Tuesday, 6 February 2018

Hindi ka future ?

कैसा है हिंदी का भविष्य ?

देश, दुनिया में हिंदी भाषा लोकप्रिय भाषा के रूप में बन कर उभर रही है. देश में Digital दुनिया में हिंदी कंटेंट की मांग 5 गुना तेज़ी से बढ़ रही है. भारतीय युवाओ के ज्यादातर मोबाइल apps में हिंदी के अप्प्स हैं. Youtube पर 70 % युवा हिंदी videos देखते है अभी इन्टरनेट पर hindi के 15 सर्च इंजन हैं. 


Hindi भारत के 18 करोड़ लोगों की भाषा है जबकि 30 करोड़ लोग ऐसे हैं जो हिंदी का इस्तेमाल दूसरी भाषा के तौर पर करते हैं यानि कि जो आप लोग हिंदी में संवाद करते हैं वो करीब 48 करोड़ लोगों तक पहुँचता है. 

दुनिया के 150 देशों में हिंदी भाषी लोग रहते है इन देशों में हिंदी का अस्तित्व है हिंदी दुनिया की ताकतवर भाषाओँ में शामिल है इसे बोलने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है सन 2050 तक हिंदी दुनिया की सबसे शक्तिशाली भाषाओँ में से एक बन जाएगी. 

World Economic Forum के सर्वे में कहा गया है हिंदी दुनिया की सबसे शक्तिशाली भाषा बन जाएगी, जिसमे अभी हिंदी 10 वे नंबर पर है अगर हिंदी में उर्दू और अन्य बोलियों को जोड़ा जाये तो हिंदी 8वी सबसे शक्तिशाली भाषा है, फ़िलहाल अंग्रेजी दुनिया में पहले स्थान पर है, दुसरे नुम्बर पर मन्दारिन यानि चीनी भाषा है, तीसरे पर French और चोथे नंबर पर spanish है, पांचवे पर अरबी और छ्टे पर Russian भाषा है, सांतवे पर German और आठवे पर Japaneese और नौवे नंबर पर पुर्तगाली भाषा है, जबकि हिंदी दसवे नंबर पर है. 

No comments:

Post a Comment