Monday 5 March 2018

हड्डियों पर बुरा Side Effect करती है Piankiller

लोग दर्द से छुटकारा पाने के लिए बिना सोचे समझे painkiller दवाओं का सेवन कर लेते हैं जिससे उस समय के लिए तो दर्द छूमंतर हो जाता है लेकिन इन पेनकिलर दवाओं से शरीर को बहुत नुकसान पहुंचता है। ऐसे में पेनकिलर दवाएं खाने से पहले इनसे होने वाले नुकसान के बारे में भी जरूर जान लें।

• ये painkiller दवाएं कुछ देर के लिए तो दर्द से राहत दिला देती हैं लेकिन इससे high blood pressure जैसी समस्या हो जाती है।

• कुछ लोग छोटी-सी problem पर ही painkiller  दवाओं का सेवन कर लेते हैं। ऐसे में वे इन दावईयों के आदि हो जाते हैं। अधिक मात्रा में पेनकिलर दवाईयां खाने से kidney पर बहुत बुरा असर पड़ता है और इससे किडनी फेल भी हो सकती है।

• अलग-अलग कंपनी की painkiller खाने से एसिडिटी, उल्टी, डायरिया और पेट दर्द जैसी कई समस्याएं हो जाती हैं। 

• पेनकिलर दवाईयों का सबसे अधिक प्रभाव दिमाग पर पड़ता है। इनमें एक तरह कानशीला पदार्थ पाया जाता है जो दिमाग पर बुरा असर डालता है।

• अक्सर जोड़ों में दर्द होने की वजह से लोग पेनकिलर दवाएं खाते हैं लेकिन लंबे समय तक इनका इस्तेमाल करने से हड्डियों पर बुरा साइड इफैक्ट पड़ता है और हड्डियां कमजोर हो जाती हैं। इसके अलावा painkiller दवाएं रीढ़ की हड्डी पर भी बुरा असर डालती हैं।

No comments:

Post a Comment