आपको नोटों से जुडी आधुनिक तकनीकी की जानकारी देंगे वो नोट जिसकी नक़ल करना मुश्किल ही नहीं इम्पॉसिबल भी है.
दुनिया की सबसे Safe Currency किस देश की है?
वो
है ऑस्ट्रेलिया, ऑस्ट्रेलिया ने अपने नोट/Currency में कई शानदार सेफ्टी
Features शामिल किये हैं, इस देश की Currency को सबसे सेफ Currency माना
जाता है ऑस्ट्रेलिया में ज्यादर Notes Polymer यानि Plastic के बने होते
है.
ऑस्ट्रेलिया
की रिज़र्व बैंक 5 dollar के नोट में ऐसे सुरक्षा Features को शामिल किया
है जो दुनिया के किसी करेंसी नोट में दिखाई नहीं देंगे. ऑस्ट्रेलिया के इस 5
डॉलर के नोट में Transparent लुक दिया गया है जिसमें बहुत सारी 3D images
अंकित हैं जो इस देश के इतिहास से जुड़े हैं इस नोट को तिरछा करने पर इस नोट
के सेफ्टी features के बारे में पता लगता है जिसमे एक ईस्टर्न स्पाइन बिल
बर्ड की image है इस बर्ड image में तिरछा देखने पर बर्ड अपने पंख हिलाते
हुई दिखती है.
ऑस्ट्रेलिया
के इस नोट पर करीब 21 तरह के सेफ्टी features मौजूद है ये Plastic का होने
की वज़ह से नोट गन्दा भी नहीं होता और कटता फाड़ता नहीं है नकली नोट छापने
वालो के लिए इसकी नक़ल करना मुस्किल ही नहीं असंभव भी है क्योकि इसमें इतने
सरे features हैं कि इनकी नक़ल नहीं की जा सकती है.
-स्विट्ज़रलैंड
ने भी अनेक सेफ्टी features वाले नोट्स छापना शुरू कर दिया है दुनिया के
कई देश अपनी करेंसी में बदलाव करके, देश में नकली करेंसी को आने रोक रहे
है.
-Canada में Plastic के नोट आने से नकली नोटों का कारोबार 75 % तक कम हो गया है.
-कज़ाकिस्तान में भी 10 हज़ार के नोट पर अतिरिक्त सेफ्टी features शामिल किये गए हैं.
-स्वीडन, हांगकांग और मक्सिको भी अपनी अपनी करेंसी को ज्यादा सेफ बना चुके हैं.
-नेपाल ने भी 10 रूपये के नोट में पॉलीमर feature को शामिल किया है
-भारत
सरकार भी पॉलीमर करेंसी छपने की प्लानिंग कर रही है भारत आज भी 2G (second
generation) तकनिकी का इस्तेमाल कर रहा है जबकि कई देश 4G करेंसी का
इस्तेमाल कर रहे है.
No comments:
Post a Comment