Tuesday, 6 February 2018

गैस की प्रॉब्लम का अचूक रामबाण इलाज

पेट की सभी बीमारीओं का अचूक औषधि !!!

आजकल हमारा Lifestyle ऐसा हो गया है, जिसकी वजह से सब लोगो का Digestion ख़राब होना बहुत आम हो गया है. लगभग 90% लोग इस बीमारी से ग्रस्त होते हैं और आप भी अगर ऐसी समस्या से निजात पाना चाहते हैं तो जीरे का इस्तेमाल बहुत रामबाण साबित हो सकता है.

शाम को एक चम्मच जीरे को एक गिलास पानी में भिगोकर रख दें और सुबह गुनगुना गर्म करके पी लें रोजाना Morning खाली पेट पानी पीने से बहुत सारे पेट के रोग ख़त्म  जायेंगे  और आपका Digestion बहुत Strong  बन जायेगा. जीरे का पानी पीने से मौसमी सर्दी जुकाम और वायरल फीवर के रोगों से छुटकारा मिल जायेगा और शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ जाएगी, Gastric  और Constipation  की समस्या दूर होगी, Lever Strong बनेगा और  जल्दी से कोई बीमारी नहीं लगेगी। 

पेट और पित्त से सम्बंधित जितने भी रोग हैं वो सब जीरे से ठीक हो जाते है. पित्त के रोग कोन कोन से हैं? 

पेट में गैस का बनना, पेट में जलन होना, खट्टी डकारें आना, भोजन का पाचन नहीं होना, उल्टियाँ होना, आदि हैं इन रोगों की सबसे अच्छी और अचूक असरदार औषधि है जीरा. जीरा में विटामिन A और C प्रचुर मात्रा में होता है. 

एक Spoon जीरा लेकर उसको एक गिलास पानी में अच्छी तरह से Boil कीजिये  फिर ठंडा करके चाय की तरह उस पानी को पी लीजिये और जीरे को चबा चबा कर खा लीजिये तो ये नुस्खा आपके शरीर से सभी तरह के रोगों को ख़त्म कर देगा जैसे खट्टी डकारें आना बंद हो जायेगी, Indigestion , Gastric , Vomiting का आना या जी मचलना ख़त्म हो जायेगा. 

आज की Tension भरी जिन्दगी में लोगों को Insomnia  की भी शिकायत होने लगती है या Obesity  बढने लगता है तो आप सुबह खाली पेट जीरे का पानी पी सकते हैं. उससे आप को बहुत लाभ होगा. 

जो लोग बोलते हैं हमारा पित्त बिगड़ गया है, उन सब लोगो को जीरा खाना चाहिए ये 3-4 महीने तक ही प्रयोग करना है बस, फिर आपको कभी पेट की कोई Problem नहीं बनेगी और अगर कभी बनती भी तो जीरा को भुन कर Powder बना कर अपने पास रख लेना जरुरत पड़ने पर इस्तेमाल कर सकते हैं फिर कभी किसी औषधि खाने की जरुरत महसूस नहीं होगी.


ये बहुत ही कारगर नुस्खा है जो दुनिया के बहुत सारे देशों में प्रयोग किया जाता है. एक हफ्ते में ही आपको असर दिखने लगेगा.

No comments:

Post a Comment