छे से मसाज
करें. हलके हाथों
से ही बालों की Massage करें. रात को इस तेल को इस्तेमाल करने के बाद सुबह
बालों को Wash कर लें. बालों में Shampoo या साबुन ना लगायें.
ऐसा
करने से आपके बालों में इसका असर दिखने लगेगा और बाल काले ,लम्बे घने होने
लगेंगे. बालों पर Side Effect भी नहीं होगा क्योकि ये पूरी तरह
से Ayurvedic है.

No comments:
Post a Comment