Benefits of Copper Crockery For Drinking Water!!!
आयुर्वेद
के अनुसार तांबे के बर्तन में कम से कम 8 घंटे रखा हुआ पानी हमारी सेहत के
बहुत ही फायदेमंद है और बहुत सारी बीमारियों को दूर भगाता है तांबे में
बहुत स्ट्रोंग एंटी ओक्सिडेंट गुण पाए जाये हैं जो कैंसर जैसी बीमारीओं
को भी होने से रोकता है.
तांबे
के बर्तन का पानी पीने से Thyroid Gland अच्छे से काम करती है और इस
बीमारी से छुटकारा मिलता है इसका पानी लीवर से जुडी बीमारियाँ जैसे
पीलिया, हेपिटायट को दूर करने में बहुत लाभकारी है.
तांबे
के पानी पीने से हमारे शरीर से यूरिक एसिड कम का लेवल कम होता है जिससे
गठिया जोदोंका दर्द, जोड़ों की सुजन आदि से निजात मिलती है.
ताम्बे
का पानी हमारे शरीर से कोलेस्ट्रोल और हार्ट रेट, को नियंत्रित कर उनके
स्तर को कम करता है. जिससे हार्ट अटैक के खतरे से बचा जा सकता है.
तांबे
का पानी पीने से त्वचा के दाग धब्बे और पिम्पल दूर होते है स्किन में नयी
चकम आ जाती है त्वचा में झुर्रियां पड़ना ख़त्म होता है जिससे स्किन में
कसावट आ जाती है.
ये हमारे Brain की Activeness को बढ़ाता है जिससे हमारी एकाग्रता और माइंड पॉवर बढती है.
ये हमारे मोटापा को भी बहुत जल्दी कम करता है शरीर से बहुत सारे toxins को बहार निकलता है जिसे मोटापा को कम करने में मदद मिलती हैं.
ताम्बे
का पानी acidity , Gastric , और अन्य पेट की समस्याओं को ख़त्म करने में बहुत ही
कारगर है. तांबे का पानी पीने से शरीर में हीमोग्लोबिन का Level बढ़ने लगता
है और Anemia रोग दूर होता है.
ये हैं मुख्य मुख्य तांबे के पानी के अचूक असरदार फायदे. तांबे के बर्तन मे पानी पीना हमारे शरीर के लिए एक असरदार औषधि के रूप में काम करता है जिससे शरीर निरोगी और Healthy बना रहता है.

No comments:
Post a Comment