Friday 16 February 2018

क्या Daily Sex करने से कम होता है तनाव?

जब आप कामुकता से भरे होते हैं तो शरीर से Oxytocin Hormone का स्तर बढ़ जाता है और बॉडी में  Blood Circulation  तेज़ होने लगता है। 
Oxytocin  हॉर्मोन को सामान्य तौर पर 'Love ' या 'आलिंगन' Harmone  कहते हैं। यह मानसिक तनाव कम कर सकता है.


यह कोई आश्चर्यजनक बात नहीं है कि 2006 में एक किताब 2,600 महिलाओं के बीच हस्तमैथुन के लिए खोज की थी इनमें से 39 % महिलाओं ने कहा कि उन्हें हस्तमैथुन के बाद राहत मिली।

एक रिसर्च से बात साबित हुई है कि Sex  करने से मानसिक तनाव कम हो जाता है ऐसा इसलिए है कि Sex  के दौरान Body  से तनाव पैदा करने वाले हार्मोन कम  निकलते हैं। 

जब ऐसा होता है तो Skin  चमकने लगती है  और मुहंसों की आशंका कम हो जाती है। हालांकि कई लोग इस तर्क से सहमत नहीं हैं  ये बात पक्की है कि Sex  से Skin  को सुंदर बनाने और तनाव को कम करने में मदद मिलेगी। 

No comments:

Post a Comment