अगर
मोदी राज को देंखे तो दुनिया में भारत की तस्वीर बदलने जा रही है
हिंदुस्तान Super Power बनने जा रहा है मोदी Bharat को महा शक्तिशाली
बनाने जा रहे हैं हिंदुस्तान सिर्फ ताकत और कूटनीति में ही अब्बल नहीं होगा
बल्कि Economy से लेकर हर एक क्षेत्र में धुरंदर देशों के सामने बड़ी चुनौती
बन कर उभरेगा.
नाश्त्रेदमस
के मुताबिक Modi की अगुवाई में Bharat का चौतरफा विकास होगा और ज्ञान
विज्ञानं के रूप में उसका दर्जा विश्वगुरु जैसा होगा, Bharat में अच्छे
दिनों की शुरुआत होगी, निराशा और मंदी के असर से देश उबर कर तरक्की के नए
रस्ते पर चलेगा, जिससे देश की काया पलट होगी देश अन्दर से मजबूत होने के
साथ साथ इंटरनेशनल Level पर भी ताकतवर बन कर उभरेगा।
Modi ने देश के Developement के लिए कड़े कदम उठाये है उससे तो यही पता चल रहा है की Bharat दुनिया में Super Power बनने की रह पर चल पड़ा है भारत में Economy क्रांति
का नया युग शुरू हो चुका है.
नाश्त्रेदमस ने French भाषा में लिखी book “The Prophecies” में इस तरह लिखा की भारत में सत्ता परिवर्तन होगा और एक अजेय शख्स भारत की दिशा और दशा बदल कर रख देगा.
जिस तरह से Modi इंटरनेशनल स्तर पर जो कर रहे हैं उससे तो नाश्त्रेदमस की भविष्यवाणी सच साबित होती नज़र आ रही है.
अब
बारी है नाश्त्रेदमस की अगली भविष्यवाणी के सच होने की जिसमे Modi को 20 साल तक Govt. में बने रहना बताया गया है अगर ये सच हुई तो बो दिन दूर नहीं
जब भारत दुनिया के केंद्र में होगा और भारत के Super Power बनने की
भविष्यवाणी भी सच साबित होगी.
- नाश्त्रेदमस की भविष्यवाणी के अनुसार दुनिया का खत्मा सन 7000 में होगा, धरती से कुछ टकराएगा जिसके कारण महाविनाश होगा.
- नाश्त्रेदमस की भविष्यवाणी के अनुसार एक ऐसा देश जिसका नाम किसी सागर के नाम पर होगा वो दुनिया की पॉवर बनेगा.
- नाश्त्रेदमस की भविष्यवाणी के अनुसार Modi का शासन 20 Years तक रहेगा.
- भारत में एक गरीब घर में पैदा होगा भारत का मुक्ति दाता.
नाश्त्रेदमस की भविष्यवाणी की अनदेखी इसीलिए नहीं की जा सकती क्योकि उन्होंने जो भी कहा वो अभी तक सब सच हुआ है
-उन्होंने कहा कि Second world War होगा.
-अमेरिका के World Trade Centre हमले के बारे में भी बता दिया था.
-Dyna की भी मौत की भविष्यवाणी पहले ही कर दी थी.
-Dyna के अंत से पहले पैगम्बर के उपनाम वाला शख्स आएगा और उसे गुरुवार के दिन
अपने साथ ले जायेगा, एक उन्मुक्त सिर वाला शख्स भटकते हुई दिमाग से इन
लोगों के अंत की वज़ह बनेगा.
ये शख्स डायना का ड्राईवर था जिसका नाम पैगम्बर था वो शराब के नशे में गाड़ी चला रहा था और गाड़ी गुरूवार को Accident हुई.
No comments:
Post a Comment