भारत को गरीब कहने से रातों रात Sanapchat App Uninstall हो गया
विदेशी
ताकतें हो या विदेशी मीडिया हो भारत की छवि ख़राब करने की कोशिश करती रहती
हैं ऐसा एक काम Snapchat के CEO ने किया है. उसके बयान से भारत को काफी
दर्द हुआ 2015 में Sanpchat CEO और वर्कर्स के साथ मीटिंग हुई इस मीटिंग
में कंपनी के एक वर्कर ने भारत में ख़राब Performance को लेकर चिंता जाहिर
की थी, लेकिन उस CEO ने कहा था की Snapchat सिर्फ अमीर लोगो के लिए है और
भारत और स्पेन जैसे गरीब और भुखमरी वाले देशों में बिज़नेस बढ़ाने नहीं करना.
इस
घटना के 3 माह बाद इस वर्कर को नौकरी से निकल दिया और जब ये विवाद
कैलिफोर्निया एक अदालत तक गया, वहाँ से जैसे ही ये विवाद दुनिया के सामने
आया तो भारतीय यूजर्स ने Sanpchat Chat App को Uninstall करना शुरू कर दिया
और सोशल मीडिया पर इसके खिलाफ बयान आने लगे और इसको ख़राब Rating देने का
भी अभियान चला दिया.
कुल
मिलकर भारतीय लोगो में भरी गुस्सा था और भारत की छवि ख़राब करने के बयान से
आक्रोशित थे, भारत से ऐसी प्रतिक्रियाओं को सुनने के बाद CEO ने ऐसी बातों
को नकार दिया और भारत की Media पर गलत तरीके से खबर दिखाने का
आरोप भी लगाया.
इससे
Snapchat कंपनी के शेयर 1.5 % गिर गए और मुनाफे में काफी कमी आई Snapchat
कंपनी की ज्यादातर कमी मोबाइल विज्ञापनों के जरिये होती है सन 2017 के अंत
में Sanpchat की कमाई 6700 करोड़ के करीब थी, मोबाइल में विज्ञापन दिखाने
में भारत दुनिया के तीसरे नंबर पर है अमेरिका पहले नंबर पर और चाइना दुसर
नंबर पर है.
No comments:
Post a Comment