
या फिर कोई ऐसा अफवाह फैलाने वाला मैसेज सबसे अधिक trend करता है। इसलिए अब 25 बार से अधिक उस मैसेज को forward किया गया तो पता लग जाएगा कि वह spam मैसेज है। इसके लिए whatsapp जल्द ही अपने 'forward message' फीचर को अपडेट करने वाली है।
इस अपडेट के बाद users एक ही मैसेज को कई अलग-अलग group में भेजेगा, तो आपको पता चल जाएगा कि यह spam मैसेज है। आने वाले समय में किसी message को 25 से अधिक लोगों को भेजने पर whatsapp उस मैसेज को spam कर देगा। इसके अलावा अगर कोई users एक ही मैसेज को बार -बार फॉरवर्ड कर रहा है, तो आपको उस chat के ऊपर icon पर दिख जाएगा।
No comments:
Post a Comment