Monday 5 March 2018

पंद्रह भारतीय भाषाओं में बना सकेंगे ई-मेल आईडी


Microsoft के outlook तथा अन्य सेवाओं पर अब 15 भारतीय भाषाओं में ई-मेल एड्रेस बनाये जा सकेंगे।

Software निर्माता कंपनी Microsoft India ने आज बताया की उसने अंतर्राष्ट्रीय मातृभाषा दिवस के मौके पर भारतीय ग्राहकों को यह तोहफा दिया है। कंपनी के ई-मेल ऐप तथा सेवाओं जैसे ऑफिस 365, आउटलुक 2016, आउटलुकडॉटकॉम, एक्सचेंज ऑनलाइन एवं एक्सचेंज ऑनलाइन प्रोटेक्शन (ईओपी) के लिए उपलब्ध होगी।

Microsoft ने बताया कि उपभोक्ता पहली बार अपने PC पर आउटलुक खातों के लिए स्थानीय भाषा के ई-मेल address का इस्तेमाल कर सकेंगे। Outlook App के लिए android एवं आईओएस ऑपरेटिंग सिस्टम पर इन सभी भाषाओं में ई-मेल एड्रेस बनाया जा सकेगा। 

ये 15 भाषाएँ हिंदी, बोडो, डोगरी, कोंकणी, मैथिली, मराठी, नेपाली, सिंधी, बंगला, गुजराती, मणिपुरी, पंजाबी, तमिल, तेलुगू और उर्दू हैं।

No comments:

Post a Comment