Beauty Secrets: How to Get Fair Skin !!!
आज हम आपको एक Fairness Remedy बताएँगे जो बेहद खास है जो आपको Fairness देने के साथ साथ Skin को Soft और चमकदार भी बनाएगी.
इस
Remedy को बनाने के लिए आपको सबसे पहले एक टमाटर , चावल का आटा , मिल्क
पाउडर, लेना है. अगर आपके पास Milk Powder न हो तो मिल्क की मलाई का इतेमाल
कर सकते हैं अगर हम टमाटर की बात करें तो इसमें लिकोपिन, विटामिन A, C
भरपूर मात्रा में पाया जाता है ये बेस्ट Cleanser है जो Natural Bleach की
तरह काम करता है Dead Skin को हटाकर Deeply सफाई करता है तथा Instant Glow
देने में हेल्प करता है.
चावल
के आटे का प्रयोग सोंदर्य बढ़ाने के लिए Japan में सदियों से किया जाता रहा
है इसमें मोजूद Anti Oxidents Skin की Glow बढाने में मदद करते हैं ये
आटा Melanin को कम करता है स्किन में Wrinkles पड़ने से रोकता है जिस से
आपकी स्किन गोरी और जवान दिखने लगती है.
एक
Bowl में एक spoon Rice Flour लें ओर इसमें एक Spoon Milk की मलाई या Milk Powder मिलाएं फिर टमाटर को बीच से चाकू की सहयता से दो टुकड़े करें और
एक Piece को मिक्सचर पाउडर में Dip करके अपने स्किन पर Massage करें ये 5
मिनट्स तक करते रहें और बीच बीच में टमाटर को दबाते भी रहें जिस से उसका Juice निकलता रहे. इसके बाद आपको 15 मिनट तक इस Lotion को ऐसे ही छोड़ना है उसके
बाद ताज़ा पानी से Skin को wash कर लें.
आप इसे सप्ताह में 2 या 3 बार कर सकते हैं, इसको प्रयोग करने से कोई Side Effect नहीं है ये सभी तरह की Skin को सूट करता है.

No comments:
Post a Comment